MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 10 आओ, मिलकर बचाएँ Aroh

You will get MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 10 आओ, मिलकर बचाएँ Aroh with answers will help you in shaping positive attitude towards your preparation. In the process of solving MCQ questions for Class 11 Hindi Aroh, they develop their problem solving skills and take their  preparation to the next level. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

Chapter 10 आओ, मिलकर बचाएँ Aroh MCQ Questions with answers online test will build up your self-confidence and these are very important in checking answers. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 10 आओ, मिलकर बचाएँ Aroh

Chapter 10 आओ, मिलकर बचाएँ Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11


1. कवयित्री ने किस समाज को बेबाकी से प्रकट किया है ?
(a) मुंडा
(b) भील
(c) कोंकणी
(d) संथाली
► (d) संथाली

2. यह दौर कैसा है ?
(a) विश्वास भरा
(b) अविश्वास भरा
(c) विद्रोह भरा
(d) विध्वंस भरा
► (b) अविश्वास भरा

3. कवयित्री ने किस के जीवन के अनछुए पहलुओं से परिचय कराया है ?
(a) आदिवासी जीवन के
(b) ग्रामीण जीवन के
(c) शहरी जीवन के
(d) पहाड़ी जीवन के
► (a) आदिवासी जीवन के

4. नाचने के लिए कैसे आँगन की आवश्यकता है ?
(a) सीधे
(b) छोटे
(c) टेढ़े
(d) खुले
► (d) खुले

5. 'धनुष की डोरी' किसकी प्रतीक है ?
(a) शिकार की
(b) साहस की
(c) वीरता की
(d) युद्ध की
► (a) शिकार की

6. रोने के लिए क्या चाहिए ?
(a) कठोरता
(b) मुट्ठी भर एकांत
(c) शांत घर
(d) खुला छत
► (b) मुट्ठी भर एकांत

7. बूढों को किस चीज़ की आवश्यकता है?
(a) पैसे की
(b) शांति की
(c) वन की
(d) प्यार की
► (b) शांति की

8. लेखिका के अनुसार इस कविता की भाषा में कौन-सा पन है ?
(a) झारखंडी
(b) संथाली
(c) बागड़ी
(d) मारवाड़ी
► (a) झारखंडी

9. प्रकृति के विनाश और विस्थापन के कारण किसका समाज संकट में है?
(a) आदिवासियों का
(b) शहरवासियों का
(c) गाँववासियों का
(d) कस्बेवासियों का
► (a) आदिवासियों का

10. आज के युग में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर क्या करने लगा है?
(a) अविश्वास
(b) विश्वास
(c) कुछ नही
(d) इनमें से कोई नही
► (a) अविश्वास

11. कवयित्री मानव को कैसे रहने का आग्रह करती है?
(a) सभी से दूर रहने का
(b) सभी से अलग रहने का
(c) मिल-जुलकर रहने का
(d) कोई आग्रह नही करती
► (c) मिल-जुलकर रहने का

12. आज के युग में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर क्या करने लगा है?
(a) अविश्वास
(b) विश्वास
(c) कुछ नही
(d) इनमें से कोई नही
► (a) अविश्वास

13. आदिवासी किस पर निर्भर करते है?
(a) पंचायत पर
(b) सरकार पर
(c) समाज पर
(d) प्रकृति पर
► (d) प्रकृति पर

14. प्रकृति के विनाश के कारण कौन अपना आस्तित्व खोते जा रहे हैं?
(a) लोग
(b) कवि
(c) लेखक
(d) आदिवासी
► (d) आदिवासी

15. शहर का वातावरण कैसा होता है?
(a) शुद्ध
(b) प्रदूषित
(c) अच्छा
(d) बेकार
► (b) प्रदूषित

16.  प्रस्तुत अवतरण में कवयित्री ने किसके प्रति चिंता उजागर की है ?
(a) अपने प्रति
(b) देश के प्रति
(c) शिक्षा के प्रति
(d) संथाली के प्रति
► (d) संथाली के प्रति

17. कवयित्री किसे अमर्यादित होने से बचाने का आह्वान करती हैं?
(a) अपने परिवार को
(b) अपने समाज को
(c) अपनी संस्कृति को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) अपनी संस्कृति को

18. शहरी संस्कृति के प्रभाव में आकर किन लोगों की दिनचर्या में ठहराव आ गया है?
(a) गरीब लोगों की
(b) ग्रामीणों की
(c) झारखंड के लोगों की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) झारखंड के लोगों की
Previous Post Next Post