Important Questions for Class 6th लंका में हनुमान बाल राम कथा Hindi
जामवंत हनुमान को उनकी शक्ति को याद दिलाने में सफल हो गए|
2. हनुमान को किस बात की चिंता थी ?
हनुमान को चिंता थी कि वह सीता को कैसे ढूँढ़ेंगे और कैसे पहचानेगें?
3. हनुमान जब वृक्ष पर बैठे थे तो उन्होंने क्या देखा?
हनुमान जब वृक्ष पर बैठे थे तो उन्होंने देखा कि नीचे राक्षसियों का एक झुंड हैं| उस झुंड के बीच में एक स्त्री थी जिनका चेहरा मुरझाया हुआ उदास, दयनीय, दुर्बल और शोकग्रस्त है|
4. राक्षसियों के जाते ही हनुमान क्या करने लगे?
राक्षसियों के जाते ही हनुमान ने पेड़ पर बैठे-बैठे राम कथा प्रारंभ कर दी थी और राम का गुण-गान करने लगे|
5. सीता क्यों चौक गईं?
लंका में राम-चर्चा सुनकर सीता चौक गईं|
6. सीता के पूछने पर हनुमान ने अपना परिचय किस प्रकार दिया था ?
सीता के पूछने पर हनुमान ने कहा कि वे श्रीराम के दास हैं और किष्किंधा के वानरराज सुग्रीव का अनुचर| उन्होंने मुझे यहाँ आपका समाचार लेने भेजा है।
7. हनुमान को लेकर सीता के मन में शंका थी वो कैसे दूर हुई?
हनुमान ने जब राम की भेजी अँगूठी उन्हें दी और पर्वत पर फेंके आभूषणों के बारे में बताया तब सीता के मन जो शंका थी वह दूर हुई|
8. हनुमान ने लंका से जाने से पहले क्या किया?
हनुमान ने जाने से पहले रावण के उपवन को तहस-नहस कर दिया, अशोक वाटिका उजाड़ को भी उजाड़ दिया और विरोध करने वाले राक्षसों को मार डाला था|
9. हनुमान से लड़ते हुए कौन मारा गया?
हनुमान से लड़ते हुए रावण का पुत्र अक्षकुमार मारा गया|
10. रावण के सेनापति ने जब हनुमान से पूछा कौन हो तुम तब उन्होंने क्या जवाब दिया?
हनुमान ने बताया कि वे श्रीराम का दास हैं। उनका नाम हनुमान है। वे श्रीराम की पत्नी सीता की खोज में आए हैं|
12. क्रोध में रावण जब हनुमान को मार डालना चाहते थे तब विभीषण ने क्या कहा?
विभीषण ने रावण से कहा आप नीतिवान हैं| नीति के अनुसार दूत का वध नहीं कर सकते इसलिए आप उसे कोई दूसरा दंड दें|
13. रावण ने हनुमान के साथ क्या किया?
रावण ने हनुमान के पूँछ में आग लगा कर उन्हें पूरे नगर में घुमाया|
14. पूँछ में आग लगने पर हनुमान ने क्या किया था ?
पूँछ में आग लगने पर हनुमान ने सभी भवनों में आग लगा दिया| हाहाकार मच गया, लंका धू धू कर जलने लगी|
15. किष्किंधा पहुँचकर हनुमान ने राम को क्या दिया था ?
किष्किंधा पहुँचकर हनुमान ने राम को सीता द्वारा दिया आभूषण दिया| आभूषण देखते ही राम की आँखों में आँसू आ गए|
16. सुग्रीव ने किसके साथ बैठ कर युद्ध की योजना बनाई?
सुग्रीव ने लक्ष्मण के साथ बैठकर युद्ध की योजना बनाई|
17. युद्ध में किसे-किसे आगे रखने का निर्णय लिया गया?
युद्ध में हनुमान, अंगद, जामवंत, नल और नील को आगे रखने का निर्णय लिया गया था|
18. किसे पार करना सब के लिए चुनौती थी ?
समुद्र पार करना सब के लिए चुनौती थी|