MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 2 स्मृति संचयन

You will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 2 स्मृति संचयन with answers on this page which will give a boost in the confidence levels of the students. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sanchayan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Chapter 2 स्मृति Class 9 Sanchayan MCQ Questions with answers will help you in shaping positive attitude towards your preparation. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 2 स्मृति संचयन

MCQ Questions for Class 9 Hindi 2 स्मृति संचयन


1. कुएँ में साँप से हुई मुठभेड़ से लेखक के विषय में क्या पता चलता है?
(a) वह एक ज़िम्मेदार लड़का था।
(b) वह एक मूर्ख लड़का था।
(c) वह एक बहादुर लड़का था।
(d) वह किस्मत का बहुत धनी था|
► (c) वह एक बहादुर लड़का था।

2. "मैं स्वयं चक्षुःश्रवा हो रहा था।"- इसका आशय स्पष्ट कीजिए।
(a) वमैं आँखों से बोलने लगा था।
(b) मैं कानों से देखने लगा था।
(c) मैं आँखों से सुनने लगा था।
(d) मैं कानों पर ध्यान केंद्रित किए हुए था|
► (c) मैं आँखों से सुनने लगा था।

3. चिट्ठियाँ गिरने के बाद लेखक की हालत कैसी हो गयी है?
(a) ख़ुशी मिल गयी|
(b) हैरानी हुई|
(c) जान निकल गयी|
(d) पागल जैसी हो गयी|
► (c) जान निकल गयी|

4. लेखक किसके सहारे कुएँ में गया था?
(a) भगवान सहारे।
(b) हिम्मत और साहस के सहारे।
(c) डंडे के सहारे।
(d) आत्मविश्वास के सहारे|
► (c) डंडे के सहारे।

5. लेखक को इस बात का कब अहसास हुआ कि कुएँ से चिट्ठियाँ लेना आसन नहीं होगा?
(a) जब उसने ऊपर से साँप की फुफकार सुनी।
(b) जब उसने कुएँ में साँप का सामना किया।
(c) जब उसने कुएँ की खराब स्थिति को देखा।
(d) जब उसे साँप की प्रजाति का पता चला|
► (b) जब उसने कुएँ में साँप का सामना किया।

6. लेखक ने कुएँ में उतरने के लिए रस्सी का इंतज़ाम कहाँ से किया था?
(a) अपने पास रखी रस्सी से।
(b) पास में पड़ी भूसे की ढेरी से।
(c) अपनी धोतियों से।
(d) वहाँ रखे पुरानी रस्सियों से|
► (c) अपनी धोतियों से।

7. लेखक हाथों के सहारे से ही कितने फुट के कुएँ को पार कर गया था?
(a) 16
(b) 26
(c) 36
(d) 46
► (c) 36

8. आकाश-कुसुम से लेखक का क्या अभिप्राय है?
(a) खोखली बातें।
(b) ख्याली बातें।
(c) मूर्खता से भरी बातें।
(d) चटपटी बातें|
► (b) ख्याली बातें।

9. बच्चों के लिए मक्खनपुर से आते और जाते समय कौन-सा स्थान कौतुहल का विषय था?
(a) रास्ते में स्थित एक पोखर।
(b) रास्ते में स्थित एक कुआँ।
(c) रास्ते में स्थित एक हवेली।
(d) रास्ते में स्थित एक जंगल|
► (b) रास्ते में स्थित एक कुआँ।

10. लेखक की किस आदत ने उसे बहुत बड़ी मुसीबत में डाल दिया था?
(a) बड़ों की बात न मानने की।
(b) छोटों को बराबर सताने की।
(c) जानवरों और पक्षियों को सताने की।
(d) कुएँ में रोज़ ढेला फेंकने की|
► (d) कुएँ में रोज़ ढेला फेंकने की|

11. पाठ के आधार पर बताइए कब दुविधा की बेड़ियाँ कट जाती हैं?
(a) मन में दृढ़ संकल्प करने पर।
(b) स्वयं पर आत्मविश्वास होने पर।
(c) स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करने पर।
(d) परिस्थितयों का साथ होने पर|
► (a) मन में दृढ़ संकल्प करने पर।

12. लेखक का प्रतिद्वंद्वी कौन था?
(a) खराब समय
(b) भाई साहब
(c) विषधर
(d) विषम परिस्थतियाँ
► (c) विषधर

13. कुएँ में पहुँचकर लेखक की अक्ल क्यों चकरा गई थी?
(a) क्योंकि वहाँ की परिस्थितियाँ सही नहीं थी।
(b) क्योंकि लेखक वहाँ की स्थिति का सही आंकलन नहीं कर पाया था।
(c) क्योंकि वहाँ की धरती बड़ी दलदली और फिसलन भरी थी।
(d) क्योंकि वहाँ पर भयंकर विषधर विद्यमान था|
► (b) क्योंकि लेखक वहाँ की स्थिति का सही आंकलन नहीं कर पाया था।

14. चिट्ठियाँ गिरने पर लेखक का कहीं भाग जाने का मन कर रहा था। परन्तु वह भागा नहीं क्योंकि
(a) वह छोटे भाई को पिटते नहीं देख सकता था।
(b) वह स्वयं को बड़े भाई के सम्मुख निकम्मा नहीं कहलवाना चाहता था।
(c) पिटाई का भय तथा ज़िम्मेदारी रूपी तलवार उसे डराए हुए थी।
(d) माँ की उम्मीदों का बोझ उसके कदम जकड़े हुईं थीं|
► (c) पिटाई का भय तथा ज़िम्मेदारी रूपी तलवार उसे डराए हुए थी।

15. लेखक ने चिट्ठियाँ कहाँ रख लीं?
(a) शर्ट की जेब में
(b) टोपी के नीचे
(c) पैंट की जेब में
(d) हाथों में
► (b) टोपी के नीचे
Previous Post Next Post