MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 1 नमक का दारोगा Aroh
Here you will find MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 1 नमक का दारोगा Aroh with answers that will give a boost in the confidence levels of the students. You will learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept. With the help of the given MCQ Questions for Class 11 Hindi Aroh, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.
Chapter 1 नमक का दारोगा Aroh MCQ Questions with answers online test allows your brain to relax a little during the exams. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.
Chapter 1 नमक का दारोगा Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11
1. वंशीधर कैसे पुत्र थे?
(a) आज्ञाकारी
(b) नालायक
(c) चालाक
(d) दुष्ट
► (a) आज्ञाकारी
2. किस पद के लिए लोगों का मन ललचाता था?
(a) प्रोफेसर
(b) डॉक्टर
(c) दारोगा
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) दारोगा
3. नमक के दफ्तर से एक मील पूर्व की ओर कौन सी नदी बहती थी?
(a) गंगा
(b) जमुना
(c) सरस्वती
(d) नर्मदा
► (b) जमुना
4. लोग चोरी-छिपे किसका व्यापार करते थे?
(a) चीनी
(b) नमक
(c) तेल
(d) चावल
► (b) नमक
5. मासिक वेतन किसका चाँद होता है?
(a) अमावस्या का चाँद
(b) चार दिन का चाँद
(c) दो दिन का चाँद
(d) पूर्णिमा का चाँद
► (d) पूर्णिमा का चाँद
6. पंडित अलोपीदीन कहाँ के जमींदार थे?
(a) बीरगंज
(b) नरगंज
(c) दातागंज
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) दातागंज
7. पंडित अलोपीदीन को किन पर अखंड विश्वास था?
(a) स्वयं पर
(b) लक्ष्मी पर
(c) न्याय पर
(d) दुनिया पर
► (b) लक्ष्मी पर
8. धर्म ने किसे पैरों तले कुचल डाला?
(a) सच को
(b) झूठ को
(c) धन को
(d) प्रेम को
► (c) धन को
9. जहाँ पक्षपात हो वहाँ किसकी कल्पना नहीं की जा सकती है?
(a) जीवन की
(b) न्याय की
(c) प्रेम की
(d) भाईचारे की
► (b) न्याय की
10. अदालत से बाहर निकलने पर वंशीधर के साथ क्या हुआ?
(a) गलियों की बौछार होने लगी|
(b) गोलियों की बौछार होने लगी|
(c) पत्थरों की बौछार होने लगी|
(d) व्यंग्यबाणों की बौछार होने लगी|
► (d) व्यंग्यबाणों की बौछार होने लगी|
11. अदालत में किसे दोषी ठहराया गया?
(a) पंडित अलोपीदीन को
(b) वृद्ध मुंशी को
(c) जमादार को
(d) वंशीधर को
► (d) वंशीधर को
12. नमक विभाग में दारोगा के पद के लिए कौन ललचाते थे-
(a) डॉक्टर
(b) शिक्षक
(c) इंजीनियर
(d) वकील
► (d) वकील
13. वृद्ध मुंशीजी के द्वार पर क्या आकर रूका?
(a) सजा हुआ रथ
(b) सजी हुई गाड़ी
(c) सजी हुई डोली
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) सजा हुआ रथ
14. वंशीधर ने अलोपीदीन को आते देख क्या किया?
(a) क्रोधित हो उठे|
(b) सत्कार किया|
(c) अनादर किया|
(d) हँसने लगे|
► (b) सत्कार किया|
15. पंडित अलोपीदीन वंशीधर के लिए किस पद का प्रस्ताव लेकर आये थे?
(a) इंजीनीयर
(b) जमींदार
(c) मैनेजर
(d) चपरासी
► (c) मैनेजर