MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 माटी वाली कृतिका
You will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 माटी वाली कृतिका with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun and get to familiarize with the questions appear in the exams. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. With the help of the given MCQ Questions for Class 9 Hindi Kritika, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.
Chapter 4 माटी वाली Class 9 Kritika MCQ Questions with answers will let you learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 माटी वाली कृतिका
1. ‘माटीवाली’ पाठ में लेखक ने किस समस्या को उजागर किया है?
(a) आर्थिक समस्या
(b) विस्थापन की समस्या
(c) अंधविश्वास की समस्या
(d) अशिक्षा की समस्या
► (b) विस्थापन की समस्या
2. माटी वाली के न होने से गाँव में किस प्रकार की समस्या पैदा हो जाएगी?
(a) लोगों का घर नहीं बन पाएगा।
(b) लोगों के चूल्हे-चौके की लिपाई नहीं होगी।
(c) लोगों के खेत खराब हो जाएँगें।
(d) लोगों के घर मिट्टी से रहित हो जाएँगें|
► (b) लोगों के चूल्हे-चौके की लिपाई नहीं होगी।
3. किस चरित्र का जीवन संघर्षशील है?
(a) माटी वाली
(b) घर की मालकिन
(c) पुर्वज
(d) माटी वाली का पति
► (a) माटी वाली
4. माटी वाली के चरित्र का कौन सा गुण अधिक प्रभावशाली है?
(a) परिश्रमी होना
(b) अपने बूढ़े की सेवा करना
(c) उसका सहनशील होना
(d) सत्य बोलना
► (a) परिश्रमी होना
5. पुराना टिहरी गाँव किन दो नदियों के तट पर बसा हुआ था?
(a) कावेरी और भीलांगना
(b) भागीरथी और भीलांगना
(c) कावेरी और भागीरथी
(d) कावेरी और यमुना
► (b) भागीरथी और भीलांगना
6. शहर में आपाधापी का वातावरण क्यों व्याप्त है?
(a) बाँध को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
(b) लोगों द्वारा दूसरों की जान बचाई जा रही है।
(c) बाँध का पानी शहर में भरने लगा है।
(d) पानी का रुख मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है|
► (c) बाँध का पानी शहर में भरने लगा है।
7. माटी वाली रोटियों का हिसाब करती जा रही थी। यह बात किस ओर संकेत करती है?
(a) वह बहुत कंजूस प्रवृति की थी।
(b) वह बहुत निर्धन थी।
(c) वह आलसी थी और रोटियाँ नहीं बनाना चाहती थी।
(d) उस रोज़ उसे रोटियाँ अधिक मिल गयीं थीं|
► (b) वह बहुत निर्धन थी।
8. माटीवाली द्वारा किया गया ऐसा कौन-सा कार्य था, जोकि हमारी दृष्टि में अनुचित लगता है, परन्तु माटी वाली की दृष्टि में वह अनुचित नहीं था?
(a) माटी नहीं देना।
(b) रोटियाँ गिनना।
(c) रोटियाँ छिपाना।
(d) तहसीलदार के आगे रोना|
► (c) रोटियाँ छिपाना।
9. माटा खाना की एकमात्र स्वामिनी होने के बाद भी वह कंगाल थी क्योंकि
(a) माटा खाना किसी ओर का था।
(b) इससे इतनी कमाई नहीं होती थी।
(c) धन कर देने में चला जाता था।
(d) ज़्यादातर पैसा पति के इलाज़ में लग जाता था|
► (b) इससे इतनी कमाई नहीं होती थी।
10. माटीवाली अपने पति को रोटियों के साथ कौन-सी सब्जी खिलाना चाहती थी?
(a) पनीर की सब्जी
(b) आलू मटर की सब्जी
(c) मशरूम की सब्जी
(d) प्याज कूटकर उसे तलकर बनाई गई सब्जी
► (d) प्याज कूटकर उसे तलकर बनाई गई सब्जी
11. 'माटा खान' माटी वाली के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
(a) जीवन में वही उसका साथी है।
(b) किसी और की धरोहर है|
(c) उसके लिए रोज़ी का साधन है।
(d) उसके पति के पुरखों की आखिरी निशानी है।
► (c) उसके लिए रोज़ी का साधन है।
12. ‘गरीब आदमी का क्या नहीं उजड़ना चाहिए’?
(a) घर
(b) शहर
(c) गाँव
(d) श्मशान
► (d) श्मशान
13. माटी वाली दुखी क्यों थी?
(a) उसका कोई नहीं था।
(b) उसकी बीमारी उसे कष्ट दे रही थी।
(c) उसकी रोज़ी छीन गई थी।
(d) उसका गाँव उजड़ रहा था|
► (c) उसकी रोज़ी छीन गई थी।
14. पुनर्वास साहब माटी वाली पर क्रोधित हो रहे थे क्योंकि
(a) उसके पास एक भी प्रमाण-पत्र नहीं था।
(b) वह उनसे धन की अपेक्षा रखती थी।
(c) वह उनसे सहायता की अपेक्षा रख रही थी।
(d) वह उन्हें प्रमाण-पत्र के स्थान पर अपनी व्यथा सुना रही थी|
► (d) वह उन्हें प्रमाण-पत्र के स्थान पर अपनी व्यथा सुना रही थी|
15. पति को देखकर माटी वाली सन्न थी क्योंकि
(a) पानी में उसका शव पड़ा हुआ था।
(b) वह मृत्यु को प्राप्त हो चुका था।
(c) उसका पति वर्षों बाद घर लौट आया था।
(d) उसकी चोरी पकड़ी गयी थी|
► (b) वह मृत्यु को प्राप्त हो चुका था।