MCQ Questions for Class 8 Hindi: Ch 3 बस की यात्रा Vasant
1. डाॅक्टर मित्र के कथन में कौन-सा भाव छिपा था?
(क) आदर का
(ख) सहानुभूति का
(ग) दयालुता का
(घ) व्यंग्य का
► (घ) व्यंग्य का
2. लेखक और उसके मित्र दुविधा में क्यों थे?
(क) बस की दयनीय दशा देखकर
(ख) सड़क की दयनीय दशा देखकर
(ग) ड्राइवर की बातें सुनकर
(घ) बस की सुंदरता देख
► (क) बस की दयनीय दशा देखकर
3. लेखक को इंजन के भीतर बैठने का अनुभव क्यों हो रहा था?
(क) सर्दी के कारण
(ख) शोर एवं कंपन के कारण
(ग) ड्राइवर की निकटता के कारण
(घ) मित्रों के साथ गपशप के कारण
► (ख) शोर एवं कंपन के कारण
4. बस को किससे अधिक विश्वसनीय बताया जा रहा था?
(क) वृद्ध महिला से
(ख) नई सुंदर बसों से
(ग) अन्य पुरानी बसों से
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) नई सुंदर बसों से
5. कंपनी के हिस्सेदार पर लेखक की श्रद्धा क्यों जाग उठी?
(क) बस की दशा न सुध्रवाने के कारण
(ख) बस की परेशानियों में साथ देने के कारण
(ग) लेखक के साथ यात्रा करने के कारण
(घ) प्राणोें का मोह त्यागकर ऐसी बस में यात्रा करने के कारण
► (घ) प्राणोें का मोह त्यागकर ऐसी बस में यात्रा करने के कारण
6. लेखक और उनके मित्र चार बजे की बस क्यों पकड़ना चाहते थे?
(क) सतना की ट्रेन पकड़ने के लिए
(ख) जबलपुर की ट्रेन पकड़ने के लिए
(ग) पन्ना की ट्रेन पकड़ने के लिए
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) जबलपुर की ट्रेन पकड़ने के लिए
7. लोगों ने शाम की बस से यात्रा न करने की सलाह क्यों दी?
(क) इससे लुटने का भय रहता है
(ख) इस पर बहुत भीड़ होती है
(ग) शाम को यात्राी कम हो जाते हैं
(घ) बस कहाँ खराब हो जाए, वुफछ पता नहीं
► (घ) बस कहाँ खराब हो जाए, वुफछ पता नहीं
8. पुलिया पर बस क्यों रुक गई?
(क) अधिक भार (वजन) होने के कारण
(ख) पुलिया उँची होने के कारण
(ग) टायर फट जाने के कारण
(घ) इंजन खराब हो जाने के कारण
► (ग) टायर फट जाने के कारण
9. बस की तुलना किससे की गई है?
(क) देवी से
(ख) युवा महिला से
(ग) देवता से
(घ) वृद्ध् महिला से
► (घ) वृद्ध् महिला से
10. ‘बस सदियों के अनुभव के निशान लिए हुए थी’ का क्या आशय है?
(क) बस दूर-दूर की यात्रा कर चुकी थी
(ख) बस का कंडक्टर बहुत अनुभवी था
(ग) बस का ड्राइवर बहुत अनुभवी था
(घ) बस बहुत पुरानी तथा टूटी-फूटी थी
► (क) बस दूर-दूर की यात्रा कर चुकी थी
11. बस को देखकर लेखक के मन में श्रद्धा क्यों उमड़ पड़ी?
(क) बस की सुंदरता के कारण
(ख) बस अत्यंत पुरानी होने के कारण
(ग) बस की नवीनता के कारण
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) बस अत्यंत पुरानी होने के कारण
12. लेखक पेड़ों को अपना दुश्मन क्यों समझ रहा था?
(क) हरे-भरे न होने के कारण
(ख) रास्ते में अवरोध् बनने के कारण
(ग) छायादार न होने के कारण
(घ) पेड़ों से बस टकराने के भय के कारण
► (घ) पेड़ों से बस टकराने के भय के कारण
13. बस की रफ्तार के बारे में लेखक ने क्या बताया है?
(क) बढ़ रही थी
(ख) कम होती जा रही थी
(ग) ज्यों-की-त्यों थी
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) कम होती जा रही थी
14. लेखक और उसके साथियों को कहाँ जाना था?
(क) जबलपुर
(ख) सतना
(ग) पटना
(घ) पन्ना
► (ख) सतना
15. ‘इंजन सचमुच स्टार्ट हो गया’-ऐसा क्यों कहा गया है?
(क) बस की सुन्दर स्थिति के कारण
(ख) ड्राइवर की दशा के कारण
(ग) बस की दशा और पहली बार में ही स्टार्ट होने के कारण
(घ) बस देखकर लगता नहीं था कि यह स्टार्ट होगी
► (घ) बस देखकर लगता नहीं था कि यह स्टार्ट होगी
16. किसके साहस और बलिदान की भावना का दुरुपयोग हो रहा था?
(क) कंपनी के हिस्सेदार की
(ख) बस ड्राइवर की
(ग) कंडक्टर की
(घ) यात्रियों की
► (क) कंपनी के हिस्सेदार की