MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 8 पहनावे का सामाजिक इतिहास
On this page you will find Chapter 8 पहनावे का सामाजिक इतिहास MCQ Questions for Class 9 History with answers that will be useful in covering all the essential topics in less time and getting good marks in the exams. Class 9 MCQ Questions will help you in improving knowledge and concentration among students.
1. पहनावे की सादगी से निम्न में से कौन-सा भाव प्रकट होता है?
(a) समानता का भाव
(b) श्रेष्ठता का भाव
(c) पृथक्कता का भाव
(d) धार्मिक समानता का भाव विक्टोरियन समाज में
► (a) समानता का भाव
2. विक्टोरियन इंग्लैंड में लड़कियाँ बड़े होने पर निम्न में से क्या पहनती थी?
(a) साड़ी
(b) जींस
(c) कॉर्सेट
(d) स्टेज
► (b) जींस
3. स्वतंत्रता की लाल टोपी तथा लंबी-पतलून के लिए निम्न में से किस शब्दावली का प्रयोग किया जाता है ?
(a) इर्माइन
(b) सौं कुलॉत
(c) कॉकेड
(d) घुटने वाले
► (c) कॉकेड
4. निम्न में से किसने इग्लैंड में पोशाक सुधार के लिए मुहिम चलाई?
(a) राष्ट्रीय महिला मताधिकार सभा तथा अमेरिकन महिला मताधिकार सभा
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मताधिकार सभा
(c) मताधिकार आंदोलन
(d) विक्टोरियन मताधिकार आंदोलन
► (a) राष्ट्रीय महिला मताधिकार सभा तथा अमेरिकन महिला मताधिकार सभा
5. विक्टोरियन समाज में निम्न में से किस प्रकार की नारी को आदर्श माना जाता था?
(a) जो बहुत सुन्दर होती थी।
(b) जो दुख-दर्द सह सके।
(c) जो मधुर बोलती थी।
(d) जो गंभीर और बलवान होती थी।
► (b) जो दुख-दर्द सह सके।
6. सफ्रेज (Suffrage) आंदोलन से अभिप्राय है।
(a) समानता का अधिकार
(b) गाने का अधिकार
(c) बोलने का अधिकार
(d) मताधिकार (वोट डालने का अधिकार)
► (d) मताधिकार (वोट डालने का अधिकार)
7. महिलाओं की पोशाक सुधार के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा वक्तव्य अन्य तीन वक्तव्यो से भिन्न है ?
(a) कपड़ों को सरल बनाओं
(b) स्कर्ट छोटी करो
(c) लम्बे गाऊन
(d) कॉर्सेट का त्याग करो
► (c) लम्बे गाऊन
8. निम्न में से किसने इग्लैड में पोशाक सुधार के लिए मुहिम चलाई ?
(क) राष्ट्रीय महिला मताधिकार सभा तथा अमेरिकन महिला मताधिकार सभा
(ख) अन्तर्राष्ट्रीय मताधिकार सभा
(ग) मताधिकार आंदोलन
(घ) विक्टोरियन मताधिकार आंदोलन
► (क) राष्ट्रीय महिला मताधिकार सभा तथा अमेरिकन महिला मताधिकार सभा
9. बीसवीं सदी की शुरूआत में, निम्न में से किस रेशे के बने कपड़े सस्ते तथा साफ करने आसान हो
(a) कृत्रिम रेशा
(b) सिल्क
(c) पशमीना ऊन
(d) कपास
► (a) कृत्रिम रेशा
10. महिलाओं के वस्त्रों में मूलभूत परिवर्तन निम्न में से किस कारणवश हुआ?
(a) जातीय आंदोलन
(b) प्रथम विश्व युद्ध
(c) द्वितीय विश्व युद्ध
(d) मताधिकार आंदोलन
► (b) प्रथम विश्व युद्ध
11. सन् 1600 के बाद भारत के साथ व्यापार में निम्न में से कौन-सी वस्तु इंग्लैड ले जाई गई?
(a) भारतीय सूती वस्त्र
(b) भारतीय ऊन
(c) भारतीय छींट
(d) भारतीय सिल्क
► (c) भारतीय छींट
12. निम्न में से किसने सत्र न्यायधीश की, अदालत में जूते उतारने से इन्कार कर दिया?
(a) मनोकजी कोवासजी एन्टी
(b) लेडी बच्चूबाई
(c) लार्ड डलहौजी
(d) सर एम. विश्वेश्वरैया
► (a) मनोकजी कोवासजी एन्टी
13. निम्न में से किस नियम को लार्ड डलहौजी ने भारतीयों के लिए सख्त कर दिया था?
(a) समाज के वरिष्ठ लोगों के सामने पगड़ी उतारना
(b) दफ्तर में भारतीय पोशाक ग्रहण करे।
(c) सभी जगहों पर भारतीय पोशाक संहिता का पालन करें
(d) सरकारी संस्थाओं में जूते उतार कर प्रवेश करना।
► (d) सरकारी संस्थाओं में जूते उतार कर प्रवेश करना।
14. निम्न में से कौन आई. सी. एस (ICS) के पहले भारतीय सदस्य बने?
(a) सरला
(b) बच्चूबाई
(c) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
(d) कस्तूरबा गाँधी
► (c) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
15. निम्न में से किसे पुरुषों की सर्वोत्तम राष्ट्रीय पोशाक माना गया?
(a) कमर तक लंबा कोट
(b) चपकन (बटनदार लंबा कोट)
(c) पगड़ी और जूते
(d) ढ़ीली-ढ़ाली पतलून
► (b) चपकन (बटनदार लंबा कोट)
16. लार्ड कर्जन ने बंगाल को विभाजित करने का फैसला क्यों किया?
(a) ब्रिटिश राज के खिलाफ बढ़ते विरोध को नियन्त्रित करने के लिए।
(b) कपास तथा नील के निर्यात को बढ़ाना।
(c) स्वदेशी आंदोलन को रोकने के लिए।
(d) कपास तथा नील जैसे कच्चे माल को बढ़ाने के लिए।
► (a) ब्रिटिश राज के खिलाफ बढ़ते विरोध को नियन्त्रित करने के लिए।
17. निम्न में से किस प्रकार की साड़ी को ब्रह्मा समाजी महिलाओं ने अपनाया?
(a) बनारसी साड़ी
(b) दक्षिण भारतीय साड़ी
(c) रेशमी गारा
(d) ब्रह्मिका साड़ी
► (d) ब्रह्मिका साड़ी
18. सत्रहवीं सदी में पूरे विश्व के उत्पाद का निम्न में से कितना भाग भारत में बनता था?
(क) दो-तिहाई
(ख) एक-चौथाई
(ग) तीन-चौथाई
(घ) एक का पाँचवा भाग
► (ख) एक-चौथाई
19. यूरोप में मौजूदा ड्रेस कोड खत्म हुए-
(a) अमेरिकी क्रांति
(b) फ्रांसीसी क्रांति
(c) रूसी क्रांति
(d) प्रथम विश्व युद्ध
► फ्रांसीसी क्रांति
20. कुछ भारतीयों के लिए पश्चिमी कपड़े एक संकेत थे
(a) प्रगति
(b) आधुनिकता
(c) गरीबी से मुक्ति
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों