MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय संचयन

You will get MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय संचयन with answers which will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sanchayan helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

Chapter 4 मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय Class 9 Sanchayan MCQ Questions with answers will be useful in knowing how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 4 मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय संचयन

MCQ Questions for Class 9 Hindi 4 मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय संचयन


1. लेखक अपने बाल्यकाल में किस प्रकार का बच्चा था?
(a) जिज्ञासु और पुस्तक प्रेमी
(b) चंचल और विद्वान
(c) गंभीर और आज्ञाकारी
(d) शर्मिला और भोला
► (a) जिज्ञासु और पुस्तक प्रेमी

2. लेखक ह्दय की बड़ी शल्य-चिकित्सा के बात किस प्रकार की ज़िद कर रहा था?
(a) अस्पताल में रूकने की
(b) अस्पताल से तुरंत जाने की
(c) फिर से शल्य-चिकित्सा नहीं कराने की
(d) अपने पुस्तकालय में ठहरने की
► (d) अपने पुस्तकालय में ठहरने की

3. कौन-सी लाइब्रेरी थी, जिसमें लेखक किताबें पढ़ा करता था?
(a) हरी लाइब्रेरी
(b) हरि भवन
(c) हरि महल
(d) हरी पुस्तकालय
► (b) हरि भवन

4. किस महान आत्मा की जीवनी पढ़कर लेखक बहुत प्रभावित हुए?
(a) महात्मा गांधी
(b) स्वामी परमहंस
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती
► (d) स्वामी दयानन्द सरस्वती

5. "सैकड़ों महापुरूष" से लेखक का आशय है:
(a) भारत के सभी स्वतंत्रता सेनानी
(b) देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद
(c) भारत के वीर सैनिक
(d) लेखक के पास व्याप्त सभी पुस्तकें
► (d) लेखक के पास व्याप्त सभी पुस्तकें

6. लेखक किस फ़िल्म का गीत अकसर गुनगुनाया करते, जिसे सुनकर उनकी आँखें भर आती थी?
(a) देवदास
(b) दुर्गेशनंदिनी
(c) आनदंमठ
(d) दो आँखें बारह हाथ
► (a) देवदास

7. लेखक ने आगे चलकर किसका निर्माण किया?
(a) गरीब बच्चों के लिए विद्यालय का
(b) असहाय लोगों के लिए चिकित्सालय का
(c) निजी पुस्तकालय का
(d) सार्वजनिक पुस्तकालय का
► (c) निजी पुस्तकालय का

8. लेखक की स्वयं खरीदी पहली पुस्तक कौन-सी थी?
(a) चमचम
(b) ट्रस्टी द रग
(c) देवदास
(d) बालसखा
► (c) देवदास

9. माँ किस बात पर जोर देती थी?
(a) हर तरह की पत्र-पत्रिकाएँ पढ़ने पर
(b) हर तरह की पत्र-पत्रिकाएँ नहीं पढ़ने पर
(c) केवल स्कूली पढ़ाई करने पर
(d) स्कूली पढ़ाई के साथ अन्य पत्रिकाएँ पढ़ने पर
► (c) केवल स्कूली पढ़ाई करने पर

10. पिता ने लेखक से किस प्रकार का वादा माँगा था?
(a) स्कूली पुस्तकों को ध्यानपूर्वक पढ़ने का
(b) हर पुस्तक का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के लिए
(c) गलत संगति से बचने का
(d) माँ का सदैव ध्यान रखने की
► (a) स्कूली पुस्तकों को ध्यानपूर्वक पढ़ने का

11. लेखक ने बंबई आकर कार्य आरंभ किया था?
(a) संपादन
(b) पत्रकारिता
(c) लेखन
(d) अध्यापन
► (a) संपादन

12. लेखक की माँ लेखक के लिए क्यों चिंतित थी?
(a) गिरती आर्थिक स्थिति के कारण पुत्र की पढ़ाई बंद न हो जाए।
(b) पिता की मृत्यु लेखक के मन में बुरा प्रभाव न डाले।
(c) गरीबी के बढ़ते बोझ के कारण पुत्र टूट न जाए।
(d) कक्षा की पुस्तकों को न पढ़ने के कारण|
► (d) कक्षा की पुस्तकों को न पढ़ने के कारण|

13. लेखक के पास दो रूपये कहाँ से आए थे?
(a) बच्चों को पढ़ाकर
(b) माता द्वारा दिए जाने पर
(c) किताबें बेचने पर
(d) ट्रॉफी बेचने पर
► (c) किताबें बेचने पर

14. माताजी को सिनेमा देखना क्यों  नापसंद था?
(a) सिनेमा दूषित विचारों का समावेश करता है।
(b) अश्लीलता परोसता है।
(c) पैसे की बर्बादी करता है।
(d) बच्चों को बिगाड़ता है|
► (d) बच्चों को बिगाड़ता है|

15. लेखक को स्कूल से दो अंग्रेज़ी पुस्तकें क्यों मिली थी?
(a) कक्षा में प्रथम आने पर
(b) दौड़ में प्रथम आने पर
(c) निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर
(d) वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने पर
► (a) कक्षा में प्रथम आने पर
Previous Post Next Post