MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 5 गलता लोहा Aroh
You will find MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 5 गलता लोहा Aroh with answers will align students in right direction and think with more clarity. These MCQs questions for Class 11 Hindi Aroh will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.
Chapter 5 गलता लोहा Aroh MCQ Questions with answers online test will align students in right direction and think with more clarity. It will make you able to recollect the concepts what you have already studied.
Chapter 5 गलता लोहा Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11
1. धन राम के पिता का क्या नाम था?
(a) वंशीधर
(b) गंगाराम
(c) गंगा सिंह
(d) त्रिलोकनाथ
► (b) गंगाराम
2. धनराम क्या काम करता था?
(a) सुनार का
(b) लोहार का
(c) कुंभकार का
(d) बढ़ई का
► (b) लोहार का
3. आठवीं कक्षा की पढ़ाई के बाद मोहन को कहाँ भर्ती कराया गया?
(a) आर्मी
(b) पुलिस
(c) तकनीकी स्कूल
(d) सेवासदन
► (c) तकनीकी स्कूल
4. मोहन के प्रारंभिक विद्यालय के अध्यापक कौन थे?
(a) गोपाल सिंह
(b) त्रिलोक सिंह
(c) रमेश सिंह
(d) चंद्र सिंह
► (b) त्रिलोक सिंह
5. मोहन घर से क्या लेकर निकला?
(a) फावड़ा
(b) कुल्हाड़ी
(c) हंसुआ
(d) छड़ी
► (c) हंसुआ
6. मोहन की आँखों में कैसी चमक थी ? C
(a) सर्जन की
(b) गर्जन की
(c) सर्जक की
(d) तर्जन की
► (c) सर्जक की
7. मोहन किसका बेटा था ? D
(a) धोबी का
(b) दरजी का
(c) नाई का
(d) पुरोहित का
► (d) पुरोहित का
8. मास्टर त्रिलोक सिंह की किस बात से छात्र डरते थे?
(a) डांट
(b) थप्पड़
(c) छड़ी की मार
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) छड़ी की मार
9. मोहन को स्कूल जाने के लिए बरसात में क्या पार करना पड़ता था?
(a) पुल
(b) सड़क
(c) नदी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) नदी
10. मोहन के पैर अनायास ही किस टोले की ओर मुड़ गए थे ?
(a) शिल्पकार
(b) गल्पकार
(c) स्वर्णकार
(d) कुम्भकर
► (a) शिल्पकार
11. कितने मील की सीधी चढ़ाई अब वंशीधर के बूते की बात नही़ं थी?
(a) एक मील
(b) दो मील
(c) तीन मील
(d) चार मील
► (b) दो मील
12. मोहन कैसी बुद्धि का बालक था ?
(a) कुशाग्र बुद्धि का
(b) सामान्य बुद्धि का
(c) मंद बुद्धि का
(d) इनमे से कोई नहीं
► (a) कुशाग्र बुद्धि का
13. मोहन के पिता ने उसे पढ़ने कहाँ भेज दिया?
(a) पटना
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) शोलापुर
► (b) लखनऊ
14. वंशीधर ने कहाँ जाकर चंद्रदत्त जी के लिए रूद्रीपाठ करना था?
(a) गणनाथ
(b) गजनाथ
(c) गौनाथ
(d) गवनाथ
► (a) गणनाथ
15. मोहन के पिता वंशीधर ने धनराम से क्या झूठ बोला?
(a) मोहन डॉक्टर बन गया|
(b) मोहन की नियुक्ति सेक्रेटेरियट में हो गई है|
(c) मोहन गाँव आ गया है|
(d) मोहन स्कूल गया है|
► (b) मोहन की नियुक्ति सेक्रेटेरियट में हो गई है|
16. मोहन ने कहाँ तक पढ़ाई की थी ? B
(a) पाँचवी तक
(b) आठवीं तक
(c) दसवीं तक
(d) बारहवीं तक
► (b) आठवीं तक
17. रमेश अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए मोहन को सबके सामने क्या बताता था?
(a) अपना भाई
(b) रिश्तेदार
(c) घरेलू नौकर
(d) कोई नहीं
► (c) घरेलू नौकर
18. वंशीधर ने मोहन को पढ़ने के लिए लखनऊ किसके साथ भेजा था?
(a) रमेश के साथ
(b) महेश के साथ
(c) दिनेश के साथ
(d) मास्टर जी के साथ
► (a) रमेश के साथ