MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 8 एक कुत्ता और एक मैना क्षितिज
You will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 8 एक कुत्ता और एक मैना क्षितिज with answers on this page that will make you able to recollect the concepts what you have already studied. These one mark questions are very important in improving good score in exams and can be helpful in keeping track of progress so far. MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.
Through the help of Chapter 8 एक कुत्ता और एक मैना Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers, you will come up with a plan that works. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 8 एक कुत्ता और एक मैना क्षितिज
1. गुरुदेव ने शांति निकेतन छोड़ कहीं और रहने का मन क्यों बनाया?
(a) स्वास्थ्य के कमजोर होने के कारण वे भीड़-भाड़ से दूर रहना चाहते थे।
(b) वहाँ उनका मन नहीं लगता था।
(c) वह जगह अच्छी नहीं थी।
(d) इस स्थान को सरकार द्वारा खाली करने का नोटिस दिया जा चुका था।
► (a) स्वास्थ्य के कमजोर होने के कारण वे भीड़-भाड़ से दूर रहना चाहते थे।
2. गुरुदेव किनसे डरे-डरे रहते थे?
(a) लेखक से
(b) दर्शनार्थियों से
(c) पुलिस से
(d) चोरों से
► (b) दर्शनार्थियों से
3. ‘एक कुत्ता और एक मैना’ पाठ किस विधा में लिखा गया है?
(a) संस्मरण
(b) निबंध
(c) कहानी
(d) डायरी
► (b) निबंध
4. किसके चिताभस्म के कलश के पास कुत्ता थोड़ी देर चुपचाप बैठा रहा?
(a) गुरुदेव के
(b) आश्रमवासी के
(c) लेखक के पड़ोसी के
(d) यात्री के
► (a) गुरुदेव के
5. गुरुदेव के व्यक्तित्व में ऐसी क्या खास बात थी जिसका लेखक ने पूरे पाठ में वर्णन किया है?
(a) प्रेम की सुंदर अभिव्यक्ति।
(b) जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण।
(c) प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता।
(d) लेखन में मर्मभेदी दृष्टिकोण|
► (c) प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता।
6. हज़ारी प्रसाद द्विवेदी हरदम गुरुदेव के आस-पास रहने का प्रयास क्यों करते थे?
(a) उनकी लोकप्रियता के कारण।
(b) उनसे अपना कोई कार्य करवाने हेतु।
(c) उनके महान व्यक्तित्व के कारण।
(d) उनके लेखन की बारीक़ियाँ जानने के लिए|
► (c) उनके महान व्यक्तित्व के कारण।
7. 'मूक हृदय' कवि ने किसके लिए प्रयुक्त किया है?
(a) संवेदनशील लेखक के लिए।
(b) गुरुदेव के लिए।
(c) पशु-पक्षियों के लिए।
(c) प्रकृति के लिए|
► (c) पशु-पक्षियों के लिए।
8. लेखक ने अपने द्वारा बोले जाने वाली बांग्ला भाषा की क्या विशेषता बताई थी?
(a) माधुर्यभाव से युक्त।
(b) हिन्दी-मुहावरों का अनुवाद।
(c) संस्कृत और हिन्दी शब्दों से युक्त।
(d) बांगला का विशुद्ध रूप|
► (b) हिन्दी-मुहावरों का अनुवाद।
9. गुरुदेव ने किस पक्षी को लक्ष्य करके कविता लिखी?
(a) गौरेया
(b) सारस
(c) मैना
(d) तोता
► (c) मैना
10. गुरुदेव सुबह कहाँ टहलने के लिए निकला करते थे?
(a) सड़क पर
(b) पार्क
(c) अपने बगीचे में
(d) बाजार
► (c) अपने बगीचे में
11. किसके अनुमान से मैना करूण भाव दिखाने वाला पक्षी नहीं है?
(a) गुरुदेव के
(b) आचार्य क्षितिमोहन सेन के
(c) लेखक के
(d) गुरुदेव भट्टाचार्य की
► (c) लेखक के
12. किसकी कविता पढ़कर लेखक को मैना की करूण मूर्ति दिखाई पड़ती है?
(a) आचार्य की
(b) कवि की
(c) गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की
(d) गुरुदेव भट्टाचार्य की
► (c) गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की
13. गुरुदेव ने किसलिए श्री निकेतन में रहने का निश्चय किया था?
(a) लेखन कार्य को सुचारु रुप से करने के लिए।
(b) एकांतवास के लिए।
(c) शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए।
(d) मोक्ष के लिए|
► (b) एकांतवास के लिए।
14. पाठ के आधार पर बताओ कि लेखक ने किस सर्वव्यापक कहा है?
(a) मैना
(b) कुत्ता
(c) कौआ
(d) गौरेया
► (c) कौआ
15. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय का क्या नाम है?
(a) शांति निकेतन
(b) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
(c) कलकत्ता विश्वविद्यालय
(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
► (a) शांति निकेतन
16. लेखक किसकी भाषा नहीं समझते?
(a) बच्चों की
(b) विदेशियों की
(c) पक्षियों की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) पक्षियों की
17. गुरुदेव के चिताभस्म के साथ कुत्ता किस भाव के साथ गया?
(a) आनंद भाव से
(b) रोते हुए
(c) शांत गंभीर भाव से
(d) व्याकुल भाव से
► (c) शांत गंभीर भाव से
18. मैना को लक्ष्य करके गुरुदेव ने क्या लिखा था?
(a) कहानी
(b) कविता
(c) निबंध
(d) गीत
► (b) कविता
19. लेखक मैना की किस दशा पर चिंतित हैं?
(a) अकेलेपन पर
(b) बीमार पड़ने पर
(c) साथियों द्वारा छोड़ दिए जाने पर
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) अकेलेपन पर
20. आश्रम की मैना को किस चीज का शौक नहीं था?
(a) उड़ने का
(b) उछल-कूद करने का
(c) दाना चुगने का
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) उछल-कूद करने का