MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 अग्नि पथ स्पर्श
On this page, we have provided MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 अग्नि पथ स्पर्श with answers which will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.
Chapter 12 अग्नि पथ Class 9 Sparsh MCQ Questions with answers will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 अग्नि पथ स्पर्श
1. अग्निपथ कविता के आधार पर बताइए कि कवि क्या माँगने के लिए मना कर रहा है?
(a) सहायता रूपी छाया।
(b) जीवन में दुख रूपी छाया।
(c) प्रेम की सुख रूपी छाया।
(d) बड़ों के आशीर्वाद की छाया|
► (a) सहायता रूपी छाया।
2. 'अग्निपथ' का आशय है
(a) अग्नि से घिरा रास्ता
(b) जंगल का रास्ता
(c) संघर्ष और परिश्रम का रास्ता
(d) कविता करने का धर्म
► (c) संघर्ष और परिश्रम का रास्ता
3. इस कविता में किस प्रकार का मनुष्य पूज्यनीय है?
(a) दृढ़, संघर्षी और परिश्रमी व्यक्ति।
(b) आलसी और असफल व्यक्ति।
(c) मूर्ख और अंहकारी व्यक्ति।
(d) स्वाभिमानी और सफल व्यक्ति|
► (a) दृढ़, संघर्षी और परिश्रमी व्यक्ति।
4. छाया माँगने का क्या अर्थ है?
(a) ठंडक माँगना
(b) छाँह में बैठने की अनुमति माँगना
(c) सुख-सुविधा चाहना
(d) धन-दौलत की सहायता चाहना
► (c) सुख-सुविधा चाहना
5. छाँह माँगने से मना क्यों किया गया है?
(a) छाँह घनी नहीं है
(b) कवि को छाया प्रिय नहीं है
(c) छाया किसी का नाम है
(d) संघर्ष के बीच सहारे की ज़रूरत नहीं है
► (d) संघर्ष के बीच सहारे की ज़रूरत नहीं है
6. मुड़ने का तात्पर्य क्या है?
(a) यादों में लौटना।
(b) मंजिल प्राप्त करना।
(c) मंजिल प्राप्त किए बिना लौटना।
(d) थक जाना|
► (c) मंजिल प्राप्त किए बिना लौटना।
7. शपथ का अर्थ है?
(a) पथ
(b) परिश्रम
(c) प्रतिज्ञा
(d) कामना
► (c) प्रतिज्ञा
8. मनुष्य को लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए कवि ने क्याप्रेरणा दी है?
(a) अथक परिश्रम
(b) काम से जी चुराना
(c) थककर रुक जाना
(d) विचलित होना
► (a) अथक परिश्रम
9. कविता के अनुसार बताओ मनुष्य में किस प्रकार की विशेषता है?
(a) सफलता पाने के लिए अंतिम समय तक प्रयास करना।
(b) कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष करते रहना।
(c) जीवन में कठिनाइयों को सरल बना लेना।
(d) असफलता से हार ना मनाना|
► (b) कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष करते रहना।
10. 'एक पत्र छाँह भी माँग मत' का आशय है
(a) थोड़ी-सी भी मदद या आश्रय की उम्मीद न करना
(b) एक पत्ते जितनी छाया भी न माँगना
(c) एक भी पत्र न भेजना
(d) बिना माँगे मदद पाना
► (a) थोड़ी-सी भी मदद या आश्रय की उम्मीद न करना
11. कवि कैसी शपथ लेने की बात कह रहा है?
(a) आग भरे रास्ते पर न चलने की
(b) पेड़ की छाया के नीचे ठहरने की
(c) रुक जाने की
(d) चलते रहने की
► (d) चलते रहने की
12. संघर्षमय जीवन के सुंदर रूप को कविता की किस पंक्ति में दर्शाया गया है?
(a) तू न थकेगा कभी।
(b) तू न थमेगा कभी।
(c) अग्निपथ, अग्निपथ।
(d) यह महान दृश्य है|
► (d) यह महान दृश्य है|
13. कवि मानव को थकने और थमने से क्यों मना करता
(a) क्योंकि लक्ष्य पाने के लिए निरन्तर परिश्रम ज़रूरी है।
(b) क्योंकि थकना व थमना कायरता है
(c) क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्य में बाधा आती है
(d) उपरोक्त सभी
► (a) क्योंकि लक्ष्य पाने के लिए निरन्तर परिश्रम ज़रूरी है।
14. कवि किसे संबोधित कर रहा है?
(a) कायर व्यक्ति को
(b) जीवन की राह में बढ़ते परिश्रमी व्यक्ति को
(c) भक्त व्यक्ति को
(d) मनमौज़ी व्यक्ति
► (b) जीवन की राह में बढ़ते परिश्रमी व्यक्ति को
15. पथ का पर्यायवाची छाँटकर लिखिए
(a) राह
(b) छाँह
(c) चाह
(d) मार्ग
► (d) मार्ग