MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 2 यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति
Chapter 2 यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति Class 9 History MCQ Questions with answers is available on this page which will be useful in improving the marks and understanding the latest exam pattern. MCQ Questions for Class 9 will also help you in knowing what questions could be asked in the exams.
1. उन्नीसवीं सदी के पूर्वार्द्ध के यूरोप में औद्योगीकरण के कारण समाज के सामने निम्नलिखित में से कौन-सा बड़ा मुद्दा नहीं था ?
(a) काम के ज्यादा घंटे और कम वेतन।
(b) बेरोजगारी।
(c) प्राथमिक शिक्षा।
(d) आवास और जल निकासी।
► (c) प्राथमिक शिक्षा।
2. उन्नीसवीं सदी के पूर्वार्द्ध के यूरोप के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक परिवर्तन सत्य नहीं है ?
(a) नये शहरों की बढ़ोत्तरी।
(b) नये औद्योगिक क्षेत्रों का विकास।
(c) वायुमार्गों का विस्तार।
(d) औद्योगिक क्रांति।
► (c) वायुमार्गों का विस्तार।
3. क्रांतियों के पीछे राष्ट्रवादियों की क्या अवधारणा थी ?
(a) वे 'राष्ट्रों' की स्थापना करना चाहते थे।
(b) वे सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान कराना चाहते थे।
(c) (a) और (b) दोनों कथन सत्य हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (c) (a) और (b) दोनों कथन सत्य हैं।
4. अक्तूबर 1917 से पहले रूस का शासक कौन था?
(a) जार निकिता प्रथम
(b) जार निकिता द्वितीय
(c) जार निकोलस प्रथम
(d) जार निकोलस द्वितीय
► (d) जार निकोलस द्वितीय
5. कब रूस की सत्ता पर समाजवादियों ने कब्जा कर लिया ?
(a) अक्तूबर 1917 में
(b) सितंबर 1917 में
(c) फरवरी 1917 में
(d) नवंबर 1917 में
► (a) अक्तूबर 1917 में
6. रूसी आबादी के बड़े हिस्से की आजीविका के मुख्य स्रोत का नाम लिखिए।
(a) बागवानी
(b) खेती-बाड़ी
(c) मछली-पालन
(d) औद्योगिक मजदूरी
► (b) खेती-बाड़ी
7. किस समय में रूस का रेल नेटवर्क फैलाया गया और उद्योगों में विदेशी निवेश भी तेजी से बढ़ा?
(a) 1860 के दशक में
(b) 1870 के दशक में
(c) 1880 के दशक में
(d) 1890 के दशक में
► (d) 1890 के दशक में
8. रशियन सोशल डेमोक्रेटिक वर्कर्स पार्टी का गठन कब किया गया था ?
(a) सन् 1878 में
(b) सन् 1888 में
(c) सन् 1898 में
(d) सन् 1808 में
► (c) सन् 1898 में
9. 1914 से पहले तक रूस में राजनीतिक दलों का क्या दर्जा था?
(a) वे गैरकानूनी थे।
(b) वहाँ बहुदलीय प्रणाली थी।
(c) वहाँ दो दलीय प्रणाली थी।
(d) वहाँ एक दलीय प्रणाली थी।
► (क) वे गैरकानूनी थे।
10. रूस में कब प्रथम परामर्शदाता संसद या ड्यमा का गठन हुआ था ?
(a) 1905 में
(b) 1907 में
(c) 1915 में
(d) 1917 में
► (a) 1905 में
11. रूसी इतिहास में निम्न में से किस क्रांति को 'खुनी रविवार' के नाम से भी याद किया जाता है?
(a) 1917 की क्रांति को
(b) 1915 की क्रांति को
(c) 1905 की क्रांति को
(d) 1907 की क्रांति को
► (c) 1905 की क्रांति को
12. रूस में राजशाही का अंत कब हुआ?
(a) फरवरी 1907 में
(b) फरवरी 1917 में
(c) अक्तूबर 1907 में
(d) अक्तूबर 1917 में
► (b) फरवरी 1917 में
13. पेत्रोग्राद सोवियत का गठन किसने किया था?
(a) किसानों ने
(b) सिपाहियों और हड़ताली मजदूरों ने
(c) भू-स्वामियों ने
(d) फैक्ट्री मालिकों ने
► (b) सिपाहियों और हड़ताली मजदूरों ने
14. रूस में अक्तूबर 1917 की क्रांति के लिए कौन-सी तारीख तय की गई थी?
(a) 20 अक्तूबर
(b) 22 अक्तूबर
(c) 23 अक्तूबर
(d) 24 अक्तूबर
► (c) 23 अक्तूबर
15. रूस में अंतरिम सरकार में कौन-से समूह प्रभावशाली नहीं थे?
(a) सैनिक अधिकारी
(b) भू-स्वामी
(c) किसान
(d) उद्योगपति
► (c) किसान
16. लेनिन ने अपनी 'अप्रैल थीसिस' द्वारा जो माँगें रखी थीं, उनमें निम्न में से कौन-सी शामिल नहीं थी?
(a) युद्ध समाप्त किया जाए।
(b) उद्योगों को मजदूरों के हवाले किया जाए।
(c) जमीन किसानों के हवाले की जाए।
(d) बैकों का राष्ट्रीयकरण किया जाए।
► (b) उद्योगों को मजदूरों के हवाले किया जाए।
17. रूस में 1917 में सैनिक क्रांतिकारी समिति का नेता किसे बनाया गया था?
(a) ट्रॉट्स्की को
(b) लेनिन को
(c) मार्क्स को
(d) एंजेल्स को
► (a) ट्रॉट्स्की को
18. रूस में गृह युद्ध के दौरान किन शक्तियों ने रेड्स का विरोध किया था ?
(a) केवल 'ग्रीन्स' ने
(b) केवल 'व्हाइट्स' ने
(c) 'ग्रीन्स' और 'व्हाइट्स' दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) 'ग्रीन्स' और 'व्हाइट्स' दोनों ने
19. कब बोल्शेविकों ने रूसी साम्राज्य पर पुनर्नियंत्रण स्थापित किया था?
(a) जनवरी 1920
(b) फरवरी 1920
(c) दिसंबर 1920
(d) नवंबर 1920
► (a) जनवरी 1920
20. रूस में प्रथम 'पंचवर्षीय योजना' कब लागू हुई?
(a) 1925-30
(b) 1926-31
(c) 1927-32
(d) 1928-33
► (c) 1927-32