MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 6 विनिर्माण उद्योग

Chapter 6 विनिर्माण उद्योग Class 10 Geography MCQ Questions with answers is very useful in knowing the latest pattern of the exams and learning variety of topics. MCQ Questions for Class 10 will help you in scoring more marks and improving knowledge.

MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 6 विनिर्माण उद्योग

1. किसी देश की आर्थिक ताकत इनमें से किसके विकास से मापी जाती है?
(a) कृषि
(b) ढाँचागत सुविधाएँ
(c) विनिर्माण उद्योग
(d) निर्यात व्यापार
► (c) विनिर्माण उद्योग

2. निम्नलिखित में से कौन सा विकास आमतौर पर औद्योगिक गतिविधि का अनुसरण करता है?
(a) कृषि
(b) नगरीकरण
(c) विद्युतीकरण
(d) खनन
► (b) नगरीकरण

3. इनमें से कौन उत्पादन का कारक नहीं है?
(a) भूमि
(b) कच्चा माल
(c) पूंजी
(d) एंटरप्राइज
► कच्चे माल

4. कच्चे माल को मूल्यवान उत्पाद में परिवर्तित कर अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन की निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया है?
(a) प्राथमिक कार्य
(b) द्वितीयक कार्य
(c) तृतीयक कार्य
(d) सूचना प्रौद्योगिकी कार्य
► (b) द्वितीयक कार्य

5. इनमें से कौन सा कारक किसी उद्योग की अवस्थिति में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(a) कच्चे माल और शक्ति की उपलब्धता
(b) श्रमिक शक्ति की उपलब्धता
(c) परिवहन एवं बाजार की उपलब्धता
(d) पूँजी और न्यूनतम उत्पादन लागत
► (d) पूँजी और न्यूनतम उत्पादन लागत

6. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग अन्य तीनों से प्रयुक्त कच्चे माल के स्रोत के आधार पर भिन्न है?
(a) पेट्रो रसायन उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) चीनी उद्योग
(d) वनस्पति तेल उद्योग
► (a) पेट्रो रसायन उद्योग

7. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व में जूट और कच्चे जूट से बनी वस्तुओं का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) मिस्र
► (b) भारत

8. निम्नलिखित में से कौन सा नगर भारत की इलैक्ट्रानिक राजधानी के रूप में जाना जाता है?
(a) बंगलौर
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) पुणे
► (a) बंगलौर

9. भारत का कौन-सा लोहा इस्पात संयंत्र जर्मन के सहयोग से स्थापित किया गया है?
(a) भिलाई
(b) बोकारो
(c) दुर्गापुर
(d) राउरकेला
► (c) दुर्गापुर

10. विदेशी मुद्रा लाने में औद्योगीकरण कैसे सहायक है?
(a) कृषि का आधुनिकीकरण
(b) वैकल्पिक रोजगार प्रदान करके कृषि पर निर्भरता को दूर कर
(c) विनिर्मित वस्तुओं का निर्यात
(d) निर्मित वस्तुओं का आयात
► (c) विनिर्मित वस्तुओं का निर्यात

11. ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) निम्नलिखित में से किस प्रकार के उद्योगों से संबंधित है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र
(b) निजी क्षेत्र
(c) संयुक्त क्षेत्र
(d) सहकारी क्षेत्र
► (c) संयुक्त क्षेत्र

12. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग निजी क्षेत्र में है?
(a) डाबर
(b) भेल
(c) सेल
(d) HINDALCO
► (a) डाबर

13. निम्नलिखित राज्य समूहों में से किस राज्य समूहों में सबसे अधिक चीनी मीलें है?
(a) तमिलनाडु व आन्ध्रप्रदेश
(b) महाराष्ट्र व कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश व बिहार
(d) गुजरात और पंजाब
► (c) उत्तर प्रदेश व बिहार

14. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में दो सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क है?
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) उड़ीसा
► (c) महाराष्ट्र

15. भारत में पहली सफल कपड़ा मिल कब और कहाँ स्थापित की गई?
(a) 1858 में अहमदाबाद में
(b) 1954 में चेन्नई में
(c) 1816 में कोलकाता में
(d) 1854 में मुंबई में
► 1854 में मुंबई में

16. निम्नलिखित में से कौन सा नगर लोहा और इस्पात उद्योग के अतिरिक्त वाहन निर्माण उद्योग का केन्द्र है?
(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) बंगलौर
(d) जमशेदपुर
► (d) जमशेदपुर

17. इनमें से कौन सा उद्योग रसायनों का सबसे कम उपभोग करता है?
(a) उर्वरक
(b) कपड़ा
(c) रसायन
(d) कागज़
► (c) रसायन

18. निम्नलिखित में से किसने उर्वरक उद्योग को सफल बनाया है?
(a) उदारीकरण और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
(b) बहुराष्ट्रीय कंपनिययाँ
(c) हरित क्रांति
(d) उपरोक्त सभी
► (c) हरित क्रांति

20. निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप मे प्रयुक्त करता है?
(a) एल्यूमिनियिम
(b) सीमेंट
(c) चीनी
(d) पटसन
► (b) सीमेंट
Previous Post Next Post