MCQ Questions for Class 10 Economics: Chapter 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
Class 10 Economics MCQ Questions Chapter 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था with answers is given on this page which will help you in knowing the latest pattern of CBSE and understanding the the basic concepts of the chapter. MCQ Questions for Class 10 is very useful in scoring more marks and improving knowledge.
1. वैश्वीकरण के कारण इनमें से किसमें सुधार हुआ है:
(a) उपभोक्ताओं के लिए विकल्प
(b) वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता
(c) विदेशी निवेश
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
2. वैश्वीकरण की नीति से किस क्षेत्र को लाभ नहीं हुआ है?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) विनिर्माण क्षेत्र
(c) सेवा क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
► (a) कृषि क्षेत्र
3. वैश्वीकरण को फैलाने में किसने बड़ी भूमिका निभाई है?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)
(b) परिवहन तकनीक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
4. निम्नलिखित में से किस कारक ने वैश्वीकरण को नहीं बढ़ाया है?
(a) प्रौद्योगिकी
(b) व्यापार का उदारीकरण
(c) डब्ल्यू.टी.ओ
(d) बैंकों का राष्ट्रीयकरण
► (d) बैंकों का राष्ट्रीयकरण
5. भारत में वैश्वीकरण द्वारा आकर्षित एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) से संबंधित है:
(a) विश्व बैंक
(b) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ
(c) विदेशी सरकारें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (b) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ
6. बहुराष्ट्रीय कम्पनियां विदेशों में निवेश क्यों करती है?
(a) अपने अधिक लाभ के लिए
(b) अपने देश के लोगों को बेहतरी के लिए
(c) दूसरे देशों की बेहतरी के लिए
(d) गरीब लोगों की बेहतरी के लिए
► (a) अपने अधिक लाभ के लिए
7. भारत में नई आर्थिक नीति कब लागू की गई?
(a) 1991 में
(b) 2000 में
(c) 2008 में
(d) 1989 में
► (a) 1991 में
8. फोर्ड ने 1700 करोड़ लागत से अपना संयंत्र कहां स्थापित किया?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) कानपुर
(d) चैन्नई
► (d) चैन्नई
9. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1985
(b) 1995
(c) 2000
(d) 2005
► (b) 1995
10. उदारीकरण का अर्थ है:
(a) अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष नियंत्रण से मुक्त करना
(b) विभिन्न प्रतिबंधों को समाप्त करना
(c) अर्थव्यवस्था को खोलना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. वैश्वीकरण से देशों के बीच निम्नलिखित की तीव्र गति होती है:
(a) माल और सेवाएं
(b) निवेश
(c) लोग
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
12. बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने वैश्विक बाजारों में प्रवेश करने में किसके द्वारा सफलता प्राप्त की है
(a) डब्ल्यू.टी.ओ
(b) यू.एन.ओ.
(c) यूनेस्को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) डब्ल्यू.टी.ओ
13. बहुराष्ट्रीय कंपनियों को क्या आकर्षित करती है?
(a) सस्ता श्रम
(b) उत्पाद के लिए तैयार मांग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
14. निम्नलिखित में से कौन वैश्वीकरण में योगदान देता है?
(a) आंतरिक व्यापार
(b) बाहरी व्यापार
(c) बड़े पैमाने पर व्यापार
(d) छोटे पैमाने पर व्यापार
► (b) बाहरी व्यापार
15. बाजारों का एकीकरण मतलब है
(a) घरेलू बाजारों से परे परिचालन
(b) माल की व्यापक पसंद
(c) प्रतिस्पर्धी मूल्य
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
16. निम्नलिखित में से कौन सी वैश्वीकरण की विशेषता नही?
(a) देशों के बीच तीव्र तालमेल
(b) देशों के बीच अधिक वस्तुओं और सेवाओं का आदान प्रदान
(c) आयात पर कर बढ़ाना
(d) देशों के बीच नौकरी, शिक्षा आदि के लिए लोगों का आना जाना वैश्वीकरण के द्वारा लोगों को आपस में जोड़ने का परिणाम होगा।
► (c) आयात पर कर बढ़ाना
17. 2006 तक, विश्व व्यापार संगठन के सदस्य कितने देश थे?
(a) 139
(b) 149
(c) 159
(d) 169
► (b) 149
18. वैश्वीकरण के द्वारा लोगों को आपस में जोड़ने का परिणाम होगा
(a) उत्पादकों में पहले से कम प्रतियोगिता
(b) उत्पादकों में पहले से अधिक प्रतियोगिता
(c) उत्पादकों में काई प्रतियोगिता नहीं
(d) उच्च शक्ति का एकाधिकार
► (b) उत्पादकों में पहले से अधिक प्रतियोगिता
19. घरेलू बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का प्रवेश किनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है:
(a) सभी बड़े पैमाने पर निर्माता।
(b) सभी घरेलू उत्पादक।
(c) सभी घटिया घरेलू उत्पादकों।
(d) सभी छोटे पैमाने पर उत्पादक।
► (d) सभी छोटे पैमाने पर उत्पादक।
20. निम्नलिखित में से कौन सी एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी की विशेषता नहीं है?
(a) यह एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नियंत्रण रखती है।
(b) यह बाजार के समीप फैक्ट्रियाँ स्थापित करती है।
(c) यह उत्पादन प्रक्रिया जटिल ढंग से करती है।
(d) यह केवल अपने देश के श्रमिकों को काम पर लगाती है।
► (d) यह केवल अपने देश के श्रमिकों को काम पर लगाती है।