MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज
You will get MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज with answers from this page that will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz will align students in right direction and think with more clarity. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. It will encourage to learn more topics and make the learning more fun.
Chapter 15 मेघ आए Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers will let you know problematic topics and come with innovative study and concept clearing ideas. The extensive practice will help you in familarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज
1. नदी किसका प्रतीक है?
(a) प्रेयसी का
(b) गाँव की युवती का
(c) बादल का
(d) वर्षा का
► (b) गाँव की युवती का
2. पेड़ किसके कारण झुक गए हैं?
(a) फलों के कारण
(b) हवा के कारण
(c) लंबे होने के कारण
(d) बादल के कारण
► (b) हवा के कारण
3. 'मेघ आए' कविता किस पर आधारित है?
(a) बयार हवाओं पर।
(b) पयोधर पर।
(c) नदी के सौंदर्य पर।
(d) दामाद पर|
► (b) पयोधर पर।
4. मेघों के आगे कौन नाचती-गाती हुई चल रही है?
(a) नर्तकी
(b) बिजली
(c) नदी
(d) हवा
► (d) हवा
5. वर्षा ऋतु के आने से आकाश में कौन सुशोभित हैं?
(a) मेघ
(b) तारे
(c) इंद्रधनुष
(d) चंद्रमा
► (a) मेघ
6. 'पाहुन' शब्द का अर्थ क्या है?
(a) मेहमान
(b) दामाद
(c) बादल
(d) हवा
► (a) मेहमान
7. बादल रूपी मेहमान के आने पर किसने उन्हें बुजुर्ग की तरह स्वागत किया?
(a) चंद्रमा
(b) तारे
(c) पीपल
(d) बिजली
► (c) पीपल
8. बूढ़ा पीपल किसका प्रतीक है?
(a) शिक्षित लोगों का
(b) बड़े-बुजुर्ग का
(c) बीमार लोगों का
(d) मेहमान का
► (b) बड़े-बुजुर्ग का
9. कविता में किस ऋतु का मनोरम और काल्पनिक चित्रण हुआ है?
(a) वसंत ऋतु का
(b) ग्रीष्म ऋतु का
(c) वर्षा ऋतु का
(d) शिशिर ऋतु का
► (c) वर्षा ऋतु का
10. 'बाँध टूटा झर-झर मिलन के अश्रु ढरके।' इस पंक्ति में बाँध टूटना किस बात को दर्शाता है?
(a) नाराज़गी के भाव को।
(b) कलह समाप्त होने के भाव को।
(c) वर्षा के होने को।
(d) प्रेम के मधुर पल का|
► (c) वर्षा के होने को।
11. ताल किसका प्रतीक है?
(a) कटोरे का
(b) घर के सदस्य का
(c) पानी से भरे खेत का
(d) शिशिर ऋतु का
► (b) घर के सदस्य का
12. मेघ के आते ही चारों ओर किसकी संगीत-ध्वनि होने लगी है?
(a) जल-बरसने की
(b) पक्षियों की
(c) विवाह की
(d) उत्सव की
► (a) जल-बरसने की
13. नदी के ठिठकने का क्या कारण था?
(a) ससुर रुपी बादल को देखकर।
(b) आँधी रुपी सास को देखकर।
(c) दामाद रुपी बादल को देखकर।
(d) घर के सदस्य को देखकर।
► (c) दामाद रुपी बादल को देखकर।
14. लोगों ने किसलिए अपने घर के खिड़की-दरवाजे खोल लिए?
(a) हवा आने के लिए
(b) बारिश देखने के लिए
(c) प्रकाश के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) बारिश देखने के लिए
15. बारिश होने से तालाब किससे भर गए हैं?
(a) मछलियों से
(b) पानी से
(c) कीचड़ से
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) पानी से
16. बादलों के आगे कौन नाचती गाती जा रही थी?
(a) बयार
(b) आँधी
(c) धूल
(d) खुशबु
► (a) बयार
17. ताल क्यों प्रसन्न हो गया?
(a) बादल को देखकर
(b) कीचड़ को देखकर
(c) मेहमान को देखकर
(d) हवा को देखकर
► (b) कीचड़ को देखकर
18. बारिश होने से पहले आकाश में बादल कैसे छाए हुए हैं?
(a) सहज रूप से
(b) समान रूप से
(c) सघन होकर
(d) धूल से भरे
► (c) सघन होकर
19. बादल के स्वागत के लिए तालाब कैसे खड़ा था?
(a) सहज रूप में
(b) कीचड़ से भरा हुआ
(c) पानी से लबालब
(d) धूल से भरा हुआ
► (c) पानी से लबालब
20. प्रस्तुत कविता में बादलों को किसकी उपमा दी गई है?
(a) बुजुर्गों की
(b) सजे-सँवरे दामाद की
(c) नवयुवती की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) सजे-सँवरे दामाद की