MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया कृतिका

We have provided MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया कृतिका with answers will assist you in scoring better marks in the exams and provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Kritika will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया Class 9 Kritika MCQ Questions with answers will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया कृतिका

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया कृतिका


1. लेखक पहले किस भाषा में कविता लिखता था?
(a) उर्दू
(b) अंग्रेजी
(c) पंजाबी
(d) हिन्दी
► (a) उर्दू

2. लेखक ने स्वयं से कभी किसी भी विषय में तर्क-वितर्क नहीं किया। इससे उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा?
(a) बहुत से महत्वपूर्ण अवसरों से हाथ धोना।
(b) जीवन का दिशाहीन हो जाना।
(c) जीवन में असफलताओं का ही मुँह देखना।
(d) लोगों से संबंध-विच्छेद होना।
► (a) बहुत से महत्वपूर्ण अवसरों से हाथ धोना।

3. लेखक के बड़े भाई का क्या नाम था?
(a) श्याम बहादुर
(b) तेज बहादुर
(c) लाल बहादुर
(d) शिव बहादुर
► (b) तेज बहादुर

4. लेखक के साथ ऐसा क्या हुआ था कि वह दिल्ली जाने के लिए विवश हो गए?
(a) परिवारजनों द्वारा अपशब्द कहना।
(b) लेखन जीवन में मिली असफलता।
(c) पत्नी की अकस्मात मृत्यु।
(d) नौकरी के लिए बेहतर विकल्प तलाशना।
► (a) परिवारजनों द्वारा अपशब्द कहना।

5. लेखक ने इस आत्मकथ्य में अपनी किस बुरी आदत का उल्लेख किया है?
(a) पों का जवाब न देना
(b) शराब पीना
(c) बाज़ार घूमना
(d) सिगरेट पीना
► (a) पों का जवाब न देना

6. हिंदी के पुर्नसंस्कार के प्रमुख कारण कौन बने थे?
(a) बच्चन जी
(b) पंत जी
(c) निराला जी
(d) दिनकर जी
► (a) बच्चन जी

7. "किस‌ ‌तरह‌ ‌आखिरकार‌ ‌मैं‌ ‌हिंदी‌ ‌में‌ ‌आया"‌ ‌पाठ‌ ‌गद्य‌ ‌की‌ ‌किस‌ ‌विधा‌ ‌में‌ ‌लिखा‌ ‌गया‌ ‌है?‌ ‌
(a) कहानी‌ ‌शैली‌ ‌में‌ ‌
(b) एकांकी‌ ‌शैली‌ ‌में‌ ‌
(c) निबंध‌ ‌शैली‌ ‌में‌ ‌
(d) संस्मरण‌ ‌शैली‌ ‌में‌
► (d) संस्मरण‌ ‌शैली‌ ‌में‌

8. लेखक को दिल्ली स्थित स्टूडियो में कौन मिलने आया था?
(a) तेज़ बहादुर
(b) लेखक के पिता
(c) बच्चन जी
(d) सहपाठी नरेंद्र शर्मा
► (c) बच्चन जी

9. लेखक, लेखन के अतिरिक्त किस कला में परांगत थे?
(a) हस्तकला
(b) चित्रकला
(c) शिल्पकला
(d) वास्तुकला
► (b) चित्रकला

10. शमशेर जी की 'सरस्वती' में छपी एक कविता ने उनकी तरफ किस महान कवि का ध्यान आकर्षित किया था?
(a) बच्चन जी का
(b) पंत जी का
(c) निराला जी का
(d) महादेवी का
► (c) निराला जी का

11. भावुकता और आंतरिक अभावों में लेखक की साथी के समान कौन थीं?
(a) प्रेयसी
(b) पत्नी
(c) कविताएँ
(d) ग़ज़लें
► (d) ग़ज़लें

12. बच्चन जी लेखक की कौन-सी बात से क्षोभग्रस्त थे?
(a) अपने कोर्स की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।
(b) अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।
(c) अपने परिवार की अनदेखी कर रहे थे।
(d) अपने काम को लेकर लापरवाह थे|
► (a) अपने कोर्स की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।

13. पाठ के आधार पर बताओ लेखक कैसे स्वभाव का व्यक्ति है?
(a) संघर्षशील
(b) यायावरी
(c) आशावादी
(d) निराशावादी
► (b) यायावरी

14. बच्चन जी लेखक को कहाँ चलने के लिए कहा करते थे?
(a) देहरादून
(b) दिल्ली
(c) इलाहाबाद
(d) पुणे
► (c) इलाहाबाद

15. लेखक बहुत समय बाद देहरादून लौट आए थे। परन्तु देहरादून लौटने के पीछे क्या कारण था?
(a) बच्चन जी का विनम्रता से भरा आग्रह।
(b) पत्नी के मायकेवालों द्वारा किया गया आग्रह।
(c) पढ़ाई का बढ़ता दबाव।
(d) शारदाचरणजी की उकील की पेंटिंग|
► (d) शारदाचरणजी की उकील की पेंटिंग|
Previous Post Next Post