MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 8 ऐसे-ऐसे Vasant
Here we are providing MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 8 ऐसे-ऐसे Vasant with answers will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. With the help of the given MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams.
Chapter 8 ऐसे-ऐसे Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. These one mark questions are very important in improving good score in exams.
Chapter 8 ऐसे-ऐसे Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. डॉक्टर को बुलाने के बाद डॉसाहब कितने समय में आते हैं ?
(a) पाँच मिनट में
(b) दस मिनट में
(c) पन्द्रह मिनट में
(d) बीस मिनट में
► (a) पाँच मिनट में
2. ‘ऐसे - ऐसे' एकांकी के लेखक का क्या नाम है ?
(a) कृष्णा सोबती
(b) विष्णु प्रभाकर
(c) प्रेमचन्द
(d) गुणाकर मुले
► (b) विष्णु प्रभाकर
3. वैद्यय जी ने मोहन की नाड़ी देखकर किस का प्रकोप बताया ?
(a) वात का
(b) पित्त का
(c) गर्मी का
(d) कब्ज़ का
► (a) वात का
4. 'पुचकारकर' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) डरकर
(b) प्यार से
(c) हंसकर
(d) उपरोक्त सभी
► (b) प्यार से
5. किसके बिना क्लास में रौनक नहीं रहेगी ?
(a) माधव के बिना
(b) मोहन के बिना
(c) केशव के बिना
(d) मास्टर के बिना
► (b) मोहन के बिना
6. कमरे का एक दरवाजा किस तरफ खुलता है ?
(a) बरामदे में
(b) कमरे के अन्दर
(c) रसोईघर में
(d) उपरोक्त सभी
► (a) बरामदे में
7. मोहन ने कौन - सी बीमारी का बहाना बनाया ?
(a) सिर दर्द की
(b) बुखार की
(c) पेट दर्द की
(d) पैर दर्द की
► (c) पेट दर्द की
8. "ऐसे - ऐसे' एकांकी में मोहन की असली बीमारी किसने समझी ?
(a) पिता जी ने
(b) मास्टर जी ने
(c) डॉक्टर ने
(d) वैद्य जी ने
► (b) मास्टर जी ने
9. मोहन का ‘ऐसे-ऐसे ठीक करने के लिए व वैदय जी क्या देते हैं ?
(a) दवाई की पुड़िया
(b) दूध
(c) पानी
(d) चाय
► (a) दवाई की पुड़िया
10. 'छबीली' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) सुंदर स्त्री
(b) स्त्री
(c) रूप
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) सुंदर स्त्री
11. मास्टर जी ने मोहन को कितने दिनों की छुट्टी दी ?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
► (a) दो
12. मोहन किस कक्षा में पढता था ?
(a) दूसरी
(b) चौथी
(c) तीसरी
(d) पाँचवी
► (c) तीसरी
13. मोहन के पिता के हाथ से क्या गिर गया ?
(a) दवा की शीशी
(b) टेलीफोन
(c) पानी का गिलास
(d) दूध का गिलास
► (a) दवा की शीशी
14. मोहन ने ऐसे - ऐसे बीमारी का बहाना क्यों बनाया ?
(a) पिता ने उसे आँस था।
(b) माँ ने उसे डाँटा था।
(c) उसने स्कूल का काम नहीं किया था।
(d) उसने गोलगप्पे और समोसे खा लिए थे।
► (c) उसने स्कूल का काम नहीं किया था।
15. डॉक्टर की किस बात को सुनकर माँ काँप जाती है ?
(a) पेट में दर्द
(b) पेट-में-कम्ज
(c) पेट में फोड़ा
(d) पेट में कफ
► (c) पेट में फोड़ा
16. वैद्य के अनुसार ऐसे-ऐसे कैसे भागेगा ?
(a) गधे के सिर के सींग के समान
(b) जहाज के समान
(c) बस के समान
(d) रथ के समान
► (a) गधे के सिर के सींग के समान