MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 आदमी नामा स्पर्श

You will get MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 आदमी नामा स्पर्श with answers that will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. In the process of solving Chapter 9 आदमी नामा Class 9 Sparsh MCQ Questions with answers, they develop their problem solving skills and take their  preparation to the next level.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 आदमी नामा स्पर्श

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 आदमी नामा स्पर्श


1. प्रस्तुत कविता में किस प्रकार का भाव मुखरित होता है?
(a) व्यंग्य का।
(b) हास्य का।
(c) अहंकार का।
(d) क्रोध का|
► (a) व्यंग्य का।

2. ज़रदार और बेनवा का क्या अर्थ है?
(a) गरीब-भिखारी
(b) धनवान और निर्धन
(c) सेठ और गरीब
(d) मालदार और कमज़ोर
► (a) गरीब-भिखारी

3. 'मुफ़लिस-ओ-गदा' किसे कहा गया है?
(a) सामान्य आदमी को
(b) धनवान को
(c) बादशाह को
(d) गरीब भिखारी को
► (a) सामान्य आदमी को

4. कवि आदमी नामा कविता में बार-बार आदमी शब्द का प्रयोग करता है। वह इस शब्द के प्रयोग को दोहराकर क्या कहना चाहता है? ।
(a) सब में प्राण हैं।
(b) सब एक हैं।
(c) सब ईश्वर की संतानें हैं।
(d) प्रेम महत्वपूर्ण है|
► (b) सब एक हैं।

5. आदमी जूतियाँ क्यों चुराता है?
(a) बेचने के लिए
(b) अपनी पसंद के कारण
(c) आदत के कारण
(d) मज़बूरी के कारण
► (d) मज़बूरी के कारण

6. आदमी नमाज़ क्यों पढ़ते हैं?
(a) आदत के कारण
(b) समय गुज़ारने के लिए
(c) खुदा को खुश करने के लिए
(d) बस यूँ ही
► (c) खुदा को खुश करने के लिए

7. कवि को कौन-सी बात अच्छी नहीं लगती है?
(a) जहाँ आदमी ही आदमी का शत्रु है।
(b) जहाँ आदमी ही स्वार्थ से युक्त है।
(c) जहाँ आदमी की सोच दूसरों के लिए छोटी है।
(d) जहाँ आदमी ने सुख-सुविधाओं के लिए संसार को तबाह कर दिया है|
► (a) जहाँ आदमी ही आदमी का शत्रु है।

8. कवि ने आदमी के किन रूपों का प्रस्तुतीकरण किया है?
(a) सकारात्मक और नकारात्मक रूप का
(b) क्रूर रूप का
(c) विचित्र रूप का
(d) शांत और अशांत रूप का
► (a) सकारात्मक और नकारात्मक रूप का

9. शाह और वज़ीर का अर्थ क्या है?
(a) राजा और प्रजा
(b) राजा और रानी
(c) राजा-रंक
(d) बादशाह और मंत्री
► (d) बादशाह और मंत्री

10. आदमी नामा कविता की विशेषता बताइए।
(a) यह साहित्य का अनमोल रत्न है।
(b) यह उर्दू-फ़ारसी के शब्दों से सजी-संवरी कविता का सुंदर उदाहरण है।
(c) इसकी भाषा परिष्कृत है।
(d) यह पद्य शैली में लिखी गयी है|
► (b) यह उर्दू-फ़ारसी के शब्दों से सजी-संवरी कविता का सुंदर उदाहरण है।

11. अशराफ़ शब्द का अर्थ क्या है?
(a) शरीफ़ लोग
(b) निकम्मे लोग
(c) अत्याचारी लोग
(d) बुरे लोग
► (b) निकम्मे लोग

12. 'पगड़ी' शब्द किसका प्रतीक है?
(a) टोपी का
(b) इज्जत का
(c) कपड़े का
(d) शराफत का
► (b) इज्जत का

13. 'खुतबाख्वाँ' शब्द का क्या अर्थ है?
(a) कुरान शरीफ़ का अर्थ बताने वाला
(b) परिश्रम का अर्थ बताने वाला
(c) मंत्रों का अर्थ बताने वाला
(d) दोहों का अर्थ बताने वाला
► (a) कुरान शरीफ़ का अर्थ बताने वाला

14. नज़ीर की क्या विशेषता दिखाई देती है?
(a) नज़ीर प्रकृति से जुड़े कवि हैं।
(b) नज़ीर आशावादी कवि हैं।
(c) नज़ीर क्रांतिकारी कवि हैं।
(d) नज़ीर यथार्थ से जुड़े कवि हैं|
► (d) नज़ीर यथार्थ से जुड़े कवि हैं|

15. हमें इस कविता से क्या सीख मिलती है?
(a) हमें सबकी सहायता करनी चाहिए।
(b) हमें यह समझना चाहिए कि हम सब एक हैं|
(c) हमें सबको अपना मानकर चलना चाहिए।
(d) हमें जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए।
► (b) हमें यह समझना चाहिए कि हम सब एक हैं|
Previous Post Next Post