MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 गीत-अगीत स्पर्श

You will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 गीत-अगीत स्पर्श with answers on this page that will be useful in dealing with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. In the process of solving MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level.

Chapter 11 गीत-अगीत Class 9 Sparsh MCQ Questions with answers helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 गीत-अगीत स्पर्श

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 गीत-अगीत स्पर्श


1. शुकी क्या कार्य कर रही है?
(a) गाना गा रही है।
(b) अंडे सेक रही है।
(c) पेड़ की डाल पर बैठी है।
(d) दाना चुग रही है|
► (b) अंडे सेक रही है।

2. किसके मन में गीत सुनाने के भाव उभर रहे थे?
(a) नदी के हृदय में।
(b) गुलाब के मन में।
(c) उपलों के मन में।
(d) धारा के प्रवाह में|
► (b) गुलाब के मन में।

3. तटिनी किससे क्या कहती है?
(a) सागर से अपने मन की इच्छा
(b) किनारों से अपनी विरह-वेदना
(c) सागर से न मिल पाने की शिकायत
(d) सागर से पानी न देने की शिकायत
► (b) किनारों से अपनी विरह-वेदना

4. नदी किस प्रकार के गीत गाती है?
(a) विरह के
(b) संयोग के
(c) खुशी के
(d) प्रेम के
► (a) विरह के

5. कवि ने निर्झरी शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया है?
(a) नदी के लिए।
(b) शुक के लिए।
(c) प्रेमिका के लिए।
(d) शुकी के लिए|
► (a) नदी के लिए।

6. गुलाब को क्या दुख है?
(a) पतझर में न खिलने का
(b) गतिशील न हो सकने का
(c) काँटे होने का
(d) पतझड़ की बात किसी से न कह पाने का
► (d) पतझड़ की बात किसी से न कह पाने का

7. प्रेमिका मन में क्या कामना करती है?
(a) प्रेमी से विवाह होने की।
(b) प्रेमी से वियोग न होने की।
(c) प्रेमी के गीत की कड़ी होने की।
(d) प्रेमी के साथ गाने की|
► (c) प्रेमी के गीत की कड़ी होने की।

8. नदी क्यों गाती है?
(a) सागर को सुनाने के लिए
(b) मन में छंद गुनगुनाने के लिए
(c) मन को हल्का करने के लिए
(d) गुलाब को सुनाने के लिए
► (c) मन को हल्का करने के लिए

9. शुक कहाँ बैठा है?
(a) शुकी के साथ घोंसले पर।
(b) आम के पेड़ की डाल पर।
(c) ईमली की डाल पर।
(d) ज़मीन पर|
► (c) ईमली की डाल पर।

10. शुक कब गाता है?
(a) चंद्रमा की रोशनी में 
(b) तारों की टिमटिमाहट में
(c) रात के अंधेरे में
(d) सूर्य के प्रकाश में
► (d) सूर्य के प्रकाश में

11.  शुकी के गीत किसमें डूब जाते हैं?
(a) क्रोध में
(b) घृणा में
(c) वात्सल्य में
(d) उदासी में
► (c) वात्सल्य में

12. शुक को क्या छू गई थी?
(a) शीतल हवा।
(b) शुकी का पर।
(c) किरण वसंती।
(d) वृक्ष की डाल|
► (c) किरण वसंती।

13. घनी डाल की छाया कहाँ पड़ रही है?
(a) नदी पर
(b) घोंसले पर
(c) खोंतों पर
(d) चट्टान पर
► (b) घोंसले पर

14. प्रेमी क्या गा रहा था?
(a) आल्हा।
(b) मल्हार।
(c) भैरवी राग।
(d) दीपक राग|
► (a) आल्हा।

15. 'अगीत' में कवि का अभिप्राय है-
(a) कर्कश गान
(b) बेसुरा गान
(c) मौन गान
(d) शोर
► (c) मौन गान
Previous Post Next Post