MCQ Questions for Class 10 Economics: Chapter 1 विकास
MCQ Questions for Chapter 1 विकास Class 10 Economics with answers is available here that will be helpful in knowing the latest pattern introduced by CBSE. Class 10 MCQ Questions is very beneficial in scoring good marks in the exams and learning variety of topics.
1. प्रति वर्ष US $955 (2017) या उससे कम प्रति व्यक्ति आय वाले देशों को क्या कहा जाता है?
(a) निम्न आय वाले देश
(b) विकासशील देश
(c) विकसित देश
(d) अमीर देश
► (a) निम्न आय वाले देश
2. केरल का शिशु मृत्यु दर कम है क्योंकि
(a) यहाँ की जलवायविक स्थितियाँ अच्छी है।
(b) यहाँ पर्याप्त आधारभूत संरचना है।
(c) यहाँ मूल स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं का प्रावधान है।
(d) यहाँ निवल नामांकन अनुपात कम है।
► (c) यहाँ मूल स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं का प्रावधान है।
3. देश की प्रति व्यक्ति आय उसकी गणना करके निकाली जा सकती है?
(a) व्यक्ति की कुल आय
(b) देश की कुल जनसंख्या में से राष्ट्रीय आय को विभाजित करके
(c) वस्तुओं और सेवाओं की कुल कीमत
(d) देश का कुल निर्यात
► (b) देश की कुल जनसंख्या में से राष्ट्रीय आय को विभाजित करके
4. शिशु मृत्यु दर क्या सूचित करता है?
(a) 7 वर्ष और उससे आयु के लोगों में साक्षर जनसंख्या
(b) किसी वर्ष में पैदा हुए 1000 जीवित बच्चों में से एक वर्ष की आयु से पहले मर जाने वाले बच्चों का अनुपात।
(c) स्कूल जाने वाले कुल बच्चों की संख्या
(d) एक वर्ष में जन्म लेने वाले कुल बच्चों की संख्या
► (b) किसी वर्ष में पैदा हुए 1000 जीवित बच्चों में से एक वर्ष की आयु से पहले मर जाने वाले बच्चों का अनुपात।
5. प्रति वर्ष US $12,056 और उससे अधिक (2017 में) प्रति व्यक्ति आय वाले देशों को क्या कहा जाता है?
(a) अमीर देश
(b) निम्न-आय वाले देश
(c) विकासशील देश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) अमीर देश
6. निम्नलिखित में से कौन सा पड़ोसी देश भारत की तुलना में मानव विकास क्रमांक के मामले में बेहतर है?
(a) भूटान
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (b) श्रीलंका
7. लोगों के बीच एक सामान्य विकास लक्ष्य है:
(a) परिवार
(b) स्वतंत्रता
(c) आय
(d) सुरक्षा
► (c) आय
8. हम किसी देश की प्रति व्यक्ति आय की गणना कैसे कर सकते हैं?
(a) किसी व्यक्ति की कुल आय
(b) किसी देश की कुल जनसंख्या द्वारा राष्ट्रीय आय को विभाजित करके
(c) सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य
(d) देश का कुल निर्यात।
► (b) किसी देश की कुल जनसंख्या द्वारा राष्ट्रीय आय को विभाजित करके
9. जी. डी. पी. का क्या अर्थ है?
(a) सकल डेयरी उत्पाद
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) बड़ी विकास परियोजना
(d) बड़े घरेलू उत्पाद
► (b) सकल घरेलू उत्पाद
10. हमारे समाज में विभिन्न वर्गों के विकास के लक्ष्य के द्वारा प्राप्त किए जा सकते है
(a) शक्ति
(b) लोकतांत्रिक राजनैतिक प्रक्रिया
(c) हिंसक प्रदर्शन
(d) आंतकवाद
► (b) लोकतांत्रिक राजनैतिक प्रक्रिया
11. देशो के विकास की तुलना करने का सबसे महत्वपूर्ण आधार क्या है?
(a) संसाधन
(b) जनसंख्या
(c) औसत आय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (c) औसत आय
12. किसी देश के विकास को प्रायः निम्नलिखित में से किस आधार पर निर्धारित किया जाता है?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) औसत साक्षरता दर
(c) लोगो का स्वास्थ्य स्तर
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) प्रति व्यक्ति आय
13. किसी देश की राष्ट्रीय आय को उसकी कुल जनसंख्या से भाग देने पर निम्नलिखित में से क्या प्राप्त
होता है?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) मानव विकास सूचकांक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) प्रति व्यक्ति आय
14. यू एन डी पी के अनुसार किसी देश के विकास को आँकने का आधार निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) लोगों की शिक्षा का स्तर
(c) लोगों का स्वास्थ्य स्तर
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
15. निम्नलिखित में से सर्वाधिक मानव विकास सूचकांक वाला राज्य कौन-सा है?
(a) केरल
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
► (a) केरल
16. निम्नलिखित में से कौन सा गैर नवीनीकरण संसाधन है?
(a) वन
(b) जल
(c) खनिज तेल
(d) वायु ऊर्जा
► (c) खनिज तेल
17. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा पेश की जाती है?
(a) यू.एन.डी.पी
(b) एम.एन.डी.पी
(c) यू.एन.डी.सी
(d) यू.एम.डी.पी
► (a) यू.एन.डी.पी
18. भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे ज्यादा है?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
► (a) केरल
19. निम्नलिखित में से कौन उद्योगपतियों के लिए एक विकासात्मक लक्ष्य है?
(a) अधिक दिनों का काम पाना
(b) बेहतर मजदूरी पाना
(c) अधिक बिजली प्राप्त करना
(d) उपरोक्त सभी
► (c) अधिक बिजली प्राप्त करना
20. एक अमीर परिवार की लड़की के लिए विकासात्मक लक्ष्य है:
(a) अधिक दिनों का काम पाना
(b) उसके भाई को जितनी आजादी मिले उतनी ही स्वतंत्रता पाना
(c) बिजली प्राप्त करना
(d) बेहतर मजदूरी पाना
► (b) उसके भाई को जितनी आजादी मिले उतनी ही स्वतंत्रता पाना