MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 5 जन-संघर्ष और आंदोलन
Chapter 5 जन-संघर्ष और आंदोलन Class 10 Civics MCQ Questions with answers is great way through which one cane understand the latest exam pattern and prepare for exams accordingly. MCQ Questions for Class 10 provided here will let you know the diverse topics given inside the chapter.
1. किस वित्तीय एजेंसी / संगठन ने बोलीविया सरकार पर नगरपालिका जल आपूर्ति के नियंत्रण को छोड़ने के लिए दबाव डाला?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ बोलीविया
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) विश्व बैंक
2. आमतौर पर लोकतांत्रिक संघर्षों को हल किया जाता है
(a) जनता का लामबंद होना
(b) संसद या न्यायपालिका जैसी संस्थाएँ
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) जनता का लामबंद होना
3. राजा बीरेंद्र शाही परिवार के एक रहस्यमय नरसंहार में कब मारे गए थे?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
► (b) 2001
4. राजा ज्ञानेंद्र ने तत्कालीन प्रधानमंत्री को कब बर्खास्त किया और संसद को भंग कर दिया?
(a) फरवरी 2005 में
(b) फरवरी 2006 में
(c) मार्च 2006 में
(d) अप्रैल 2006 में
► (a) फरवरी 2005 में
5. इनमें से कौन संगठित राजनीति की एजेंसियों में से एक नहीं है?
(a) राजनीतिक दलों
(b) दबाव समूह
(c) आंदोलन समूह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. 1987 में कर्नाटक में शुरू हुआ आंदोलन कित्तिको-हक्चिको (अर्थात् तोड़ो और रोपो) पर आधारित था
(a) किसानों द्वारा अहिंसक विरोध
(b) किसानों द्वारा हिंसक विरोध
(c) कर्नाटक पल्पवुड लिमिटेड के श्रमिकों द्वारा हिंसक विरोध
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) किसानों द्वारा अहिंसक विरोध
7. अधिकांश समय लोकतंत्र किस माध्यम से विकसित होता है:
(a) सर्वसम्मति
(b) लोकप्रिय संघर्ष
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (b) लोकप्रिय संघर्ष
8. बोलीविया का जल युद्ध किसने जीता था?
(a) लोग
(b) सरकार
(c) एम.एन.सी.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) लोग
9. 2006 में बोलीविया में किस राजनीतिक दल ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया?
(a) सोशलिस्ट पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) बोलीविया की कांग्रेस पार्टी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) सोशलिस्ट पार्टी
10. गलत कथन चुनें।
(a) एक हित समूह की तरह, एक आंदोलन चुनावी प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं लेता है
(b) एक हित समूह की तरह, एक आंदोलन राजनीति को प्रभावित करने का प्रयास करता है
(c) हित समूह के विपरीत, आंदोलनों में एक ढीला संगठन होता है
(d) हित समूहों की तरह, आंदोलनों में एक ढीला संगठन होता है
► (d) हित समूहों की तरह, आंदोलनों में एक ढीला संगठन होता है
11. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग विशेष हित समूह नहीं है?
(a) ट्रेड यूनियन
(b) व्यापारिक संगठन
(c) पेशेवर समूह
(d) बोलिवियन संगठन, FEDECOR
► (d) बोलिवियन संगठन, FEDECOR
12. आमतौर पर वर्ग विशेष हित समूह बढ़ावा देना चाहते हैं:
(a) समाज के समूह के एक विशेष वर्ग के हित
(b) सामान्य रूप से समाज के हित
(c) उनके सदस्यों की भलाई और बेहतरी
(d) (a) और (c) दोनों
► (d) (a) और (c) दोनों
13. निम्नलिखित में से कौन एक आंदोलन नहीं है?
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(b) लोकतंत्र के लिए नेपाल में संघर्ष
(c) महिला आंदोलन
(d) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस
► (d) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस
14. जन सामान्य हित समूहों के बारे में इनमें से क्या सत्य नहीं है?
(a) वे कुछ जन सामान्य हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं
(b) संगठन के सदस्य उसलसखी से लाभ नहीं उठा सकते हैं जिसे संगठन पाना चाहता है
(c) वे वर्ग विशेष के हितों के बजाय सामूहिक हितों को बढ़ावा देते हैं
(d) उनका लक्ष्य अपने ही सदस्यों की मदद करना है
► (d) उनका लक्ष्य अपने ही सदस्यों की मदद करना है
15. निम्नलिखित में से कौन एक सार्वभौम प्रकृति का आंदोलन नहीं है?
(a) पर्यावरण आंदोलन
(b) महिला आंदोलन
(c) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) नर्मदा बचाओ आंदोलन
16. निम्नलिखित में से कौन एक दबाव समूह है?
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(b) शराब विरोधी आंदोलन
(c) महिला आंदोलन
(d) वर्कर्स ट्रेड यूनियन
► (d) वर्कर्स ट्रेड यूनियन
17. नेपाल में अप्रैल 2006 के आंदोलन के परिणाम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) गिरिजा प्रसाद कोईराला नए प्रधानमंत्री बने।
(b) माओवादी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आए।
(c) संसद को बहाल किया गया।
(d) नए कानूनों से राजा की शक्ति कम हो गई।
► (b) माओवादी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आए।
18. नेपाल में किस प्रकार की सरकार को वर्ष 1990 में अपनाया गया था?
(a) राजतंत्र
(b) तानाशाही
(c) औपनिवेशिक
(d) लोकतांत्रिक
► (d) लोकतांत्रिक
19. निम्नलिखित में से कौन सा दबाव समूहों के बारे में सत्य नहीं है?
(a) वे सीधे पार्टी की राजनीति में लगे हुए हैं
(b) वे राजनीतिक रुख अपनाते हैं
(c) वे विरोध प्रदर्शन आयोजित करते हैं
(d) वे जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश करते हैं
► (a) वे सीधे पार्टी की राजनीति में लगे हुए हैं
20. नेपाल ने पहली बार लोकतंत्र कब आया?
(a) 1985
(b) 1995
(c) 1990
(d) 1965
► (c) 1990