MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 धर्म की आड़ स्पर्श

In this page, you will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 धर्म की आड़ स्पर्श with answers that will get you to familiarize with the questions appear in the exams. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

Chapter 5 धर्म की आड़ Class 9 Sparsh MCQ Questions with answers will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 धर्म की आड़ स्पर्श

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 धर्म की आड़ स्पर्श


1. आज देश में लोगों को किस तरह वश में किया जाता है?
(a) सच्चाई से
(b) धन से
(c) धर्म से
(d) ईमान से
► (b) धन से

2. आज देश में बढ़ने वाले झगड़ों का क्या कारण है?
(a) सच्चाई
(b) खुरापात
(c) धर्म
(d) ईमान
► (c) धर्म

3. अमीरी और गरीबी के भेदभाव ने किसे जन्म दिया था?
(a) साम्यवाद और तानाशाह
(b) बोल्शेविज़्म और साम्यवाद
(c) तानाशाह और लोकतंत्र
(d) बोल्शेविज़्म और लोकतंत्र
► (b) बोल्शेविज़्म और साम्यवाद

4. साम्यवाद के जन्म का लेखक ने क्या कारण माना है?
(a) धार्मिक भेदभाव
(b) गरीबों और मज़दूरों का शोषण
(c) जाति भेदभाव
(d) तानाशाही
► (b) गरीबों और मज़दूरों का शोषण

5. सबसे सर्वश्रेष्ठ किसे कहा गया है?
(a) सच्चाई को
(b) खुरापात को
(c) धर्म को
(d) अच्छे आचरण को
► (d) अच्छे आचरण को

6. आज देश में हर तरफ किसकी धूम है।
(a) सच्चाई
(b) खुरापात
(c) धर्म
(d) ईमान
► (c) धर्म

7. धर्म के आवश्यक तत्व क्या हो सकते हैं?
(a) आपसी सहयोग और प्रेम
(b) सेवाभाव और परोपकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक सद्भावना
(d) वैराग्य जीवन
► (b) सेवाभाव और परोपकार

8. लेखक के अनुसार किसके लिए इस देश में कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए?
(a) सच्चाई के लिए
(b) खुरापात के लिए
(c) धर्म के लिए
(d) दो भिन्न धर्मों के मानने वालों के टकरा जाने के लिए
► (d) दो भिन्न धर्मों के मानने वालों के टकरा जाने के लिए

9. लेखक ने किस बात पर बल दिया है?
(a) शंख बजाना
(b) शुद्धाचरण रखना
(c) आरती करना
(d) खूब जप-तप करना
► (b) शुद्धाचरण रखना

10. लोगों द्वारा किसे अधिक महत्व दिया जाता है?
(a) धार्मिक गुरूओं को
(b) नेताओं को
(c) पूँजीपतियों को
(d) उद्योगपतियों का
► (a) धार्मिक गुरूओं को

11. लेखक के अनुसार स्वतंत्रता के क्षेत्र में क्या गलती हुई?
(a) सच्चाई को स्थान देना
(b) धर्माचारियों को स्थान देना
(c) धर्म को स्थान देना
(d) ईमान को स्थान देना
► (b) धर्माचारियों को स्थान देना

12. गरीबों का खून चूसे जाने पर पाश्चात्य देशों में क्या हुआ?
(a) वहाँ विनाश हुआ
(b) वहाँ क्रांतियाँ हुईं
(c) वहाँ अराजकता फैली
(d) वहाँ का विकास अवरुद्ध हुआ
► (b) वहाँ क्रांतियाँ हुईं

13. लेखक ने किस प्रकार के नास्तिक लोगों को धार्मिक लोगों से अच्छा माना है?
(a) सदाचारी और परोपकारी व्यक्ति को
(b) ईश्वर भक्त और कर्मकांड करने वाले को
(c) संघर्षशील तथा कर्मठ व्यक्ति को
(d) मितव्ययी और अल्पभाषी व्यक्ति को
► (a) सदाचारी और परोपकारी व्यक्ति को

14. साधारण आदमी किसके लिए प्राण तक दे देना सही समझता है?
(a) धर्म की रक्षा के लिए
(b) सच्चाई की रक्षा के लिए
(c) धर्म और सच्चाई की रक्षा के लिए
(d) ईमान की रक्षा के लिए
► (c) धर्म और सच्चाई की रक्षा के लिए

15. धर्म के नाम पर उन्मादी लोग क्या कुछ करने को तैयार रहते हैं?
(a) वे परोपकार के लिए अपना सब कुछ लुटा देते हैं
(b) वे अपनी सारी संपत्ति दान कर देते हैं
(c) वे लोगों को प्राण दान देते हैं
(d) वे अपने प्राण देने से नहीं घबराते।
► (d) वे अपने प्राण देने से नहीं घबराते।

16. चालाक लोग कैसे लोगों से फायदा उठाते हैं?
(a) शिक्षित लोगों से
(b) अनपढ़ लोगों से
(c) ऐसे लोगों से जो लकीर पीटने को धर्म समझते हैं
(d) उन्मादी लोगों से
► (c) ऐसे लोगों से जो लकीर पीटने को धर्म समझते हैं

17. लेखक के विचार कितने कारगर सिद्ध हो सकते हैं?
(a) लेखक के विचारों का अनुसरण करके मानवमात्र का कल्याण हो सकता है
(b) धर्म को बढ़ावा मिल सकता है
(c) समाज से सांप्रदायिकता समाप्त हो सकती है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
► (d) उपर्युक्त सभी

18. साधारण लोगों की किस बात का चालाक लोग बहुत गलत फ़ायदा उठा रहे हैं?
(a) धर्म की रक्षा
(b) सच्चाई की रक्षा
(c) धर्म और सच्चाई की रक्षा
(d) ईमान की रक्षा
► (c) धर्म और सच्चाई की रक्षा

19. ‘धर्म की आड़’ पाठ में लेखक ने किन लोगों को बेनकाब किया है?
(a) जो धर्म की आड़ में कुटिल चालें चलते हैं
(b) जो धर्म की आड़ लेकर अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं
(c) जो धर्म की आड़ लेकर सांप्रदायिकता फैलाते हैं
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

20. महात्मा गांधी किसको सर्वत्र स्थान देते हैं?
(a) सच्चाई
(b) खुरापात
(c) धर्म
(d) ईमान
► (c) धर्म
Previous Post Next Post