MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 17 साँस साँस में बाँस Vasant

You will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 17 साँस साँस में बाँस Vasant with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. With the help of the given MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.

Chapter 17 साँस साँस में बाँस Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 17 साँस साँस में बाँस Vasant

Chapter 17 साँस साँस में बाँस Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. मानव ने टोकरी बनाने की कला किस से सीखी होगी ?
(a) कौए से
(b) चिड़िया से
(c) तोते से
(d) गौरैया से
► (b) चिड़िया से

2. असम के लोग बाँस के जाल से क्या पकड़ते हैं ?
(a) मछलियाँ
(b) केकड़े
(c) बतख
(d) मेंढक
► (a) मछलियाँ

3. जादूगर की चंगकीचंगलनबा के मरने के कितने दिन बाद कब्र को खोदा गया ?
(a) तीसरे दिन
(b) चौथे दिन
(c) पाँचवें दिन
(d) छठे दिन
► (d) छठे दिन

4. भारत के किस हिस्से में सबसे अधिक बाँस होता है ?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्वी
(d) दक्षिण पश्चिम
► (c) उत्तर-पूर्वी

5. टोकरी किस प्रकार तैयार की जाती है ?
(a) खपच्चियों को चोटी की तरह गूंथना
(b) कटे सिरों को नीचे की ओर करना
(c) मोड़कर फंसा देना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. किस प्रदेश में बाँस से अनेक प्रकार की चीजें बनती हैं?
(a) आसाम
(b) नागालैंड
(c) मणिपुर
(d) उत्तराखंड
► (b) नागालैंड

7. जादूगर चंगकीचंगलनबा की मौत के छठे दिन कब्र को खोदने पर क्या निकला ?
(a) बॉस की टोकरियाँ
(b) कई सारे डिजायन
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (c) उपरोक्त दोनों

8. बाँस इक्ट्ठा करने का सही वक्त क्या है ?
(a) जुलाई से अक्टूबर
(b) नवंबर से जनवरी
(c) फरवरी से अप्रैल
(d) मई से जून
► (a) जुलाई से अक्टूबर

9. बूढ़ा बाँस कैसा हो जाता है ?
(a) कोमल
(b) सख्त
(c) टेढ़ा
(d) कठोर
► (b) सख्त

10. बाँस काटने वाले चाकू को क्या कहते हैं ?
(a) माओ
(b) दाओ
(c) हाओ
(d) काओ
► (b) दाओ

11. टोकरी बनाने से पहले पच्चियों का क्या बनाना बहुत जरूरी है ?
(a) रंगीन
(b) चिकना
(c) खुरदरा
(d) चौकोर
► (b) चिकना

12. बाँस की खुपच्चियों को बाँधने पर कैसा आकार हो जाता है ?
(a) बेलनाकार
(b) आयताकार
(c) शंकु
(d) शंभु
► (c) शंकु

13. शंकु का ऊपरी सिरा कैसा होता है ?
(a) गोलाकार
(b) चौरस
(c) त्रिकोण
(d) अंडाकार
► (d) अंडाकार

14. किस की कलाकारी के बिना खपच्चियों की मोटाई बराबर बनाए रखना आसान नहीं है ?
(a) हाथों की
(b) पैरों की
(c) दिमाग की
(d) बाँस की
► (a) हाथों की

15. पतली खपच्चियाँ कैसी होती है ?
(a) सख्त
(b) लचीली 
(c) नरम
(d) मुलायम
► (b) लचीली 

16. बाँस को काटने वाला चाकू किस तरह का होता है ?
(a) चौड़े
(b) चाँद जैसे
(c) फाल वाले
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
Previous Post Next Post