MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति क्षितिज
You will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति क्षितिज with answers that will make you able to recollect the concepts what you have already studied. Practising these MCQs Questions for Class 9 Hindi Kshitiz will help you in overcoming worries and contributing in great results. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.
Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.
Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति क्षितिज Class 9 MCQ Questions with answers
1. आधुनिक बाजार किन सामग्रियों से भरा पड़ा है?
(a) विलासितापूर्ण
(b) सौन्दर्य
(c) खर्चीली
(d) सस्ती
► (a) विलासितापूर्ण
2. लोग विज्ञापनों से प्रेरित होकर उत्पाद खरीदने को तैयार हो जाते हैं। उनकी निगाह किस बात पर ध्यान नहीं दे पाती है?
(a) विज्ञापनों की सच्चाई पर।
(b) उत्पादों की गुणवत्ता पर।
(c) उत्पादों के अधिक मूल्यों पर।
(d) उत्पादों की कंपनियों की विश्वसनीयता पर|
► (b) उत्पादों की गुणवत्ता पर।
3. हमारी नई संस्कृति कैसी है?
(a) आध्यात्मिक संस्कृति
(b) अनुकरण की संस्कृति
(c) पारिवारिक संस्कृति
(d) वैचारिक संस्कृति
► (b) अनुकरण की संस्कृति
4. हम किसके उपनिवेश बन गए हैं?
(a) अमेरिका के
(b) यूरोप के
(c) पाश्चात्य संस्कृति के
(c) विज्ञापन कम्पनी के
► (c) पाश्चात्य संस्कृति के
5. नई जीवन-शैली की विशेषता क्या है?
(a) समानता
(b) उपभोक्तावाद
(c) आध्यामिकता
(c) इनमें से कोई नहीं
► (b) उपभोक्तावाद
6. गाँधी जी ने किनके लिए दरवाजे खिड़कियों खुली रखने की बात कही थी?
(a) विदेशी उपनिवेश के लिए
(b) लघु उद्योगों के लिए
(c) स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभावों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभावों के लिए
7. कौन-सी संस्कृति के तत्त्व भारत में पहले से थे?
(a) पाश्चात्य
(b) पूर्वी
(c) पौराणिक
(d) सामंती
► (d) सामंती
8. लेखक के अनुसार किसका वर्चस्व स्थापित हो रहा है?
(a) धन का
(b) नई शक्ति का
(c) नयी जीवन-शैली का
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) नयी जीवन-शैली का
9. पुरूष किस दौड़ में शामिल हो गए हैं?
(a) पैसे कमाने में
(b) सौन्दर्य-प्रसाधन उपयोग करने में
(c) वर्चस्व स्थापित करने में
(d) नाचने-गाने में
► (b) सौन्दर्य-प्रसाधन उपयोग करने में
10. उपभोक्ता संस्कृति का हमारे सामाजिक मूल्यों पर क्या प्रभाव पड़ा?
(a) परम्पराओं का अवमूल्यन हुआ है
(b) परम्पराओं का निर्वाह हुआ है
(c) परम्पराओं का लोप हो गया है
(d) हम उन्हीं परम्पराओं पर चल रहे हैं
► (a) परम्पराओं का अवमूल्यन हुआ है
11. आधुनिक समाज में सामान्य लोग किसे ललचाई निगाहों से देखते हैं?
(a) अमीरजादों को
(b) प्रतिष्ठित लोगों को
(c) विशिष्ट जनों को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) विशिष्ट जनों को
12. संभ्रांत महिलाओं से लेखक का क्या तात्पर्य है?
(a) सुंदर महिलाएँ
(b) भ्रम में डालने वाली महिलाएँ
(c) उच्च कुल की महिलाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) उच्च कुल की महिलाएँ
13. लोग खाने-पीने और भोग करने को क्या मानने लगे हैं?
(a) लालच
(b) फैशन
(c) सुख
(d) अशांति
► (c) सुख
14. दिखावे की संस्कृति किस प्रकार के नकारात्मक पक्षों को बढ़ावा देती है?
(a) विभिन्न तरह की विषमताएँ तथा सामाजिक अशांति।
(b) जीवन के प्रति निराशावादी सोच।
(c) सामाजिक असमानता तथा अलगाव।
(d) धार्मिक कलह और एक-दूसरे के प्रति मनमुटाव
► (a) विभिन्न तरह की विषमताएँ तथा सामाजिक अशांति।
15. समाज में किनके बीच की दूरी बढ़ रही है?
(a) परिवार के बीच
(b) लोगों के बीच
(c) वर्गों के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) वर्गों के बीच
16. हमारी सामाजिक नींव को किस संस्कृति से खतरा है?
(a) उपभोक्तावादी संस्कृति
(b) समाजवादी संस्कृति
(c) सामंतवादी संस्कृति
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) उपभोक्तावादी संस्कृति
17. मनुष्य का लक्ष्य क्या होना चाहिए?
(a) धन प्राप्ति
(b) सुख प्राप्ति
(c) संपूर्ण विकास
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) संपूर्ण विकास
18. जीवन-स्तर का बढ़ता अंतर किसे जन्म दे रहा है?
(a) शत्रुता को
(b) अशांति और आक्रोश को
(c) भेदभाव को
(d) स्वार्थ को
► (b) अशांति और आक्रोश को
19. लेखक के अनुसार प्रदर्शनपूर्ण शैली को सबसे पहले किस वर्ग के द्वारा अपनाया गया है?
(a) संपन्न वर्ग के द्वारा।
(b) मध्यम वर्ग के द्वारा।
(c) निम्न वर्ग के द्वारा।
(d) उपेक्षित वर्ग द्वारा|
► (a) संपन्न वर्ग के द्वारा।
20. दिखावे की संस्कृति के कारण क्या हानि होती है?
(a) निर्धनता
(b) अपराध
(c) दासता
(d) सामाजिक अशांति
► (d) सामाजिक अशांति