MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 1 फ़्रांसीसी क्रांति

Chapter 1 फ़्रांसीसी क्रांति Class 9 MCQ Questions History with answers is present here that will be help you in knowing the important points given in the chapter and understanding the latest exam pattern. MCQ Questions for Class 9 will useful in scoring good marks in the exams.

MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 1 फ़्रांसीसी क्रांति

1.  'बास्तील' के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) यह फ्रांस में किले की जेल थी।
(b) आमतौर पर लोग बास्तील से घृणा करते थे।
(c) यह सम्राट की निरंकुश शक्ति का प्रतीक था।
(d) उपरोक्त में से सभी।
► (d) उपरोक्त में से सभी।

2. लुई XVI किस राजवंश से संबद्ध था?
(a) बेनरिक राजवंश
(b) बेनसन राजवंश
(c) बूर्बों राजवंश
(d) बार्बिक राजवंश
► (c) बूर्बों राजवंश

3. लुई XVI फ्रांस की राजगद्दी पर कब आसीन हुआ?
(a) 1789 में
(b) 1774 में
(c) 1889 में
(d) 1874 में
► (b) 1774 में

4. निम्नलिखित में से कौन अठारहवीं सदी में फ्रांसीसी समाज के वर्ग नहीं थे ?
(a) पादरी वर्ग
(b) कुलीन वर्ग
(c) सम्राट
(d) व्यवसायी और किसान
► (c) सम्राट

5. पेरिस तथा देश के देहाती क्षेत्रों में अधिकांश लोग संघर्ष क्यों कर रहे थे ?
(a) वे लोग पुलिस अधिकारियों के अत्याचारों के विरुद्ध संघर्ष कर रहे थे।
(b) वे लोग पावरोटी की महँगी कीमतों का विरोध कर रहे थे।
(c) वे लोग बास्तोल के ढहने का विरोध कर रहे थे।
(d) वे लोग बास्तील के ध्वंसावशेष को बेचने का विरोध कर रहे थे।
► (b) वे लोग पावरोटी की महँगी कीमतों का विरोध कर रहे थे।

6. अठारहवीं सदी में फ्रांस में किसानों से कौन से कार्य नहीं करवाए जाते थे ?
(a) कुलीन वर्ग की सेवा करना।
(b) स्कूली शिक्षक के रूप में सेवा करना।
(c) कुलीन वर्ग के घरों और खेतों में काम करना।
(d) सड़कों के निर्माण में सहयोग करना।
► (b) स्कूली शिक्षक के रूप में सेवा करना।

7. फ्रांस के किन एस्टेटों को करों से छूट प्राप्त थी?
(a) प्रथम एस्टेट को (पादरी वर्ग)
(b) द्वितीय एस्टेट को (कुलीन वर्ग)
(c) प्रथम व द्वितीय एस्टेट दोनों को
(d) तृतीय एस्टेट को (व्यवसायी. कारीगर, किसान)
► (c) प्रथम व द्वितीय एस्टेट दोनों को

8. अठारहवीं सदी में फ्रांस में किसानों से निम्न में से कौन से प्रत्यक्ष कर वसूले जाते थे?
(a) टाइल
(b) टाइद
(c) टेन्थ्स
(d) टूएक्स
► (a) टाइल

9. सन् 1774 में जब लुई XVI सम्राट बना तो राजकोष खाली होने का क्या कारण था?
(a) क्योंकि फ्रांस में लंबे समय तक युद्ध चले थे।
(b) क्योंकि सरकार वर्साय के महल और राजदरबार की शानो-शौकत बनाए रखने के लिए फिजूलखची करती
थी।
(c) (a) और (b) दोनों
(d) क्योंकि बास्तील ढहने के दौरान जनता ने राजकोष लूट लिया था।
► (c) (a) और (b) दोनों

10. निम्न में से किस दार्शनिक ने जनता और उसके प्रतिनिधियों के बीच एक साथ आधारित सरकार का प्रस्ताव रखा ?
(a) रूसो
(b) जॉन लॉक
(c) मोंटेस्क्यू
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) जॉन लॉक

11. निम्न में से फ्रांस में कौन-सी राजनीतिक संस्था थी जिसमें तीनों एस्टेट अपने-अपने भेजते थे?
(a) नेशनल असेंबली
(b) एस्टेट जेनरल
(c) राजदरबार
(d) संसद
► (b) एस्टेट जेनरल

12. निम्नलिखित में से कौन सी एक विणेषता फ्रांस के 1791 के संविधान में नहीं थी?
(a) फ्रांस संवैधानिक राजतंत्र बना।
(b) इसने स्त्री और पुरुष के अधिकारों की घोषणा की।
(c) कर अदा करने वाले 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले केवल पुरुषों को ही वोट देने का अधिकार दिया गया| 
(d) बोलने की आजादी नहीं दी गई थी।
► (d) बोलने की आजादी नहीं दी गई थी।

13. फ्रांस में नेशनल असेंबली क्यों आहूत की गई थी?
(a) फ्रांस के लिए संविधान बनाने हेतु।
(b) सम्राट की शक्तियों को सीमित करने के लिए।
(c) (a) और (b) दोनों
(d) सम्राट पर राजगद्दी छोड़ने का दबाव बनाने के लिए।
► (c) (a) और (b) दोनों

14. नेशनल असेंबली ने कब करों, कर्तव्यों और बंधनों वाली सामंती व्यवस्था के उन्मूलन का आदेश पारित किया ? (a) सन् 1784 में
(b) सन् 1789 में
(c) सन् 1781 में
(d) सन् 1783 में
► (b) सन् 1789 में

15. फ्रांस का सबसे सफलतम क्रांतिकारी राजनीतिक क्लब कौन-सा था?
(a) ड्यूनिक
(b) जैकोबिन
(c) ज्यूरिख
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) जैकोबिन

16. किस आरोप में लुई XVI को मौत की सजा सुनाई गई ?
(a) राजद्रोह
(b) भ्रष्टाचार
(c) नरसंहार
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) राजद्रोह

17. कौन लोग जैकोबिन क्लब के सवस्य नहीं थे ?
(a) छोटे दुकानदार
(b) पादरी वर्ग
(c) कारीगर
(d) दिहाड़ी मजदूर
► (c) कारीगर

18.  उन देशों के नाम दीजिए जिनके विरुद्ध नेशनल असेंबली ने सन् 1792 में युद्ध की घोषणा का प्रस्ताव पारित किया था ?
(a) प्रशा
(b) ऑस्ट्रिया
(c) हंगरी
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

19. जैकोबिन का नेता कौन था?
(a) रोबेस्प्येर
(b) रूसो
(c) लॉक
(d) मोंटेस्क्यू
► (a) रोबेस्प्येर

20. फ्रांस में किसने राजतंत्र का अंत करके इसे एक गणतंत्र घोषित किया था?
(a) पादरी वर्ग ने
(b) नेशनल असेंबली ने
(c) कन्वेंशन ने
(d) सम्राट ने
► (c) कन्वेंशन ने
Previous Post Next Post