MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 3 जल संसाधन
Class 10 Geography MCQ Questions for Chapter 3 जल संसाधन with answers is available here that will help you in learning various topics in the chapter and improve marks in the exams. MCQ Questions for Class 10 are as per the latest exam pattern introduce by CBSE.
1. जल प्रदूषण के कारण निम्न में से कौन सी समस्या उत्पन्न होती है?
(a) जलाशय में तलछट का जमाना
(b) जल जनित बीमारियाँ
(c) औद्योगिक कचरे का निर्वहन
(d) जलीय जीवन के बढ़ने में
► (b) जल जनित बीमारियाँ
2. निम्नलिखित में से कौन आज भारत में उत्पादित कुल बिजली का लगभग 22 प्रतिशत है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) जल विद्युत
(c) उद्योग
(d) भूतापीय ऊर्जा
► (b) जल विद्युत
3. इनमें से कौन 11वीं शताब्दी में निर्मित प्राचीन भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झीलों में से एक है?
(a) गोविंदसागर झील
(b) हॉज खास
(c) भोपाल झील
(d) डल झील
► (c) भोपाल झील
4. इनमें से कौन सी जलीय कृतियाँ प्राचीन काल की विशेषता नहीं है?
(a) बहुउद्देशीय नदी घाटीपरियोजनाएँ
(b) पत्थर के मलबे से बने बांध
(c) जलाशय या झीलें
(d) तटबंध और नहरें
► (a) बहुउद्देशीय नदी घाटीपरियोजनाएँ
5. निम्नलिखित में से कौन सी बहुउद्देशीय परियोजना सतलुज-ब्यास नदी बेसिन में पाई जाती है?
(a) हीराकुंड परियोजना
(b) दामोदर घाटी परियोजना
(c) भाखड़ा नांगल परियोजना
(d) रिहंद परियोजना
► (c) भाखड़ा नांगल परियोजना
6. निम्नलिखित में से किस नदी पर हीराकुंड बाँध का निर्माण किया गया है?
(a) सतलुज
(b) ब्यास
(c) महानदी
(d) नर्मदा
► (c) महानदी
7. राजस्थान में छत वर्षा जल संग्रहण को कहा जाता है?
(a) गुल
(b) कुल
(c) टाँका
(d) बाओक्स
► (c) टाँका
8. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यावरणीय नुकसान बहुउद्देशीय परियोजनाओं के कारण नहीं होता है?
(a) जल जनित बीमारियाँ और कीट
(b) जल के अत्यधिक उपयोग से उत्पन्न प्रदूषण
(c) भूकंप
(d) ज्वालामुखी गतिविधि
► (d) ज्वालामुखी गतिविधि
9. इनमें से किस क्षेत्र में ’गुल’ और 'कुल’ का उपयोग कृषि के पानी के उपयोग के लिए किया जाता है?
(a) दक्षिणी पठार
(b) राजस्थान के रेगिस्तान
(c) पश्चिमी हिमालय
(d) गंगा का मैदान
► (c) पश्चिमी हिमालय
10. निम्न में से किन कारणों से 'छत वर्षा जल संग्रहण' खासकर राजस्थान में आमतौर पर की जाती है?
(a) सिंचाई के लिए पानी का भंडारण करने के लिए
(b) घर को ठंडा रखने के लिए
(c) पीने के पानी को संग्रहित करने के लिए
(d) छतों की सफाई करने के लिए
► (c) पीने के पानी को संग्रहित करने के लिए
11. निम्नलिखित में से किस राज्य में बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रचलित है?
(a) राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मेघालय
► (d) मेघालय
12. इनमें से कौन सा बाँधों का प्रतिकूल प्रभाव नहीं है?
(a) अंतरराज्यीय जल विवाद
(b) जलाशय का अत्यधिक अवसादन
(c) जनसंख्या का विस्थापन
(d) बाढ़ नियंत्रण
► (d) बाढ़ नियंत्रण
13. इनमें से किस नदी पर बहुउद्देशीय नदी परियोजना नहीं है?
(a) सतलुज-ब्यास
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) यमुना
► (d) यमुना
14. निम्नलिखित में से कौन ताजा पानी का स्रोत है?
(a) वर्षा
(b) भूतल अपवाह
(c) भूजल
(d) उपरोक्त सभी
► (c) भूजल
15. हीराकुंड बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) चेनाब
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) सतलुज
► (b) महानदी
16. इनमें से किसने बाँधों को आधुनिक भारत का मंदिर कहा?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) गाँधी जी
► (b) जवाहर लाल नेहरू
17. निम्नलिखित में से कौन सा अलवणीय जल का स्रोत है?
(a) वर्षण
(b) सतही जल
(c) भौमजल
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
18. विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग अलवणीय जल है।
(a) 2.5
(b) 3.5
(c) 4.5
(d) 5.5
► (a) 2.5
19. पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण के लिए निम्नलिखित में कौन-सी विधि अपनाई जाती है?
(a) जोहड़
(b) जल वाहिकाएँ
(c) खादीप
(d) गुल अथवा कुल
► (d) गुल अथवा कुल
20. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर स्थिति है?
(a) चेनाब
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) सतलुज
► (c) कृष्णा