MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 5 प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Here you will get Chapter 5 प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी MCQ Questions for Class 9 Geography which will be useful in knowing the topics in less time. Class 9 MCQ Questions will help you in understanding the latest pattern of the exams and improving marks in the examinations.
1. निम्न में से कौन-सा एक प्राकृतिक वनस्पति का उदाहरण है?
(a) फल
(b) भूमध्यरेखीय वन
(c) फसलें
(d) उद्यान
► (b) भूमध्यरेखीय वन
2. वनस्पति तथा वन्य प्राणियों की विविधता को प्रभावित करने वाले कारकों में निम्न में से कौन-सा कारक अन्य तीन कारकों से भिन्न है?
(a) उच्चावच
(b) बादलों से घिरा आसमान
(c) जलवायु
(d) पारिस्थितिक तंत्र
► (b) बादलों से घिरा आसमान
3. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य प्राकतिक वनस्पति के संदर्भ में सत्य है?
(a) वनस्पति का वह भाग जो मनुष्य की सहायता के बिना अपने आप पैदा होता है और लंबे समय तक पर मानवी प्रभाव नहीं पड़ता।
(b) वनस्पति का वह भाग जो मानव की सहायता से उत्पन्न होता है।
(c) वनस्पति का वह भाग जो खेतों में उगाया जाता है।
(d) वनस्पति जगत जिसमें पौधों को विभिन्न शस्य प्रतिरूपों के अन्तर्गत उगाया जाता है|
► (a) वनस्पति का वह भाग जो मनुष्य की सहायता के बिना अपने आप पैदा होता है और लंबे समय तक पर मानवी प्रभाव नहीं पड़ता।
4. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य वनस्पति-जगत शब्द को पारिभाषित करता है ?
(a) किसी क्षेत्र विशेष की वन्य प्रजातियाँ
(b) किसी क्षेत्र विशेष के पक्षियों की प्रजातियाँ
(c) किसी क्षेत्र विशेष में पौधों की प्रजातियाँ
(d) किसी क्षेत्र की जीवों तथा पौधों सम्बन्धी प्रजातियाँ
► (c) किसी क्षेत्र विशेष में पौधों की प्रजातियाँ
5. प्राणी जगत के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा वक्तव्य सत्य है?
(a) जीव-जन्तुओं की प्रजातियाँ
(b) पौधों की प्रजातियाँ
(c) घास की प्रजातियाँ
(d) रेंगने वाले जीवों की प्रजातियाँ
► (a) जीव-जन्तुओं की प्रजातियाँ
6. भारत में विश्व के कुल फूलों के पौधों का कितना प्रतिशत विद्यमान है?
(a) 7%
(b) 4%
(c) 6%
(d) 10%
► (c) 6%
7. पौधों की विभिन्न किस्मों के संदर्भ में भारत का विश्व में निम्न में से कौन-सा स्थान है ?
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) चौथा
(d) दसवाँ
► (d) दसवाँ
8. निम्न में से किस राज्य में वनों का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(a) दिल्ली
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
► (c) नागालैंड
9. वनस्पति तथा वन्य प्राणियों की विविधता को प्रभावित करने वाले कारकों में निम्न में से कौन-सा कारक अन्य तीन कारकों से भिन्न है?
(a) उच्चावच
(b) बादलों से घिरा आसमान
(c) जलवायु
(d) पारिस्थितिक तंत्र
► (b) बादलों से घिरा आसमान
10. निम्न में से किस केन्द्रशासित प्रदेश में वनों का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
(a) दमन व दीव
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप
(c) पांडिचेरी
(d) दिल्ली
► (b) अंडमान और निकोबार द्वीप
11. निम्न में से किस कारणवश भारत के पश्चिमी घाट की पश्चिमी ढलाने घने वनों से ढकी हुई हैं?
(a) वर्षा की कमी
(b) अधिक वर्षा
(c) उपजाऊ मृदा
(d) सिंचाई की सुविधा
► (b) अधिक वर्षा
12. सन् 2001 में वनों का कुल क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत था?
(a) 195%
(b) 20.6%
(c) 21%
(d) 20.55%
► (d) 20.55%
13. निम्न में से किस स्थान पर उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं?
(a) कम वर्षा वाले क्षेत्रों में
(b) रेत के टीलों के क्षेत्रों में
(c) अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में
(d) हिमपात के क्षेत्रों में
► (c) अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में
14. भारत के निम्न में से जैव भंडार में से कौन सा जैव भंडार के विश्व नेटवर्क में शामिल नहीं है?
(a) मानस
(b) नीलगिरि
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) नंदा देवी
► (a) मानस
15. जंगल जगह की जलवायु को कैसे प्रभावित करते हैं?
(a) स्थानीय जलवायु को संशोधित करके
(b) पवन बल और तापमान को नियंत्रण करके
(c) वर्षा करके
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
16. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य उष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों के संदर्भ में सत्य है ?
(a) ये वन पश्चिमी घाट, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों में मिलते हैं।
(b) एबोनी, महोगनी, रोजवुड, सिंकोना आदि इन वनों के प्रमुख पेड़ हैं।
(c) ये वन वर्ष भर हरे-भरे रहते हैं।
(d) ये वन वर्ष में अनेक बार अपने पत्ते गिरा देते हैं।
► (d) ये वन वर्ष में अनेक बार अपने पत्ते गिरा देते हैं।
17. निम्न में से कौन कंटीले वनों की एक प्रमुख प्रजाति है?
(a) अकासिया
(b) पाईन
(c) देवदार
(d) महोगनी
► (a) अकासिया
18. चौड़ी पत्ती वाले सदाहरित वृक्ष जैसे ओक तथा चेस्टनट आदि निम्न में से किस वन में पाए जाते?
(a) सदाहरित वन
(b) उष्ण-कटिबंधीय पर्णपाती वन
(c) पर्वतीय वन
(d) कंटीले वन
► (c) पर्वतीय वन
19. देश की पादप और जीव संपत्ति की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा वक्तव्य अन्य तीन वक्तव्यों से भिन्न है ?
(a) 14 जीव मंडल निचय, 89 नेशनल पार्क, 49 वन्य प्राणी अभयारण्य स्थापित किए गए।
(b) पादप उद्यानों को वित्तीय तथा तकनीकी सहायता दी गई।
(c) सिंचाई की सुविधा कम दाम पर उपलब्ध करवाई गई।
(d) शेर संरक्षण, गैंडा संरक्षण आदि कई योजनाएं बनाई गईं।
► (c) सिंचाई की सुविधा कम दाम पर उपलब्ध करवाई गई।
20. निम्न में से पारिस्थितिक तंत्र के असंतुलन का मुख्य कारण क्या है?
(a) लालची व्यापारियों द्वारा शिकार
(b) प्राकृतिक संकट
(c) बढ़ता प्रदूषण
(d) पेड़ों का कटना
► (a) लालची व्यापारियों द्वारा शिकार