CBSE Class 11 Hindi Elective Syllabus 2020-21| Check Latest Exam Pattern

CBSE has released revised Class 11 Hindi Elective Syllabus 2020-21. Due to coronavirus pandemic, this academic session the board has decided to reduce the syllabus by removing various chapters from the textbooks.

CBSE Class 11 Hindi Elective Syllabus 2020-21

There are total three sections of the question paper.

Section-Total Weightage
अपठित अंश18 अंक
कार्यालयी हिंदी और रचनात्मक लेखन22 अंक
पाठ्यपुस्तकें40 अंक
-कुल
80 अंक
खंड क - अपठित अंश

• अपठित गद्यांश - बोध (गद्यांश पर आधारित बोध, प्रयोग, रचनांतरण, शीर्षक आदि पर 10 बहुविकल्पी/अति लघूत्तरात्मक प्रश्न (1 अंक × 10 प्रश्न)

• अपठित काव्यांश पर आधारित बोध (काव्यांश पर आधारित बोध, प्रयोग, रचनांतरण, शीर्षक आदि पर 8 बहुविकल्पी/अति लघूत्तरात्मक प्रश्न (1 अंक × 8 प्रश्न)

खंड ख - कार्यालयी हिंदी और रचनात्मक लेखन ('अभिव्यक्ति और माध्यम' पुस्तक के आधार पर)

• दी गई स्थिति/ घटना के आधार पर दृश्य लेखन (विकल्प सहित) (दीर्घउत्तरीय) (4 अंक -1 प्रश्न)

• औपचारिक - पत्र/ स्ववृत लेखन/ रोजगार संबंधी आवेदन पत्र (विकल्प सहित) (दीर्घउत्तरीय) (4 अंक -1 प्रश्न)

• व्यावहारिक लेखन (प्रतिवेदन, प्रेस-विज्ञप्ति, परिपत्र, कार्यसूची, कार्यवृत से संबंधित विकल्प सहित) दो लघउत्तरीय प्रश्न) (3 अंक × 1 प्रश्न) + (2 अंक × 1 प्रश्न)

• शब्दकोश परिचय से संबंधित (बहुविकल्पी प्रश्न) (1 अंक × 5 प्रश्न)

• जनसंचार माध्यम और पत्रकारिता के विविध आयामों पर (लघुउत्तरीय प्रश्न) (2 अंक × 2 प्रश्न)

खंड ग - पाठ्यपुस्तकें

अंतरा भाग-1

काव्य भाग

• एक काव्यांश की सप्रसंग व्याख्या (विकल्प सहित) (दीर्घउत्तरीय प्रश्न) (4 अंक × 1 प्रश्न)

• कविताओं की विषयवस्तु पर आधारित (लघुउत्तरीय प्रश्न) (विकल्प सहित) (3 अंक × 1 प्रश्न) + (2 अंक × 1 प्रश्न)

• कविताओं के काव्य सौंदर्य पर आधारित (लघुउत्तरीय प्रश्न) (विकल्प सहित) (3 प्रश्न × 2 प्रश्न)

गद्य भाग

• एक गद्यांश की सप्रसंग व्याख्या (दीर्घउत्तरीय प्रश्न) (4 अंक -1 प्रश्न)

• पाठों की विषयवस्तु पर आधारित (लघुउत्तरीय प्रश्न) (3 अंक × 1 प्रश्न) + (2 अंक × 2 प्रश्न)

• किसी एक लेखक/कवि का साहित्यिक परिचय (विकल्प सहित) (दीर्घउत्तरीय प्रश्न) (4 अंक × 1 प्रश्न)

अंतराल भाग-1

• पाठों की विषयवस्तु पर आधारित (लघुउत्तरीय प्रश्न) (विकल्प सहित) (3 अंक × 2 प्रश्न) + (2 अंक × 2 प्रश्न)

(घ) (क) श्रवण तथा वाचन - 10 अंक
(ख) परियोजना - 10 अंक

प्रस्तावित पुस्तकें:

• अंतरा, भाग-1, एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित नवीनतम संस्करण
• अंतराल, भाग-1, एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित नवीनतम संस्करण
• 'अभिव्यक्ति और माध्यम', एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित नवीनतम संस्करण

नोट : निम्नलिखित पाठ हटा दिये गये हैं।

गद्य खंड

• गजानन माधव मुक्तिबोध - नए की जन्म कुंडली (एक)
• पांडये बेचन शर्मा 'उग्र' - उसकी माँ
• भारतेन्दु हरिश्चन्द्र - भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है?

काव्य खंड

• देव - हँसी की चोट, सपना, दरबार
• सुमित्रानंदन पंत - संध्या के बाद
• नरेन्द्र शर्मा - नींद उचट जाती है
• श्रीकांत वर्मा - हस्तक्षेप

Download Class 11 Hindi Elective Syllabus 2020-21

Previous Post Next Post