MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 2 मीरा Aroh
In this page, you will find MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 2 मीरा Aroh with answers helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. These MCQs questions for Class 11 Hindi Aroh will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.
Chapter 2 मेरे तो गिरधर गोपाल, दुसरो न कोई, पग घुंघरू बांधि मीरा नाची Aroh MCQ Questions with answers online test will align students in right direction and think with more clarity. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.
Chapter 2 मीरा Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11
1. कुटुंब के लोगों के लिए मीरा ने किस शब्द का प्रयोग किया है?
(a) न्यौता
(b) न्यात
(c) नियंता
(d) नियति
► (b) न्यात
2. कवयित्री की प्रेम - बेल पर कौन-से फल लगे हैं ?
(a) आम
(b) आनंद
(c) अनार
(d) सेब
► (b) आनंद
3. मीरा के काव्य की मूल भाषा क्या है ?
(a) राजस्थानी
(b) अवधी
(c) मैथिली
(d) मगही
► (a) राजस्थानी
4. मीरा किस की भक्त थी?
(a) राम की
(b) श्री कृष्ण की
(c) शिव की
(d) दुर्गा की
► (b) श्री कृष्ण की
5. कवयित्री ने प्रेम - बेल किस जल से सींच कर बोई है?
(a) नदी के जल से
(b) वर्षा के जल से
(c) सरोवर के जल से
(d) आँसू के जल से
► (d) आँसू के जल से
6. 'दधि मथि घृत काढि लियो' से क्या आशय है?
(a) दही बिलोकर घी निकलना
(b) सार तत्व ग्रहण करना
(c) घर के सभी काम - काज करना
(d) घर में घी बनाने का व्यापार करना
► (b) सार तत्व ग्रहण करना
7. 'कहा करि है कोई' का क्या आशय है?
(a) किसी को कुछ नही कहा
(b) कोई कुछ नहीं कहता
(c) किसी की परवाह न करना
(d) कोई क्या करता है
► (c) किसी की परवाह न करना
8. मोर-मुकुट कौन धारण करता है ?
(a) श्रीकृष्ण
(b) श्रीराम
(c) शिव
(d) इंद्र
► (a) श्रीकृष्ण
9. 'घृत' शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(a) घृणा
(b) गिरा हुआ
(c) घी
(d) रंग
► (c) घी
10. मीरा ने श्रीकृष्ण के सामने की चीज़ की अभिव्यक्ति की थी ?
(a) अपने दुःख की
(b) अपने प्रेम की
(c) अपने रूप की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) अपने प्रेम की
11. 'पीवत' शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(a) पीला
(b) काला
(c) पीली हुई
(d) प्याला
► (c) पीली हुई
12. मीराबाई अपना सर्वस्व किसे मानती हैं?
(a) पति को
(b) पिता को
(c) राणा को
(d) श्रीकृष्ण को
► (d) श्रीकृष्ण को
13. 'साची' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) सोना
(b) सच्ची
(c) नाश करना
(d) विष
► (b) सच्ची
14. मीरा जगत को किसके जाल में फँसा देखकर दुखी हैं?
(a) प्रेम के
(b) सांसारिकता के
(c) हिंसा के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) सांसारिकता के
15. विधवा होने के बाद मीराबाई किस संगति में रहने लगी थी?
(a) महिलाओं की
(b) पुरुषों की
(c) साधू संतों की
(d) बच्चो की
► (c) साधू संतों की
16. सम्बन्धीगण मीराबाई को क्या कहते थे ?
(a) कवयित्री
(b) मीरा
(c) कुलनाशिका
(d) पागल
► (c) कुलनाशिका
17. मीरा का श्रीकृष्ण के सामने मग्न हो कर नाचना लोगों को कैसा लगता था ?
(a) उचित
(b) अनुचित
(c) मनमोहक
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) अनुचित
18. राणा ने मीराबाई के लिए क्या भेजा था ?
(a) दूध का प्याला
(b) अमृत का प्याला
(c) विष का प्याला
(d) शर्बत का प्याला
► (c) विष का प्याला