MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 7 रजनी Aroh
You will get MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 7 रजनी Aroh with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them. In the process of solving MCQ questions for Class 11 Hindi Aroh, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level.
Chapter 7 रजनी Aroh MCQ Questions with answers online test will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.
Chapter 7 रजनी Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11
1. रजनी ने किसे इश्यू उठाने के लिए कहा था?
(a) हैडमास्टर को
(b) डायरेक्टर को
(c) पति को
(d) संपादक को
► (d) संपादक को
2. पाठ किस विधा से सम्बन्धित है?
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) एकांकी
(d) पटकथा
► (d) पटकथा
3. निर्देशक ने नई शिक्षा प्रणाली में क्या आर्गनाईज किया?
(a) प्रदर्शनी
(b) सेमिनार
(c) नुक्कड़ नाटक
(d) संगीत सम्मेलन
► (b) सेमिनार
4. रजनी को अपने घर में ही किसकी सुगंध आई थी?
(a) गुलाब की
(b) केसर की
(c) रजनीगंधा की
(d) केवडें की
► (b) केसर की
5. चपरासी रजनी को अंदर क्यों नही जाने देता है?
(a) रूपए नही देने के कारण
(b) पहले से समय न लेने के कारण
(c) डायरेक्टर के आदेश के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) रूपए नही देने के कारण
6. 'शिक्षा' से क्षेत्र में' फैली इस दुकानदारी को बंद होना ही चाहिएI' ये कथन किसने कहा ?
(a) हेडमास्टर ने
(b) डायरेक्टर ने
(c) सम्पादक ने
(d) रजनी के पति ने
► (c) सम्पादक ने
7. बोर्ड प्राइवेट स्कूल को मान्यता देने के बाद कितनी ग्रांट देता है ?
(a) 70%
(b) 90%
(c) 80%
(d) 95%
► (b) 90%
8. अमित किसका पुत्र है?
(a) शीला का
(b) रजनी का
(c) लता का
(d) लीला का
► (d) लीला का
9. कौन अन्याय का डटकर मुकाबला करने की बात कहती है?
(a) शीला
(b) रजनी
(c) पाठक
(d) लीला
► (b) रजनी
10. बोर्ड ने मीटिंग के प्रस्ताव को कैसे स्वीकार किया?
(a) ज्यों-का-त्यों
(b) कुछ बदलाव करके
(c) स्वीकार कर दिया
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) ज्यों-का-त्यों
11. पाठ के अनुसार शिक्षा क्या बनती जा रही है ? C
(a) आधुनिक
(b) उच्च
(c) व्यवसाय
(d) बोझ
► (c) व्यवसाय
12. रजनी और लीला को किसके प्रथम आने की सम्भावना थी ? D
(a) राकेश के
(b) संजय के
(c) विशाल के
(d) अमित के
► (d) अमित के
13. अमित स्कूल में कौन से स्थान पर आया था ? C
(a) पहले स्थान पर
(b) तीसरे स्थान पर
(c) छठे स्थान पर
(d) किसी स्थान पर नहीं
► (c) छठे स्थान पर
14. पाठक सर से कुल कितने लड़के ट्यूशन लेने आते थे? D
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 27
► (c) 22
15. लीला ने क्या मँगवा रखा था ? A
(a) केसरिया रसमलाई
(b) जलेबी
(c) बर्फी
(d) काजू कतली
► (a) केसरिया रसमलाई
16. अमिन के गणित में कम अंक क्यों आये थे ? C
(a) कम पड़ने के कारण
(b) ट्युशन लेने के कारण
(c) ट्यूशन न लेने के कारण
(d) परीक्षा न देने के कारण
► (c) ट्यूशन न लेने के कारण