MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 5 खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
MCQ Questions for Chapter 5 खनिज तथा ऊर्जा संसाधन Class 10 Geography with answers is given on this page that will beneficial in preparing for the examinations and learning variety of topics in less time. Class 10 MCQ Questions will also help you in knowing what questions could be asked in the exams.
1. इनमें से कौन सा चट्टान एक ही खनिज से बना होता है?
(a) ग्रेनाइट
(b) बेसाल्ट
(c) चूना पत्थर
(d) बलुआ पत्थर
► (c) चूना पत्थर
2. इनमें से कौन चुंबकीय गुणों के साथ लौह अयस्क की सबसे अच्छी गुणवत्ता है?
(a) मैग्नेटाइट
(b) हेमाटाइट
(c) साइडराइट
(d) लिमोनाइट
► (a) मैग्नेटाइट
3. निम्न में से कौन सा खनिज महासागरीय जल से प्राप्त किया जाता है?
(a) ऐलुमिनियम
(b) सल्फर
(c) मैगनीशियम
(d) हीरा
► (c) मैगनीशियम
4. निम्न में से कौन सा खनिज सबसे कठोर है?
(a) लोहा
(b) सेलखाड़ी
(c) बाक्साइट
(d) हीरा
► (d) हीरा
5. मयूरभंज और क्योंझर लौह अयस्क की खाने कहाँ स्थित हैं?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा
► (d) उड़ीसा
6. भारत में पवन ऊर्जा का विशाल फार्म कहाँ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तराखण्ड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
► (a) तमिलनाडु
7. निम्न में से कौन-सा खनिज महासागरीय जल से प्राप्त किया जाता है?
(a) ऐलुमिनियम
(b) सल्फर
(c) मैग्नीशियम
(d) हीरा
► (c) मैग्नीशियम
8. प्लेसर निक्षेप किन खनिजों को कहते हैं?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) टिन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
9. निम्नलिखित में से जीवाश्म खनिज कौन-सा है?
(a) बेरियम
(b) कोयला
(c) जिरकोन
(d) यूरेनियम
► (b) कोयला
10. निम्नलिखित में से कौन सा एक ईंधन खनिज है?
(a) जल विद्युत
(b) सौर ऊर्जा
(c) थोरियम
(d) बायोगैस
► (c) थोरियम
11. मैग्नेटाइट में कितने प्रतिशत लोहांश पाया जाता है?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%
► (b) 60%
12. इनमें से कौन सा जीवाश्म ईंधन भारत में सबसे अधिक उपलब्ध है?
(a) पेट्रोलियम
(b) कोयला
(c) जलने वाली लकड़ी
(d) बायोगैस
► (b) कोयला
13. निम्नलिखित में से कौन से उद्योग प्राकृतिक गैस के प्रमुख उपयोगकर्ता हैं?
(a) कपास और जूट वस्त्र
(b) उर्वरक उद्योग
(c) लोहा और इस्पात उद्योग
(d) उपरोक्त सभी
► (b) उर्वरक उद्योग
14. चूना-पत्थर निम्नलिखित उद्योगों में से किस एक उद्योग का आधार भूत कच्चामाल है।
(a) लोहा इस्पात उद्योग
(b) उर्वरक
(c) सीमेंट उद्योग
(d) मोटरगाड़ी
► (c) सीमेंट उद्योग
15. निम्नलिखित में से लौह अयस्क की सर्वोत्तम किस्म कौन सी है?
(a) हेमेटाइट
(b) लिमोनाइट
(c) मेग्नेटाइट
(d) सिडेराइट
► (a) हेमेटाइट
16. निम्नलिखित में से कौन सा एक उद्योगों के स्थान को प्रभावित नहीं करता है?
(a) कच्चे माल और बिजली की उपलब्धता।
(b) बाजारों और पूंजी की उपलब्धता।
(c) कच्चे माल और श्रम की उपलब्धता।
(d) शैक्षिक और चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता।
► (d) शैक्षिक और चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता।
17. भारत में प्रायोगिक भू-तापीय ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थित है?
(a) कच्छ की खाड़ी - गुजरात
(b) पूगा घाटी - लद्दाख
(c) गंगा घाटी - हिमाचल प्रदेश
(d) नागरकोइल - तमिलनाडु
► (b) पूगा घाटी - लद्दाख
18. कठोर कोयले की उच्चतम गुणवत्ता है:
(a) लिग्नाइट
(b) बिटुमिनस
(c) पीट
(d) एन्थ्रेसाइट
► (d) एन्थ्रेसाइट
19. निम्न में से कौन सा खनिज ब्लीचिंग पाउडर, पेन्ट, कीटनाशक बनाने में उपयोग होता है।
(a) मैंगनीज
(b) बाक्साइट
(c) चूना पत्थर
(d) जिंक
► (a) मैंगनीज
20. उड़ीसा निम्नलिखित खनिजों में से किसका अग्रणी उत्पादक है?
(a) तांबा
(b) लौह अयस्क
(c) मैंगनीज अयस्क
(d) अभ्रक
► (a) तांबा