MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 तुम कब जाओगे, अतिथि स्पर्श

On this page, you will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 तुम कब जाओगे, अतिथि स्पर्श with answers that will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Chapter 3 तुम कब जाओगे, अतिथि Class 9 Sparsh MCQ Questions with answers revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. You will know how to tackle questions that some would find quite difficult to handle.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 तुम कब जाओगे, अतिथि स्पर्श

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 तुम कब जाओगे, अतिथि स्पर्श


1. आतिथ्य से लेखक का क्या तात्पर्य है?
(a) मेहमाननवाज़ी
(b) अतिथि संगति
(c) उपहार
(d) प्रेम
► (a) मेहमाननवाज़ी

2. लेखक का बटुआ अंदर ही अंदर क्यों काँपने लगा?
(a) लेखक के बटुए में फोन रखा था|
(b) लेखक का बजट गड़बड़ा गया था।
(c) लेखक के पैर काँपने के कारण|
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (b) लेखक का बजट गड़बड़ा गया था।

3. एस्ट्रोनॉट्स किसे कहा जाता है?
(a) मेहमानों को
(b) अंतरिक्ष यात्रियों को
(c) ख़ास प्रकार की गाड़ियों को
(d) सिगरेट के धुएँ को
► (b) अंतरिक्ष यात्रियों को

4. लेखक पर किस प्रकार का आधात अप्रत्याशित था?
(a) मेहमान द्वारा कीमती सामान तोड़ देना।
(b) मेहमान का आना और रुक जाना।
(c) मेहमान का घर के मामले में दखल देना।
(d) मेहमान द्वारा अपना खर्च स्वयं देना|
► (b) मेहमान का आना और रुक जाना।

5. अतिथि को देवता कहा जाता है, पर देवता की क्या विशेषता होती है?
(a) देवता अतिथिवत् रहता है
(b) देवता घर में ही ठहर जाता है
(c) देवता दर्शन देकर चला जाता है
(d) देवता किसी के घर नहीं आता है
► (c) देवता दर्शन देकर चला जाता है

6. अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर में रह रहा है?
(a) पाँच दिनों से
(b) चार दिनों से
(c) तीन दिनों से
(d) छह दिनों से
► (b) चार दिनों से

7. लेखक ने सामीप्य की वेला शब्दों का प्रयोग किस उद्धेश्य से किया है?
(a) अतिथि के प्रति उपजे स्नेह को व्यक्त करने के लिए
(b) अतिथि के प्रति घृणा को व्यक्त करने के लिए
(c) अतिथि से उपजे असंतोष को व्यक्त करने के लिए
(d) अतिथि के रुकने से मिलने वाले साथ को दर्शाने के लिए
► (d) अतिथि के रुकने से मिलने वाले साथ को दर्शाने के लिए

8. लेखक को अतिथि को देखकर अंतरिक्ष यात्री की याद क्यों आ गई?
(a) अतिथि भी एक अंतरिक्ष यात्री था
(b) अंतरिक्ष यात्री लाखों मील का सफर करके भी इतने दिन अंतरिक्ष में नहीं ठहरता जितना अतिथि उनके घर में ठहर रहा था
(c) अतिथि अंतरिक्ष में जाने की बातें करता था
(d) लेखक उनको अंतरिक्ष के किस्से सुनाना चाहता था।
► (b) अंतरिक्ष यात्री लाखों मील का सफर करके भी इतने दिन अंतरिक्ष में नहीं ठहरता जितना अतिथि उनके घर में ठहर रहा था

9. लेखक की सहनशक्ति किस दिन ज़वाब देने वाली थी?
(a) दूसरे
(b) पाँचवे
(c) तीसरे
(d) चौथे
► (b) पाँचवे

10. लेखक अतिथि को देखकर तारीखें क्यों बदल रहा था?
(a) लेखक का तारीख बदलने का निश्चित नियम था
(b) वह अतिथि को तारीख बदलने वाला कैलेंडर दिखाना चाहता था
(c) वह अतिथि को अपने कार्यक्रम के बारे में बताना चाहता था
(d) वह अतिथि को यह बताना चाहता था कि उन्हें लेखक के घर आए कितने दिन हो गए
► (d) वह अतिथि को यह बताना चाहता था कि उन्हें लेखक के घर आए कितने दिन हो गए

11. लेखक अपने अतिथि से किस प्रकार की आशा रखता था?
(a) आओ और अपना खर्चा स्वयं उठाओ।
(b) आओ और एक-दो महीने रुक कर जाओ।
(c) आओ और दूसरे दिन सम्मान से चले जाओ।
(d) आओ पहले तुरंत आकर बताओ|
► (c) आओ और दूसरे दिन सम्मान से चले जाओ।

12. लेखक कितने दिनों से अतिथि को कलैंडर दिखाकर तारीखें बदल रहा है?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
► (a) दो

13. लेखक किससे परेशान है?
(a) अपनी पत्नी से
(b) अतिथि से
(c) महँगाई से
(d) गर्मी से
► (b) अतिथि से

14. लेखक अंत में दुखी हो कर अतिथि से क्या कहता है?
(a) और कितना परेशान करोगे
(b) कब तक ठहरोगे
(c) कितनी बात करोगे
(d) उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?
► (d) उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?

15. कहाँ जाकर लेखक के अतिथि से संबंध मधुरता से कड़वाहट में बदलना आरंभ कर देते हैं?
(a) जब अतिथि अपना खर्चा देता है।
(b) लेखक को उल्टा-सीधा कह देता है।
(c) लेखक के विरुद्ध षड़यंत्र करता है।
(d) जब वह अधिक दिनों तक ठहरता है|
► (d) जब वह अधिक दिनों तक ठहरता है|

16. लॉण्ड्री में कपड़े देने की बात सुनकर लेखक की पत्नी को क्या लगा?
(a) अब अतिथि चला जाएगा
(b) खर्च बढ़ेगा
(c) समय लगेगा
(d) अतिथि और कुछ दिन ठहरेगा
► (d) अतिथि और कुछ दिन ठहरेगा

17. अतिथि का देवत्व कब तक सुरक्षित रह सकता है?
(a) अतिथि के अधिक दिन ठहरने पर
(b) अतिथि यदि अधिक समय तक किसी के घर न रुके
(c) यदि अतिथि भेंट लेकर आए
(d) यदि अतिथि पेंइंग गेस्ट की तरह रहे। व्याख्या सहित हल
► (b) अतिथि यदि अधिक समय तक किसी के घर न रुके

18. लेखक को अतिथि से क्या उम्मीद थी?
(a) वह कुछ काम करेगा
(b) वह लेखक की मदद करेगा
(c) वह अगले ही दिन चला जाएगा
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) वह अगले ही दिन चला जाएगा

19. लेखक की पत्नी अतिथि के सत्कार से दुखी होकर क्या बनाने को कहती है?
(a) खिचड़ी
(b) पुलाव
(c) आलू
(d) खीर
► (a) खिचड़ी

20. ‘तुम कब जाओगे अतिथि’ पाठ में लेखक ने कैसे लोगों पर व्यंग्य किया है?
(a) राजनेताओं पर
(b) फिल्म निर्माताओं पर
(c) ऐसे अतिथियों पर जो आकर जाने का नाम नहीं लेते
(d) शिक्षा व्यवस्था पर
► (c) ऐसे अतिथियों पर जो आकर जाने का नाम नहीं लेते
Previous Post Next Post