MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 7 राष्ट्रीय अर्थव्यववस्था की जीवन रेखाएँ
Chapter 7 राष्ट्रीय अर्थव्यववस्था की जीवन रेखाएँ Class 10 Geography MCQ Questions is available here that will be helpful in understanding the latest pattern introduced by the CBSE Board. MCQ Questions for Class 10 is very helpful in scoring good marks in the exams and learning various topics.
1. निम्न में से किस प्रकार की सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विशेष प्रोत्साहन मिला?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग
(b) राज्य राजमार्ग
(c) ग्रामीण सड़कें
(d) जिला सड़कें
► (c) ग्रामीण सड़कें
2. भारत की पहली ट्रेन कब और किन दो स्टेशनों के बीच शुरू हुई थी?
(a) कोलकाता से रानीगंज, 1874
(b) मुंबई से ठाणे, 1853
(c) मुंबई से अहमदाबाद, 1854
(d) चेन्नई से अरकोनम, 1856
► (b) मुंबई से ठाणे, 1853
3. इन में से कौन उत्तरी भारत का सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन है?
(a) अंबाला
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) अमृतसर
► (b) नई दिल्ली
4. निम्न में कौन सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अतः स्थलीय तथा अधिकांश गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है?
(a) चैन्नई
(b) पारादीप
(c) तूतीकोरिन
(d) विशाखापट्नम
► (d) विशाखापट्नम
5. निम्न में से कौन से दो दूरस्थ स्थित स्थान पूर्वी-पश्चिमी गलियारे को आपस में जोड़ते है।
(a) मुंबई-नागपुर
(b) सिलचर-पोरबंदर
(c) मुबंई कोलकाता
(d) नागपुर-हैदराबाद
► (b) सिलचर-पोरबंदर
6. इनमें से कौन सी हमारे देश की प्राथमिक सड़क प्रणाली हैं?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग
(b) राज्य राजमार्ग
(c) जिला सड़कें
(d) सीमा सड़कें
► (a) राष्ट्रीय राजमार्ग
7. एसटीडी किसे कहते है?
(a) सब्सक्राइवर ट्रंक डायलिंग
(b) स्पीड टेलीफोन डायलिंग
(c) स्पीड पोस्ट
(d) सब टी डायलिंग
► (a) सब्सक्राइवर ट्रंक डायलिंग
8. उत्तरी रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) श्रीनगर
(b) भोपाल
(c) दिल्ली
(d) बैंगलोर
► (c) दिल्ली
9. राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या -1 निम्न में से किन स्थानों के बीच नौका गम्य है?
(a) इलाहाबाद एवं हल्दिया
(b) कोट्टापुरम एवं कोम्मन
(c) कोलकाता से इलाहाबाद
(d) सदिया एवं धुबरी
► (a) इलाहाबाद एवं हल्दिया
10. इनमें से किसको भारतीय डाक संचार तंत्र में प्रथम श्रेणी की डाक समझा जाता है।
(a) कार्ड व लिफाफे
(b) रजिस्टर्ड पत्र
(c) पैकेट
(d) रजिस्टर्ड अखबार
► (a) कार्ड व लिफाफे
11. इनमें से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग देश में सबसे लंबा है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2
► (b) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7
12. उत्तर दक्षिण गलिद्वारा किन दो अंतिम सिरों के नगरों को जोड़ता है?
(a) अमृतसर और कन्याकुमारी
(b) श्रीनगर और कन्याकुमारी
(c) श्रीनगर और तिरूवन्तपुरम
(d) श्रीनगर और तुतीकोरिन
► (c) श्रीनगर और तिरूवन्तपुरम
13. किस क्षेत्र में विशेष प्रावधान के माध्यम से वायु-यात्रा को आम जनता तक पहुचाया गया है?
(a) उत्तरी पूर्वी राज्य
(b) उत्तर राज्य
(c) दक्षिणी राज्य
(d) दक्षिणी पश्चिमी राज्य
(d) दक्षिणी पश्चिमी राज्य
► (a) उत्तरी पूर्वी राज्य
14. निम्नलिखित में से कौन सा समुद्री पत्तन लौह अयस्क के निर्यात के सन्दर्भ में प्रमुख पत्तन है?
(a) मंगलौर
(b) मार्मागाओ
(c) पारादीप
(d) विशाखापट्नम
► (b) मार्मागाओ
15. दिल्ली और अमृतसर किस राजमार्ग को आपस में जोड़ते है?
(a) राजमार्ग सं० - 3
(b) राजमार्ग सं० - 2
(c) राजमार्ग सं० -1
(d) राजमार्ग संख्या - 7
► (c) राजमार्ग सं० -1
16. पवन हंस हेलीकाप्टर लिमिटेड किनको अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है?
(a) तेल और प्राकृतिक गैस आयोग
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) सेना
(d) पड़ोसी देश
► (a) तेल और प्राकृतिक गैस आयोग
17. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की संचार सेवा दुनिया में सबसे बड़ी है?
(a) डाक संचार
(b) टेलीविजन नेटवर्क
(c) इंटरनेट सेवाएं
(d) रेडियो प्रसारण
► (a) डाक संचार
18. निम्नलिखित में से कौन परिवहन का सबसे सस्ता साधन है?
(a) रोडवेज
(b) रेलवे
(c) जलमार्ग
(d) एयरवेज
► (c) जलमार्ग
19. हाल के वर्षों में, भारत इनमें से किस के निर्यात के माध्यम से सबसे ज़्यादा विदेशी मुद्रा अर्जित कर रहा है?
(a) अयस्कों और खनिजों
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) कृषि उत्पाद
(d) इलेक्ट्रिकल सामान
► (b) सूचना प्रौद्योगिकी
20. भारत में प्रकाशित समाचार पत्रों की सबसे बड़ी संख्या निम्नलिखित में से किस भाषा में है?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) उर्दू
(d) मराठी
► (a) हिंदी