MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 3 पथिक Aroh

You will find MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 3 पथिक Aroh with answers will help you in knowing how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. With the help of the given MCQ Questions for Class 11 Hindi Aroh, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.

Chapter 3 पथिक Aroh MCQ Questions with answers online test helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. These one mark questions are very important in improving good score in exams.

MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 3 पथिक Aroh

Chapter 3 पथिक Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11


1. सूर्य के सम्मुख आकाश में कौन नृत्य कर रही है?
(a) रत्नमाला
(b) सुंदर माला
(c) वारिद - माला
(d) कामिनी - माला
► (c) वारिद - माला

2. कवि किस के घर के कोने - कोने में जी भर कर फिरना चाहता है?
(a) बादल के
(b) समुद्र के
(c) सम्राट के
(d) प्रिय के
► (b) समुद्र के

3. कवि ने जगत का स्वामी किसे कहा है?
(a) सूर्य को
(b) चंद्रमा को
(c) वायु को
(d) जल को
► (a) सूर्य को

4. कवि ने प्रेम के राज्य को अतिश्य क्या कहा है ?
(a) दुःखद
(b) मधुर
(c) सुंदर
(d) उज्ज्वल
► (c) सुंदर

5. 'विश्व-विमोहनहारी' शब्द का क्या अर्थ है?
(a) संसार को मुग्द करने वाली
(b) संसार को ठगने वाली
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
► (a) संसार को मुग्द करने वाली

6. 'रत्नाकर' क्या करता है?
(a) वर्षा लता है
(b) गर्जन लाता है
(c) आँधी लाता है
(d) प्रकाश फैलता है
► (b) गर्जन लाता है

7. 'निकल रहा है जलनिधि-तल पर' में जलनिधि का क्या अर्थ है?
(a) कमल
(b) समुद्र
(c) बादल
(d) वर्षा
► (b) समुद्र

8. लक्ष्मी की सवारी लाने के लिए समुद्र ने कैसी सड़क बनाई है?
(a) चाँदी की
(b) सोने की
(c) लोहे की
(d) पत्थर की
► (b) सोने की

9. 'कैसी मधुर-मनोहर उज्जवल है यह प्रेम कहानी' कवि किस की प्रेम कहानी को मधुर, मनोहर उज्जवल बता रहा है?
(a) मानव की
(b) प्रकृति की
(c) पशु-पक्षी की
(d) ईश्वर की
► (b) प्रकृति की

10. कवि को किस चीज़ का संग्रह करने की विशेष रूचि थी?
(a) धन का
(b) पुस्तकों का
(c) लोकगीतों का
(d) कविताओं
► (c) लोकगीतों का

11. कवि का स्वभाव कैसा है?
(a) चंचल
(b) मित्रतापूर्ण
(c) सरल
(d) भ्रमणशील
► (d) भ्रमणशील

12. 'घन' शब्द का क्या अर्थ है?(a) सूर्य
(b) समुद्र
(c) बादल
(d) पानी
► (c) बादल

13. कवि को किस चीज़ का संग्रह करने की विशेष रूचि थी?
(a) धन का
(b) पुस्तकों का
(c) लोकगीतों का
(d) कविताओं
► (c) लोकगीतों का

14. कवि का मन किस पर बैठकर धरती और आकाश के बीच विचरण करना चाहता है?
(a) हवाई जहाज पर
(b) हवा पर
(c) बादलों पर
(d) घोड़े पर
► (c) बादलों पर

15. मलय पर्वत से आने वाली पवनें कैसी हैं?
(a) गर्म
(b) तेज
(c) शीतल और सुगन्धित
(d) धीमी
► (c) शीतल और सुगन्धित

16. तारे आसमान में बिखर कर क्या करते हैं?
(a) रास्ता दिखाते हैं
(b) चमकते हैं
(c) चलते हैं
(d) अद्भुत दृश्य बनाते हैं
► (d) अद्भुत दृश्य बनाते हैं

17. कवि की आँखों से कब अश्रुधारा प्रवाहित होने लगती है?
(a) भाव विह्वल होने पर
(b) दुखी होने पर
(c) निराश होने पर
(d) आँखें खोलने पर
► (a) भाव विह्वल होने पर

18. सूर्य की अधूरी परछाई कवि को कैसी प्रतीत होती है?
(a) रथ की तरह
(b) घोड़ों की तरह
(c) लक्ष्मी के मंदिर की तरह
(d) इनमें से कोई नही
► (c) लक्ष्मी के मंदिर की तरह
Previous Post Next Post