MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज
Here you will get MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज with answers will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them. Practising these MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz will help you in overcoming worries and contributing in great results. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.
Chapter 11 सवैये Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers will build up your self-confidence and these are very important in checking them. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज
1. कितनी सिद्धियाँ मानी गई हैं?
(a) आठ
(b) नौ
(c) ग्यारह
(d) सोलह
► (a) आठ
2. गोपिका से क्या नहीं संभाली जाती?
(a) कृष्ण के मुख की मधुर मुस्कान
(b) किनारीदार साड़ी
(c) धन एवं सम्पत्ति
(d) ब्रज को
► (a) कृष्ण के मुख की मधुर मुस्कान
3. रसखान अगले जन्म में मनुष्य बनकर कहाँ निवास करना चाहते हैं?
(a) मथुरा में
(b) बनारस में
(c) गोकुल में
(d) वृन्दावन में
► (c) गोकुल में
4. पक्षी के रूप में कदंब के पेड़ों की डाल पर कौन बसेरा बनाना चाहता है?
(a) मोर
(b) कवि रसखान
(c) कोयल
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कवि रसखान
5. पहले सवैये से किस प्रकार के भाव का पता चलता है?
(a) प्रेमिका के प्रति समर्पित प्रेमभाव का।
(b) द्वारकापुरी के प्रति प्रेमभाव का।
(c) द्वारकाधीश और उनकी क्रीड़ास्थली के प्रति प्रेमभाव का।
(d) ब्रज की संस्कृति के प्रेमभाव का|
► (c) द्वारकाधीश और उनकी क्रीड़ास्थली के प्रति प्रेमभाव का।
6. रसखान अपनी आँखों से क्या देखना चाहते हैं।
(a) कोयल को
(b) ब्रज के वन बाग व तड़ागों को
(c) अपनी प्रियतमा को
(d) प्राकृतिक सौंदर्य को
► (b) ब्रज के वन बाग व तड़ागों को
7. रसखान किस पर्वत का पत्थर बनना चाहते हैं?
(a) हिमालय
(b) विंध्याचल
(c) नीलगिरी
(d) गोवर्धन
► (d) गोवर्धन
8. आठ प्रकार की सिद्धियों का सुख कवि किसके समक्ष त्याग सकता है?
(a) गाय चराने के सुख के समक्ष।
(b) पक्षी रूप में वृंदावन में घूमने के सुख के समक्ष।
(c) कृष्ण की भक्ति के सुख के समक्ष।
(d) राधा की भक्ति के सुख के समक्ष।
► (a) गाय चराने के सुख के समक्ष।
9. पक्षी के रूप में कदंब के पेड़ों की डाल पर कौन बसेरा बनाना चाहता है?
(a) मोर
(b) कवि रसखान
(c) कोयल
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कवि रसखान
10. किससे गहरा प्रेम होने के कारण रसखान को ब्रजभूमि से गहरा लगाव है?
(a) श्रीकृष्ण से
(b) यशोदा से
(c) राधा से
(d) गोपियों से
► (a) श्रीकृष्ण से
11. श्रीकृष्ण कहाँ मुरली बजाया करते थे?
(a) गंगा-तट पर
(b) यमुना-तट पर
(c) नर्मदा-तट पर
(d) सरस्वती-तट पर
► (b) यमुना-तट पर
12. रसखान ब्रजभूमि के करील कुंजों पर क्या न्योछावर करना चाहते हैं?
(a) अपने प्राण
(b) जमीन-जायदाद
(c) सोने के करोड़ों महल
(d) अपने प्रेम को
► (c) सोने के करोड़ों महल
13. कवि रसखान अगले जन्म में कौन-सा पशु बनना चाहते हैं?
(a) गाय
(b) घोड़ा
(c) कुत्ता
(d) कोयल
► (a) गाय
14. भगवान श्रीकृष्ण हमेशा किसमें लीन रहते हैं?
(a) नृत्य करने में
(b) गीत गाने में
(c) पूजा करने में
(d) मुरली बजाने में
► (d) मुरली बजाने में
15. ‘मुरलीधर’ किसे कहा गया है?
(a) श्रीकृष्ण को
(b) श्रीराम को
(c) शिव को
(d) विष्णु को
► (a) श्रीकृष्ण को
16. लकुटी और कामरिया पर क्या न्योछावर किया जा सकता?
(a) अपना तन मन
(b) जमीन-जायदाद
(c) अपने प्राण
(d) तीनों लोकों का राज्य
► (d) तीनों लोकों का राज्य
17. गोपी अपना व्यक्तित्व खोकर किसमें लीन होना चाहती है?
(a) नृत्य में
(b) कृष्ण में
(c) शिव में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कृष्ण में
18. कृष्ण ने अपने सिर पर किसका मुकुट धारण किया है?
(a) सोने का
(b) चाँदी का
(c) मोरपंखों का
(d) हीरों का
► (c) मोरपंखों का
19. कृष्ण की मोहक मुसकान किसे सम्मोहित किए हुए है?
(a) राधा को
(b) मीरा को
(c) गोपी को
(d) यशोदा को
► (c) गोपी को
20. कृष्ण का रूप धारण करने के लिए गोपी कैसे वस्त्र पहनने को तैयार है?
(a) लाल
(b) सफ़ेद
(c) पीले
(d) काला
► (c) पीले