MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 5 आधुनिक विश्व में चरवाहे
Here you will get Chapter 5 आधुनिक विश्व में चरवाहे Class 9 History MCQ Questions with answers that will help you in knowing the various topics inside the chapter and scoring good marks in the exams. MCQ Questions for Class 9 will help you in improving the learning behaviour of the students.
1. मासाई समाज में सामाजिक परिवर्तन इनमें से कौन थे?
(a) वरिष्ठ जनों और योद्धाओं के बीच उम्र के आधार पर परम्परागत फ़र्क पूरी तरह खत्म भले ना हुआ हो पर बुरी तरह अस्त व्यस्त जरूर हो गया
(b) अमीर और गरीब देहाती लोगों के बीच एक नया भेदभाव पैदा हुआ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
2. गद्दी रहते हैं-
(a) जम्मू और कश्मीर में
(ख) महाराष्ट्र में
(ग) हिमाचल प्रदेश में
(घ) कर्नाटक में
► (ग) हिमाचल प्रदेश में
3. हिमालय के अधिकांश चरवाहा समुदायों में निम्न में से कौन-सी समानता पाई जाती है ?
(क) ये लोग मूल रूप से घुमंतू होते हैं।
(ख) ये लोग चक्रीय रूप से स्थान बदलते रहते हैं।
(ग) ये लोग चरवाहे समुदाय के लोग हैं।
(घ) उपर्युक्त सभी।
► (घ) उपर्युक्त सभी।
4. देश के विभिन्न हिस्सों में 'बंजर भूमि नियम' कब से लागू किए गए थे?
(a) 17 वीं शताब्दी
(b) 18 वीं शताब्दी की शुरुआत में
(c) 19 वीं सदी के मध्य में
(d) 19 वीं सदी के अंत में
► (c) 19 वीं सदी के मध्य में
5. चरवाहों को किसके लिए कर देना पड़ता था?
(a) चरने वाले प्रत्येक जानवर पर
(b) वे जिन घरों में रह रहे थे
(c) उनके पास जानवरों की संख्या पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (b) वे जिन घरों में रह रहे थे
6. गुज्जर बक्करवाल रहते हैं-
(क) जम्मू और कश्मीर में
(ख) अरुणाचल प्रदेश में
(ग) गुजरात में
(घ) हिमाचल प्रदेश में
► (ख) अरुणाचल प्रदेश में
7. गुलर चरवाहे कहाँ रहते हैं?
(a) गढ़वाल इलाके में
(b) शिवालिक इलाके में
(c) कुमायूँ इलाके में
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
8. निम्न में से कौन हिमालय का चरवाहा समुदाय नहीं है?
(क) भोटिया
(ख) शेरपा
(ग) किन्नौरी
(घ) राइका
► (घ) राइका
9. धंगर कहाँ रहते हैं ?
(क) हिमाचल प्रदेश
(ख) राजस्थान
(ग) महाराष्ट्र
(घ) गुजरात
► (ग) महाराष्ट्र
10. निम्न में से कौन आंध पदेश के घमंत चरवाहे नहीं हैं ?
(क) बंजारे
(ख) गोल्ला
(ग) कुरुबा
(घ) कुरुमा
► (क) बंजारे
11. किन किसानों ने धंगरों का स्वागत किया?
(क) गुजराती किसान
(ख) गोल्ला
(ग) कोंकणी किसान
(घ) कुरुबा
► (ग) कोंकणी किसान
12. राइका कहाँ रहते हैं?
(a) मध्य प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) बिहार में
(d) राजस्थान में
► (d) राजस्थान में
13. निम्न में से किस राज्य में बंजारे नहीं पाए जाते हैं?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) उड़ीसा में
(c) राजस्थान में
(d) पंजाब में
► (ख) उड़ीसा में
14. राइका लोग कौन-से मवेशी नहीं पालते हैं?
(a) ऊँट
(b) बकरी
(c) भेड़
(d) मुर्गी
► (d) मुर्गी
15. निम्न में से कौन-सी बात चरवाहों के जीवन पर नाटकीय प्रभाव नहीं डालती है ?
(a) विकासशील रोपण खेती
(b) चरागाहों का खेतों में रूपांतरण
(c) वन कानून का अधिनियम
(d) नये कर लगाकर आमदनी बढ़ोत्तरी की आवश्यकता
► (a) विकासशील रोपण खेती
16. औपनिवेशिक सरकार ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए निम्न में से किस वस्तु पर कर नहीं लगाय था?
(a) भूमि पर
(b) नहर के पानी पर
(c) गन्ने पर
(d) नमक पर
► (c) गन्ने पर
17. 'गुज्जरों' के मंडप संबद्ध हैं-
(a) विवाहोत्सव से
(b) घी बनाने से
(c) सामूहिक प्रवास के स्थान
(d) स्थानीय मंदिर का नाम
► (b) घी बनाने से
18. अपराधी जनजाति अधिनियम कब पारित किया गया था?
(a) 1861
(b) 1871
(c) 1881
(d) 1891
► (b) 1871
19. 'काफिला' क्या है?
(a) चरवाहों का मौसमी भ्रमण।
(b) घरों का समूह।
(c) एक कबीलाई न्यायिक प्रणाली।
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (a) चरवाहों का मौसमी भ्रमण।
20. मासाई के किन चरागाहों को शिकारगाह बना दिया गया था?
(a) मासाई मारा नेशनल पार्क
(b) साम्बूरू पार्क
(c) सेरेनगेटी पार्क
(d) इनमें से सभी
► (c) सेरेनगेटी पार्क