MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 5 मैं क्यों लिखता हूँ? कृतिका
You will find MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 5 मैं क्यों लिखता हूँ? कृतिका with answers that will help you in overcoming worries and contributing in great results. These MCQ Questions for Class 10 Hindi Kritika will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.
These Chapter 5 मैं क्यों लिखता हूँ? Class 10 Kritika MCQ Questions with answers will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. It allows students to learn faster and and in a time-efficient manner.
MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 5 मैं क्यों लिखता हूँ? कृतिका
1. लेखक किस विषय का छात्र का था?
(a) अंग्रेजी का
(b) संस्कृत का
(c) विज्ञान का
(d) मानविकी विषय का
► (c) विज्ञान का
2. लेखक ने हिरोशिमा पर कविता लिखने की प्रेरणा किससे मिली ?
(a) हिरोशिमा की यात्रा के समय एक पत्थर पर उभरी मानव छाया से
(b) अपने पड़ोसियों से
(c) अपनी माँ से।
(d) अखबार में छपे लेखों से
► (a) हिरोशिमा की यात्रा के समय एक पत्थर पर उभरी मानव छाया से
3. अनुभव और अनुभूति में क्या अंतर है ?
(a) अनुभव आवश्यकता है और अनुभूति लक्ष्य
(b) अनुभव से अनुभूति प्राप्त होता है
(c) अनुभव अनुभूति से गहरा होता है
(d) अनुभव से अनुभूति गहरी चीज़ है
► (d) अनुभव से अनुभूति गहरी चीज़ है
4. लेखक क्यों लिखता है ?
(a) बाहरी दबाव के कारण
(b) भीतरी विवशता के कारण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
5. प्रत्यक्ष अनुभव की अपेक्षा कौन लेखन में मदद करता है ?
(a) चित्रण
(b) अनुभूति
(c) मेहनत
(d) जानकरियाँ
► (b) अनुभूति
6. लेखकों के सामने कौन-विवशता रहती है ?
(a) आर्थिक आवश्यकता
(b) प्रकाशक के तगाजे
(c) संपादकों का आग्रह
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी
7. लेखक अपने भीतर की विवशता को कैसे पहचानता है?
(a) पढ़कर
(b) लिखकर
(c) सीखकर
(d) गाकर
► (b) लिखकर
8. हिरोशिमा पर लिखी कविता कैसी कविता थी ?
(a) बाह्य दबाव का परिणाम
(b) अंतः दबाव का परिणाम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
9. इस पाठ में किस देश की यात्रा का वर्णन किया है ?
(a) मंगोलिआ
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) चीन
► (c) जापान
10. अनुभूति किसके सहारे सत्य को आत्मघात कर लेते हैं ?
(a) अनुभव के
(b) संवेदना के
(c) कल्पना के
(c) (b) और (c) दोनों
► (c) (b) और (c) दोनों
11. कैसे लोग बाहरी दबाव के बिना नहीं लिख सकते ?
(a) जो आलसी होते हैं
(b) जो दूसरों की नकल करते हैं
(c) जो सीखना नहीं चाहते
(d) जो बेबस होते हैं
► (a) जो आलसी होते हैं
12. अनुभूति के स्तर पर विवशता को लेखक ने क्या कहा है?
(a) लगातार घटित एक ही घटना
(b) मानसिक स्तर की बात
(c) बौद्धिक स्तर से आगे की बात
(d) कल्पना की बात
► (c) बौद्धिक स्तर से आगे की बात
13. लेखक को दूसरों की पीड़ा का प्रत्यक्ष अनुभव कब हुआ ?
(a) लड़कर
(b) पीड़ित लोगों से बातें कर
(c) हिरोशिमा में आहत लोगों को देखकर
(d) अख़बारों में पढ़कर
► (c) हिरोशिमा में आहत लोगों को देखकर
14. हिरोशिमा पर अणु बम कब डाला गया था ?
(a) 9 अगस्त, 1942 को
(b) 9 अगस्त, 1944 को
(c) 6 अगस्त, 1945 को
(d) 9 अगस्त, 1944 को
► (c) 6 अगस्त, 1945 को