MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज

Here we have provided MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज with answers that will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation. You should adopt a simple and effective approach to tackle questions.

Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. It allows students to learn faster and and in a time-efficient manner. You can work on problematic topics and come with innovative study and concept clearing ideas.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज


1. किसने अपने हाथ पीले कर लिए हैं।
(a) सरसों ने
(b) हठीली ने
(c) अलसी ने
(d) फागुन ने
► (a) सरसों ने

2. चने के पौधे पर कैसे फूल सुशोभित हैं?
(a) लाल फूल
(b) हरे फूल
(c) पीले फूल
(d) गुलाबी फूल
► (d) गुलाबी फूल

3. 'अलसी' को कवि द्वारा किस रुप में दर्शाया है?
(a) नवयुवक के समान।
(b) तरुणी नायिका के समान।
(c) एक चंचल बालिका के समान।
(d) एक वृद्धा के समान|
► (b) तरुणी नायिका के समान।

4. कविता में किसका सजीव चित्रण मिलता है?
(a) वन्यजीवन के परिवेश का।
(b) नगरीय जीवन के परिवेश का।
(c) ग्रामीण जीवन की चहल-पहल का।
(d) ग्रामीण प्रकृति परिवेश का|
► (c) ग्रामीण प्रकृति परिवेश का|

5. कवि ने किसे विवाह-योग्य सयानी कन्या के रूप में प्रस्तुत किया है?
(a) पुत्री को
(b) सरसों को
(c) लड़की को
(d) नवयुवक को
► (b) सरसों को

6. कवि ने किसे कुरुप कहा है?
(a) सरसों के फूल को।
(b) वनस्थली को।
(c) रीवा के पेड़ों को।
(d) बगुले को|
► (c) रीवा के पेड़ों को।

7. कवि चने को किसके रूप में देखता है?
(a) अनाज के
(b) दूल्हे के
(c) भोजन के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) दूल्हे के

8. किस भूमि को प्रेम की प्रिय भूमि कहा गया है?
(a) देवभूमि को
(b) राष्ट्रभूमि को
(c) नगरभूमि को
(d) गाँव की भूमि को
► (d) गाँव की भूमि को

9. बगुला ध्यान-निद्रा में किस कारण से खड़ा है?
(a) नींद लेने के लिए।
(b) शिकार को भ्रमित करने के लिए।
(c) अपनी गलतियों का पश्चाताप करने के लिए।
(d) शिकार होने के लिए|
► (b) शिकार को भ्रमित करने के लिए।

10. कविता में किसे हठीली कहा गया है?
(a) सरसों को
(b) स्त्री को
(c) अलसी को
(d) बगुले को|
► (c) अलसी को

11. कविता में 'चंद्र गहना' नाम का उल्लेख मिलता। वह किसका नाम है?
(a) एक गहने के प्रकार का नाम है।
(b) एक प्रसिद्ध नाटक का नाम है।
(c) एक गाँव का नाम है।
(d) किसी तारे का नाम है|
► (c) एक गाँव का नाम है।

12. पोखर के जल में ‘चाँदी का बड़ा-सा गोल खंभा’ किसे कहा गया है?
(a) सूर्य के प्रतिबिंब को
(b) चंद्रमा की किरणों को
(c) उजली सतह को
(d) सरसों को
► (a) सूर्य के प्रतिबिंब को

13. पोखर के जल के ऊपर कौन उड़ रहे हैं?
(a) हवाई जहाज
(b) पक्षी
(c) भौंरे
(d) मधुमक्खी
► (b) पक्षी

14. इस कविता में कवि का कैसा रुप दृष्टिगोचर होता है?
(a) प्रकृति-प्रेमी का।
(b) सौंदर्य-प्रेमी का।
(c) एकांत-प्रेमी का।
(d) पशु-प्रेमी का|
► (a) प्रकृति-प्रेमी का।

15. तालाब में बगुला किसे देखकर अपना ध्यान तोड़ता है?
(a) साँप को
(b) केंचुआ को
(c) मछली को
(d) मेढ़क को
► (c) मछली को

16. चित्रकूट की भूमि को बाँझ क्यों कहा गया है?
(a) यहाँ कोई फसल नहीं उगती है|
(a) इसकी कोई देखभाल नहीं करता|
(c) यहाँ शिशु का जन्म नहीं होता|
(d) इनमें से कोई नहीं|
► (a) यहाँ कोई फसल नहीं उगती है|

17. किसकी पहाड़ियाँ ऊबड़-खाबड़ हैं?
(a) अरावली की
(b) रत्नागिरी की
(c) चित्रकूट की
(d) नीलगिरी की
► (c) चित्रकूट की

18. पोखर के जल के ऊपर उड़ रहे पक्षियों के माथे किस रंग के हैं?
(a) सफ़ेद
(b) लाल
(c) हरे
(d) काले
► (d) काले

19. खेत के पास कैसा दृश्य व्याप्त था?
(a) स्वयंवर सभा का।
(b) खेल के मैदान का।
(b) विद्यालय की एक कक्षा का।
(d) नाटक का दृश्य|
► (a) स्वयंवर सभा का।

20. किसकी आवाज कवि के मन को बहुत ही भा रही है?
(a) कोयल की
(b) तोते की
(b) मोर की
(d) बगुले की
► (b) तोते की
Previous Post Next Post