MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज

You will get MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज with answers can be useful in covering a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.

Chapter 12 कैदी और कोकिला Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज


1. कवि ने जंजीरों को क्या कहा है?
(a) परेशानी की वस्तु
(b) गहना
(c) सुख पाने वाली वस्तु
(d) एक हथियार
► (b) गहना

2. कवि कारागार में किस तरह का जीवन व्यतीत कर रहे हैं?
(a) सुखी
(b) वैभवशाली
(c) नारकीय
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) नारकीय

3. कारागार के ऊपर मंडराकर कौन गा रही है?
(a) कोयल
(b) मैना
(c) गायिका
(d) कौआ
► (a) कोयल

4. जेल का वातावरण कवि के लिए कैसा है?
(a) निराशा से भरा।
(b) दुख और शोषण से भरा।
(c) देशप्रेम की भावना से भरा।
(d) अंतहीन जीव
► (c) देशप्रेम की भावना से भरा।

5. कवि किसकी स्थिति को अपनी स्थिति से अच्छा मानता है?
(a) गाँधी जी की स्थिति को।
(b) देशवासियों की स्थिति को।
(c) कोयल की स्थिति को।
(d) अंग्रेजी सरकार की स्थिति को|
► (c) कोयल की स्थिति को।

6. कवि को कहाँ स्वतंत्रतापूर्वक कार्य करने की सुविधा नहीं थी?
(a) घर में
(b) कारागृह में
(c) कार्यालय में
(d) विद्यालय में
► (b) कारागृह में

7. आधी रात को किसकी चीख कवि को विचलित कर देती है?
(a) कोकिला की।
(b) एक कैदी की।
(c) अंग्रेज़ी अफ़सर की।
(d) अपने अंतर्मन की|
► (a) कोकिला की।

8. अंग्रेज़ी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अपराधियों का सा व्यवहार क्यों करते थी?
(a) क्योंकि वे जड़ से उखाड़ देना चाहते थी।
(b) क्योंकि वे उन्हें अपना गुलाम समझते थे।
(c) क्योंकि वे उनका विरोध करते थे।
(d) उनकी सत्ता का समर्थक थे|
► (c) क्योंकि वे उनका विरोध करते थे।

9. कवि ने कोयल के स्वर में किसके स्वर की कल्पना
(a) दुर्गा माता के
(b) सरस्वती माता के
(c) लक्ष्मी माता के
(d) भारत माता के
► (d) भारत माता के

10. कोयल की आवाज में किसकी अनुभूति होती है?
(a) दुःख और वेदना की
(b) सुख की
(c) संतोष की
(d) प्रेम की
► (a) दुःख और वेदना की

11. कोयल की वेदनामयी मधुर आवाज कवि के हृदय में क्या पैदा कर रही है?
(a) उत्साह
(b) निराशा
(c) विद्रोह
(d) ख़ुशी
► (c) विद्रोह

12. कविता के आधार पर बताओ 'काली' शब्द किसका प्रतीक है?
(a) रात का।
(a) अंधकार का।
(c) निराशा का।
(d) कोयल का|
► (c) निराशा का।

13. कोयल आधी रात को किसके दुःख-भरे हृदय पर मरहम लगाने आई है?
(a) कवि के
(a) जनता के
(c) पक्षियों के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) कवि के

14. कोयल का स्वर किस भावना से युक्त है?
(a) ईर्ष्या की
(b) देशभक्ति की
(c) त्याग की
(d) प्रेम की
► (b) देशभक्ति की

15. कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों है?
(a) कोयल मधुर आवाज में गाती है|
(b) कोयल स्वतंत्र है|
(c) कोयल दिखने में सुंदर है|
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कोयल स्वतंत्र है|

16. क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया?
(a) चोरी करने के
(b) स्वतंत्रता-प्राप्ति के
(c) रोजगार के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) स्वतंत्रता-प्राप्ति के

17. कवि ने किस शासन की तुलना तम का प्रभाव से की है?
(a) मुग़ल शासन की
(b) रूसी शासन की
(c) भारतीय शासन की
(d) ब्रिटिश शासन की
► (d) ब्रिटिश शासन की

18. खुले आकाश में उड़ने के लिए कौन स्वतंत्र है?
(a) कवि
(b) भारतीय
(c) कोयल
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) कोयल

19. कवि और कोयल में क्या समानता है?
(a) दोनों गायक हैं|
(b) दोनों कैदी हैं|
(c) दोनों ही स्वतंत्रता से प्रेरित हैं|
(d) दोनों घायल हैं|
► (c) दोनों ही स्वतंत्रता से प्रेरित हैं|

20. ब्रिटिश शासन में किसने कारागार जाना सहर्ष स्वीकार किया?
(a) पुलिसकर्मियों ने
(a) युवाओं ने
(c) नेताओं ने
(d) क्रांतिकारियों ने
► (d) क्रांतिकारियों ने
Previous Post Next Post