MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 1 कबीर Aroh
You will get MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 1 कबीर Aroh with answers on this page will help you in shaping positive attitude towards your preparation. Practising these MCQs questions for Class 11 Hindi Aroh will help you in overcoming worries and contributing in great results. It can be helpful in keeping track of progress so far.
Chapter 1 हम तौ एक एक करि जांनां, संतों देखत जग बौराना Aroh MCQ Questions with answers online test will assist you in scoring better marks in the exams. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation.
Chapter 1 कबीर Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11
1. कैसे व्यक्ति का संसार में लोग विश्वास करते हैं ?
(a) सच्चे
(b) झूठे
(c) स्वाभिमानी
(d) ईमानदार
► (b) झूठे
2. इस्लाम धर्म की धार्मिक पुस्तक का क्या नाम है ?
(a) कुरान शरीफ
(b) पुरान
(c) वचनावली
(d) ग्रंथावली
► (a) कुरान शरीफ
3. मानव शरीर का निर्माण कितने तत्त्वों से हुआ है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
► (d) पाँच
4. ‘तदबीर’ किसे कहते हैं ?
(a) किस्मत
(b) ढंग
(c) तारीफ़
(d) उपाय
► (d) उपाय
5. कबीर की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) सन् 1515 में
(b) सन् 1516 में
(c) सन् 1517 में
(d) सन् 1518 में
► (d) सन् 1518 में
6. 'आसन मारि डिम्ब धरि' बैठे में 'डिम्ब धरना' क्या है ?
(a) समाधि लगाना
(b) योग साधना करना
(c) प्राणायाम करना
(d) आडम्बर करना
► (d) आडम्बर करना
7. 'जैसे बाढ़ी काष्ट ही काटै" में बाढ़ी क्या है ?
(a) बढ़ाई
(b) बढ़ई
(c) बढ़ा
(d) बुडा
► (b) बढ़ई
8. 'हम तौ एक - एक करि जाना' पद में इश्वर के प्रतीक के रूप में किसे माना है ?
(a) बढाई को
(b) कुम्हार को
(c) सुनार को
(d) लोहार को
► (b) कुम्हार को
9. 'संतों देखत जग बौराना' पद में कवि का स्वर कैसा है?
(a) प्रेम का
(b) विद्रोह का
(c) शांति का
(d) उत्साह का
► (b) विद्रोह का
10. कमाल ओर कमाली किसकी संतान थी ?
(a) रविदास की
(b) रसखान की
(c) कबीर की
(d) सूरदास की
► (c) कबीर की
11. संत कबीर जी ने ईश्वर के कितने स्वरूपों को जाना है ?
(a) एक रूप को
(b) दो रूपों को
(c) तीन रूपों को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) एक रूप को
12. कुम्हार कितने प्रकार की मिटटी को मिलाकर बर्तनों का निर्माण करता है?
(a) एक ही प्रकार की
(b) दो प्रकार की
(c) विभिन्न प्रकार की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) एक ही प्रकार की
13. कबीर जी ने प्रकृति के किन रूपों को एकाकार करना चाहा है?
(a) पानी ओर पवन को
(b) हवा और बदल को
(c) जल और अग्नि को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) पानी ओर पवन को
14. किसे देखकर सारा संसार लालच में पड़ जाता है?
(a) मेहनत को
(b) माया को
(c) सोने को
(d) हीरे को
► (b) माया को
15. कबीर जी के अनुसार ईश्वर कहाँ-कहाँ पर विद्यमान है ?
(a) मंदिरों में
(b) हृदय में
(c) कण-कण में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) कण-कण में
16. 'हम तौ एक-एक करि जाना' पद में कवि ने स्वयं को क्या कहा है?
(a) दीवाना
(b) मस्ताना
(c) परवाना
(d) मरवाना
► (b) मस्ताना
17. 'संतों देखत जग बौराना' 'बौराना' क्या है ?
(a) बावला
(b) बुद्धिमान
(c) वीर
(d) डरपोक
► (a) बावला
18. संसार में सत्यवादी को लोग क्या करते हैं ?
(a) विश्वास करते हैं
(b) पुरुस्कृत करते हैं
(c) आदर करते हैं
(d) मारते हैं
► (d) मारते हैं