MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन Aroh

You will find MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन Aroh with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams. With the help of the given MCQ Questions for Class 11 Hindi Aroh, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. 

Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन Aroh MCQ Questions with answers online test will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. It allows students to learn faster and and in a time-efficient manner.

MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन Aroh

Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11


1. मियाँ नसीरूद्दीन किसके लिए मशहूर हैं?
(a) बातें बनाने के लिए 
(b) रोटियाँ बनाने के लिए
(c) गाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) रोटियाँ बनाने के लिए

2. मियाँ नसीरूद्दीन को किसका मसीहा कहा जाता है?
(a) ईसाईयों का 
(b) हिन्दुओं का 
(c) नानबाइयों का 
(d) गाँव वालों का
► (c) नानबाइयों का

3. मियाँ चारपाई में बैठकर किसका मजा ले रहे थे?
(a) सोने का
(b) बीड़ी पीने का
(c) खाने का
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) बीड़ी पीने का

4. मियाँ नसीरुद्दीन कैसे इंसान का प्रतिनिधित्व करते थे?
(a) चालाक इंसान का
(b) त्यागशील इंसान का
(c) जो अपने पेशे को कला का दर्जा देते हैं
(d) जो अपने खानदान का नाम डुबोते हैं
► (c) जो अपने पेशे को कला का दर्जा देते हैं

5. मियाँ के पूर्वज कहाँ के बादशाह के बावर्चीखाने में काम करते थे?
(a) हैदराबाद
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) बंगाल
► (c) दिल्ली

6. मियाँ कितने किस्म की रोटियाँ बनाने के लिए मशहूर हैं?
(a) चालीस
(b) दस
(c) बीस
(d) छप्पन
► (d) छप्पन

7. मियाँ नसीरूद्दीन ने रोटी पकाना कहाँ से सीखा था?
(a) चाचा से
(b) माँ से
(c) पिता से
(d) दादाजी से
► (c) पिता से

8. नानबाई का अर्थ क्या है?
(a) रोटी बनाने वाला 
(b) जूते बनाने वाला
(c) खाना बनाने वाला
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) रोटी बनाने वाला 

9. एक कहावत के अनुसार खानदानी नानबाई कहाँ रोटी पका सकता है?
(a) रसोई में
(b) आँगन में
(c) कुएँ में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) कुएँ में

10. तुनकी पापड़ कैसी होती है?
(a) मोटी
(b) सूखी
(c) गीली
(d) महीन
► (d) महीन

11. पाठ के अनुसार तालीम की क्या बड़ी चीज होती है?
(a) तालीम
(b) सीख
(c) सोच
(d) देन
► (a) तालीम

12. मियाँ के पूर्वज बादशाह के यहाँ क्या काम करते थे?
(a) नानबाई का
(b) दरबारी का
(c) सेवक का
(d) सलाहकार का
► (a) नानबाई का

13. इनमें से कौन सी रोटी भट्ठी पर नहीं पकाई जाती है?
(a) बेसनी
(b) रूमाली
(c) बाकरखानी
(d) नानरोटी
► (b) रूमाली

14. मियाँ नसीरूद्दीन अखबार छापने वाले और पढ़ने वालों को क्या समझते थे?
(a) आलसी
(b) पागल
(c) निठल्ला
(d) कामचोर
► (c) निठल्ला

15. पाठ में लेखिका ने नसीरूद्दीन को क्या नाम दिया है?
(a) शाही नानबाई
(b) शाही बावर्ची
(c) शाही नौकर
(d) शाही दरबारी
► (a) शाही नानबाई 

16. मियाँ के वालिद किस नाम से मशहूर थे?
(a) शाही नानबाई कानपुरवाले
(b) शाही नानबाई लखनऊवाले
(c) शाही नानबाई गढ़ैयावाले
(d) शाही नानबाई दिल्लीवाले
► (c) शाही नानबाई गढ़ैयावाले
Previous Post Next Post