MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं क्षितिज

Here you will get MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers are very important in improving good score in exams always getting better each day. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं क्षितिज

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं क्षितिज


1. बच्चों का काम पर जाना किसके समान है?
(a) पागलपन
(b) एक हादसे के
(c) एक बुराई के
(d) एक लहर की
► (b) एक हादसे के

2. हमारा किस ओर रवैया उदासीन बना रहता है?
(a) अपने जीवन में होने वाली दुखद घटनाओं की ओर।
(b) मार्ग में हो रहे हादसों की ओर।
(c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।
(d) देश के खराब होते हालतों की ओर।
► (c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।

3. सुबह-सुबह बच्चे कहाँ जा रहे हैं?
(a) मंदिर
(b) काम पर
(c) विद्यालय
(d) बाजार
► (b) काम पर

4. यह कविता किसके ईद-गिर्द घूमती नज़र आती है?
(a) कवि के बाल्यकाल की घटना पर।
(b) देश के भावी पीढ़ी की ओर।
(c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।
(d) भुखमरी और अशिक्षा की ओर| 
► (c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।

5. सुबह के समय सड़कों पर क्या छाया हुआ है?
(a) धुआँ
(b) अँधेरा
(c) कोहरा
(d) धूल
► (c) कोहरा

6. कवि सर्दी की एक ठिठुरती सुबह क्या देखकर आश्चर्यचकित हो गया था?
(a) सड़क किनारे एक बच्चा दुर्घटनाग्रस्त पड़ा था।
(b) अत्यधिक ठंड में कई बच्चे सिमटे-सहमे बैठे थे।
(c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।
(d) कुछ लोग बिना कंबल ओढ़े जा रहे थे|
► (c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।

7. बच्चों को अपने विकास के लिए किसका अवसर मिलना चाहिए?
(a) खेलने-कूदने का
(b) पढ़ने-खेलने का
(c) सोने का
(d) खाने का
► (b) पढ़ने-खेलने का

8. कवि के अनुसार बच्चों के रंग-बिरंगी किताबों को किसने खा लिया है?
(a) चीटियों ने
(b) चूहों ने
(c) दीमकों ने
(d) मधुमक्खियों ने
► (c) दीमकों ने

9. कवि कहाँ जाकर राहत की साँस लेता है?
(a) जब वह समाज को झकझोर देता है।
(b) जब वह बाल मज़दूरी के सत्य को सबको व्यक्त कर देता है।
(c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।
(d) बच्चे काम पर जाना बंद कर देते हैं|
► (c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।

10. बच्चों का कोहरे से ढँकी सड़क पर काम करने के लिए जाना किसके लिए चिंता का विषय बन गया है?
(a) कवि के लिए
(b) माता-पिता के लिए
(c) सरकार के लिए
(d) समाज के लिए
► (a) कवि के लिए

11. बच्चों को किस कारण बचपन में ही काम पर जाना पड़ रहा है?
(a) अनाथ होने के कारण
(b) बीमारी के कारण
(c) गरीबी के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) गरीबी के कारण

12. कवि के अनुसार बच्चों का काम पर जाना कैसी स्थिति है?
(a) सुखद
(b) भयानक
(c) गंभीर
(d) नीरस
► (b) भयानक

13. बच्चों को काम पर जाता देख कवि के मन में कैसे भाव उमड़ते हैं?
(a) करुणा के
(b) चिंता के
(c) आवेग के
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

14. हस्बमामूल का क्या अर्थ है?
(a) अचानक
(b) करुणा
(c) यथावत
(d) भूचाल
► (c) यथावत

15. यह कविता देश में विद्यमान किस गंभीर समस्या पर प्रकाश डालती है?
(a) श्रमिक वर्ग का शोषण।
(b) निरक्षरता।
(c) बाल मज़दूरी।
(d) बेरोजगारी
► (c) बाल मज़दूरी।

16. बच्चों के खिलौने कहाँ दब गए?
(a) मिट्टी के नीचे
(b) मकान के नीचे
(c) मैदानों के नीचे
(d) काले पहाड़ के नीच
► (d) काले पहाड़ के नीच

17. बच्चों पर किसका बोझ नहीं डालना चाहिए?
(a) रोजी-रोटी कमाने का
(b) पढ़ाई करने का
(c) खाना बनाने का
(d) उपर्युक्त सभी
► (a) रोजी-रोटी कमाने का

18. बाल-मजदूरी किसके लिए एक बहुत बड़ी समस्या है?
(a) परिवार के लिए
(b) समाज के लिए
(c) गाँवों के लिए
(d) माता-पिता के लिए
► (b) समाज के लिए

19. कवि के अनुसार, सबसे भयानक स्थिति क्या है?
(a) जातिगत भेदभाव
(b) ऋण में डूबना
(c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी

20. कवि के हताशा और निराशा का कारण क्या है?
(a) बेरोजगारी
(b) गरीबी
(c) बाल-मजदूरी
(d) जातिगत भेदभाव
► (c) बाल-मजदूरी
Previous Post Next Post