NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 2 बहुपद प्रश्नावली 2.3
इसमें आप Class 10 Maths Chapter 2 बहुपद प्रश्नावली 2.3 के NCERT Solutions प्राप्त कर सकेंगें जो आपके गृहकार्य को पूरा करने में मदद करेगा और साथ ही कई doubts को भी solve करेगा| पाठ के विभिन्न अवधारणाओं को समझने में यह काफी मददगार साबित होगा| ये समाधान सीबीएसई 2020 -21 के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किए गए हैं।
प्रश्नावली 2.3 में कुल पांच प्रश्न दिए गए हैं जिसमें सत्यापित करना है कि निम्न त्रिघात बहुपदों के साथ दी गई संख्याएँ उसकी शून्यक हैं। प्रत्येक स्थिति में शून्यकों और गुणांकों के बीच के संबंध को भी सत्यापित करना है| एक त्रिघात बहुपद ज्ञात करना है , जिसके शून्यकों का योग, दो शून्यकों को एकसाथ लेकर उनके गुणनफलों का योग तथा तीनों शून्यकों के गुणनफल क्रमशः 2, -7, -11 हों।