MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 6 प्रेमचंद के फटे जूते क्षितिज

You will get MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 6 प्रेमचंद के फटे जूते क्षितिज with answers from here that could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. These MCQs Questions for Class 9 Hindi Kshitiz will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. It will be useful in shaping positive attitude towards your preparation.

In the process of solving MCQ questions, students will develop their problem solving skills and take their  preparation to the next level. Chapter 6 प्रेमचंद के फटे जूते Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers will align students in right direction and think with more clarity.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 6 प्रेमचंद के फटे जूते क्षितिज

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 6 प्रेमचंद के फटे जूते क्षितिज


1. पाठ में लेखक ने प्रेमचंद का कैसा चित्रण किया है?
(a) अतिशयोक्तिपूर्ण चित्रण
(b) बनावटी
(c) यथार्थ चित्रण
(d) व्यंग्य चित्रण
► व्यंग्य चित्रण

2. प्रेमचंद ने कैसे जूते पहन कर फोटो खिंचवाए हैं?
(a) गंदे
(b) फटे
(c) रंगीन
(d) महँगे
► (b) फटे

3. समाज में किसके कारण अधिक मान-सम्मान दिया जाता है?
(a) घर के कारण
(b) शिक्षा के कारण
(c) धन के कारण
(c) हँसी के कारण
► (c) धन के कारण

4. लेखक को प्रेमचंद की मुस्कान कैसी जान पड़ती है?
(a) प्रेम और वात्सल्य से भरी।
(b) विचित्र और व्यंग्य से भरी।
(c) अंहकार और दिखावे से भरी।
(d) गहरे विषाद और खिन्नता से भरी|
► (b) विचित्र और व्यंग्य से भरी।

5. लेखक के अनुसार प्रेमचंद कैसा जीवन जीते थे?
(a) सहज
(b) सुखी
(c) दिखावटी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) सहज

6. चित्र में प्रेमचन्द किसके साथ फोटो खिंचा रहे हैं?
(a) पिता के साथ
(b) बहन के साथ
(c) पत्नी के साथ
(d) लेखक के साथ
► (c) पत्नी के साथ

7. इस रचना को लिखने की प्रेरणा लेखक को कहाँ से प्राप्त हुई थी?
(a) प्रेमचंद की पत्नी से मिलकर।
(b) प्रेमचंद के योगदान को देखकर।
(c) प्रेमचंद के लिखे साहित्य को देखकर।
(d) प्रेमचंद की फोटो को देखकर|
► (d) प्रेमचंद की फोटो को देखकर|

8. पाठ में लेखक किस बात को लेकर दुखी है?
(a) साहित्यकारों की गिरती दशा से।
(b) साहित्य के गिरते स्तर से।
(b) साहित्य की कमी से।
(d) साहित्यकारों की गरीबी से|
► (a) साहित्यकारों की गिरती दशा से।

9. लेखक एक पुरानी फोटो देख रहे थे। उनकी दृष्टि फोटो में कहाँ जाकर अटक गई थी?
(a) टोपी पर
(b) जूते पर
(c) धोती पर
(d) कलम पर
► (b) जूते पर

10. ‘गोदान’ उपन्यास का मुख्य पात्र कौन है?
(a) प्रेमचंद
(b) माधो
(c) लेखक
(d) होरी
► (d) होरी

11. लेखक के अनुसार प्रेमचंद किसका महत्व नहीं समझते थे?
(a) फोटो का
(b) लेखन का
(c) जूते का
(d) कलम का
► (a) फोटो का

12. लेखक के अनुसार प्रेमचंद कैसे लेखक थे?
(a) सुस्त
(b) संघर्षशील
(c) क्रांतिकारी
(d) गंभीर
► (b) संघर्षशील

13. प्रेमचंद के जीवन की सबसे बड़ी कमजोरी क्या थी?
(a) जीवन में समझौते न कर पाना|
(b) अशिक्षित होना
(c) निर्धन होना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) जीवन में समझौते न कर पाना|

14. प्रेमचंद फोटो के माध्यम से किन लोगों पर व्यंग्य करते हैं?
(a) जो गरीब हैं|
(b) जो अपनी कमजोरियों को छिपाते हैं|
(c) जिनके पास अधिक पैसा है|
(d) जो समाज के नियम मानते हैं|
► (b) जो अपनी कमजोरियों को छिपाते हैं|

15. लेखक का जूता कहाँ से फटा हुआ था?
(a) ऊपर की ओर से
(b) तले से
(c) पीछे के भाग से
(d) सिलाई वाले भाग से
► (b) तले से

16. प्रेमचंद के जमाने में जूते कितने रूपये में मिलते थे?
(a) दो रुपये में
(b) पाँच रुपये में
(c) आठ आने में
(d) तीन रुपये में
► (b) पाँच रुपये में

17. प्रेमचंद की कहानी ‘कफ़न’ का पात्र माधो की इंसानियत किस कारण मर चुकी है?
(a) भूख के कारण
(b) अमीरी के कारण
(c) दिखावे के कारण
(d) बीमारी के कारण
► (a) भूख के कारण

18. प्रेमचंद जीवन-भर किसे झेलते रहे?
(a) बीमारी
(b) आर्थिक संकट
(c) सामाजिक कुरीतियों को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) आर्थिक संकट

19. प्रेमचंद ने कैसा जीवन कभी नहीं जीया?
(a) दिखावटी
(b) शोषित
(c) प्रतिष्ठित
(d) संघर्षशील
► (a) दिखावटी

20. लेखक ने इस पाठ में भक्ति काल के किस कवि का वर्णन किया है।
(a) सूरदास
(b) कुंभन दास
(c) रैदास
(d) कबीरदास
► (b) कुंभन दास
Previous Post Next Post