CBSE Class 10 Hindi A Syllabus 2020-21| Check Latest Exam Pattern

CBSE has released revised syllabus of Hindi A 2020-21 which contain all important topics which you need to study to pass examinations with good marks. Here, you will find Class 10 syllabus for the new academic session 2020-21. There are various changes introduced in the syllabus due to outbreak of COVID-19.

CBSE Class 10 Hindi A Syllabus 2020-21

There will be two sections in the question paper, Section A and Section B. Section A will have only MCQ type questions. There will be a total of 53 questions in Section A, out of which only 40 questions will have to be answered. Descriptive questions will be asked in Section B. Reasonable internal options will be given in the questions.

(क) खंड अ - बहुविकल्पी प्रश्न
(ख) खंड ब - वर्णनात्मक प्रश्न

खंड अ - बहुविकल्पी प्रश्न

1. अपठित गद्यांश - (100 से 150 शब्दों के) (1×5=5) विकल्प सहित - 5 अंक
2. अपठित काव्यांश - (100 से 150 शब्दों के) (1×5=5) विकल्प सहित - 5 अंक

व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषय-वस्तु का बोध, भाषिक बिंदु संरचना आदि पर बहुविकल्पी प्रश्न | (1×16) कुल 20 प्रश्न पूछे जाएँगे जिसमें से केवल 16 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे |

1. रचना के आधार पर वाक्य भेद - 4 अंक
2. वाच्य - 4 अंक
3. पद परिचय - 4 अंक
4. रस - 4 अंक

(अ) गद्य खंड
1. गद्य पाठों के आधार पर बोध बहुविकल्पी प्रश्न - (1×5)
2. पाठ्यपुस्तक क्षितिज के गद्य पाठों के आधार पर उच्च चिंतन व मनन क्षमताओं करने हेतु बहुविकल्पी प्रश्न - (1×2)

(ब) काव्य खंड
1. पाठ्यपुस्तक क्षितिज के काव्य पाठों की सोच को परख करने के लिए काव्यांश के आधार पर बहुविकल्पी प्रश्न - (1×5)
2.पाठ्यपुस्तक क्षितिज के कविताओं के आधार पर बोध बहुविकल्पी प्रश्न - (1×2)

खंड ब - वर्णनात्मक प्रश्न

पाठ्यपुस्तक क्षितिज भाग - 2 व पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग - 2

(अ) गद्य खंड
क्षितिज से निर्धारित पाठों में से विषय-वस्तु का ज्ञान बोध, अभिव्यक्ति आदि पर चार प्रश्न पूछे जाएँगे । (2×4)

(ब) काव्य खंड
क्षितिज से निर्धारित कविताओं के आधार पर विद्यार्थियों का | काव्यबोध परखने हेतु तीन प्रश्न पूछे जाएँगे। (2×3) |

पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग-2 कृतिका के निर्धारित पाठों पर आधारित दो प्रश्न पूछे जाएँगे। (3×2)
(विकल्प सहित)

लेखन

तीन विषयों में से किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लेखन । (5×1)

अभिव्यक्ति की क्षमता पर केन्द्रित औपचारिक अथवा अनौपचारिक विषयों में से किसी एक विषय पर पत्र । (5×1)

विषय से संबंधित 25-50 शब्दों के अंतर्गत विज्ञापन लेखन | (5×1) (विकल्प सहित)

संदेश लेखन (शुभकामना, पर्व-त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर दिए जाने वाले संदेश) (30-40 शब्दों में) (5×1) (विकल्प सहित)

The chapters which have been removed from CBSE Class 10 Hindi A Syllabus 2020-21

क्षितिज भाग-2 -

काव्य खंड
• जयशंकर प्रसाद - आत्मकथ्य
• नागार्जुन - यह दन्तुरित मुसकान, फसल
• गिरिजाकुमार माथुर - छाया मत छूना
• मंगलेश डबराल - संगतकार

गद्य खंड
• मन्नू भंडारी - एक कहानी यह भी
• महावीरप्रसाद द्विवेदी -स्त्री-शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन
• यतीन्द्र मिश्र - नौबतखाने में इबादत
• भदंत आनंद कौसल्यायन -संस्कृति

कृतिका भाग-2

• एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा!
• मैं क्यों लिखता है?

निर्धारित पुस्तकें:
• क्षितिज भाग - 2
• कृतिका भाग - 2

Download Class 10 Hindi Course A Syllabus 2020-21

Previous Post Next Post