Important Questions for Class 6th सोने का हिरण बाल राम कथा Hindi
राम ने हिरण को जीवित पकड़ने का विचार इसलिए त्याग दिया क्योंकि जब भी राम उसे पकड़ने का प्रयास करते, वह भागकर और दूर चला जाता।
2. बाण लगते ही हिरण का क्या हाल हुआ?
बाण लगते ही हिरण धरती पर गिर पड़ा| धरती पर गिरते ही मारीच अपने असली रूप में आ गया|
3.मारीच ने रूप के साथ और क्या बदला?
मारीच ने रूप के साथ अपनी आवाज़ भी बदल ली थी| उसने अपनी आवाज़ राम जैसी बना ली थी |
4. रावण वृक्ष के पीछे खड़ा हो कर क्यों प्रसन्न हो रहा?
रावण इसलिए प्रसन्न हो रहा था क्योंकि उसकी चल सफल हो गई थी| मारीच ने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई थी, अब तक सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा उसने सोचा था |
5. रावण को अकंपन की कौन सी बात याद आई?
रावण को अकंपन की सीता को हरण करने की बात याद आई जिससे राम के प्राण निकल जाएँगे |
6. राम को जब हिरण का षड्यंत्र समझ में आया तब उन्होंने किया?
राम को जब हिरण का षड्यंत्र समझ में तब जल्दी से कुटिया के तरफ़ भागने लगे क्योंकि वह हिरण का अगला चाल को विफल करना चाहते थे|
7. सीता ने आवाज़ सुनकर लक्ष्मण से क्या कहा?
सीता ने लक्ष्मण से कहा कि तुम जल्दी जाओ। जिस दिशा से आवाज़ आई है, तुम उस ओर जाओ । तुम्हारे भाई किसी कठिन संकट में फँस गए हैं। उन्होंने सहायता के लिए पुकारा है। उनकी ऐसी कातर आवाज़ मैंने कभी नहीं सुनी।
8. जब लक्ष्मण से सीता के आँसू देखे नहीं गए तब उन्होंने क्या किया?
लक्ष्मण ने सीता को प्रणाम किया और राम की खोज में निकल पड़े|
9. सीता ने जब रावण का साधु समझकर स्वागत किया तब रावण ने सीता से क्या कहा?
रावण ने सीता से कहा मैं रक्षासों का राजा लंकाधिपति हूँ| मेरा नाम लेने से लोग थरथरा उठते हैं| लेकिन तुम सुंदरी हो। सबसे अलग हो। तुम्हारे लिए मैं स्वयं चलकर आया हूँ। मेरे साथ चलो।
10. सीता रास्ते में क्या कर रही थीं ?
सीता रास्ते में आने वाले पशुओं , पक्षियों , पर्वतों , नदियों से कहती जा रही थीं कि कोई उनके राम को बता दे की रावण ने उनका हरण कर लिया है |
11. गिद्ध राज जटायु ने सीता का विलाप सुनकर क्या किया?
गिद्ध राज जटायु ने ऊँची उड़ान भरी और रावण के रथ पर हमला कर दिया| वृद्ध गिद्धराज ने रथ क्षत-विक्षत कर दिया और रावण को भी घायल कर दिया|
12. रावण ने क्रोध में आकर जटायु के साथ क्या किया?
रावण ने क्रोध में आकर जटायु के पंख काट दिए| जटायु अब उड़ नहीं सकता था| वह सीधे धरती पर आ गिरा था|
13. जब सीता को अपनी सहायता कि कोई संभवतः नहीं लगी तब वह क्या करने लगी थीं ?
जब सीता को अपनी सहायता कि कोई संभवतः नहीं लगी तब उन्होंने अपने आभूषण उतारकर फेंकना प्रारंभ कर दिया|
14. रावण ने सीता को कहाँ रखा?
रावण ने सीता को अशोक वाटिका में बंदी बनाकर रखा|
15. राम की प्रशंसा सुनकर जब रावण चिंतित हो गया तब उसने क्या किया?
राम की इतनी प्रशंसा सुनकर रावण कुछ चिंतित हो गया। उसने सोचा, खर-दूषण को मारने वाला अवश्य शक्तिशाली होगा। उसने तत्काल में अपने आठ सबसे बलिष्ठ राक्षसों को बुलाया कहा कि तुम लोग पंचवटी जाओ। उनका एक-एक समाचार मुझे मिलना चाहिए। दोनों पर निगरानी रखो। मौका मिलते ही उन्हें मार डालो।
16. सोने के हिरण ने सीता को कहाँ पहुँचा दिया?
सोने के हिरण ने सीता को सोने की लंका में पहुँचा दिया|
सोने का हिरण Notes