MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 5 अक्षरों का महत्व Vasant
You will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 5 अक्षरों का महत्व Vasant with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. With the help of the given MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation.
Chapter 5 अक्षरों का महत्व Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will assist you in scoring better marks in the exams. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.
Chapter 5 अक्षरों का महत्व Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. अक्षरों से क्या बना है ?
(a) कौमें
(b) इतिहास
(c) लिपियाँ
(d) देशो के समूह
► (c) लिपियाँ
2. पुराने ज़माने के लोग अक्षरों की खोज __ करने वाला किसे मानते थे ?
(a) मानव को
(b) समाज को
(c) ईश्वर को
(d) सूर्य को
► (c) ईश्वर को
3. चित्रों के द्वारा क्या व्यक्त किया जाता है ?
(a) भाषा
(b) शब्द
(c) भाव
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) भाषा
4. यदि आदमी अक्षरों की खोज न करता तो क्या होता ?
(a) हम हतिहास को न जान पाते
(b) हम हतिहास को जान-पाले
(c) हम सभ्य होते
(d) उपरोक्त सभी
► (a) हम हतिहास को न जान पाते
5. कितने सालों में मानव जाति का तेजी से विकास हुआ ?
(a) 2 हजार
(b) 5 हजार
(c) 6 हजार
(d) 8 हजार
► (c) 6 हजार
6. अक्षरों की खोज के बाद तेज़ी से किसका विकास हुआ ?
(a) देश का
(b) कौम का
(c) धर्म का
(d) मानव का
► (d) मानव का
7. कितने समय से हम अक्षरों को जानते हैं ?
(a) आदि काल से
(b) अनादि काल से
(c) मध्य काल से
(d) वर्तमान काल से
► (b) अनादि काल से
8. निबंध में नए युग की शुरुआत कैसे हुई ?
(a) अक्षरों की खोज से
(b) आग की खोज से
(c) पानी की बोज के
(d) उपरोक्त सभी
► (a) अक्षरों की खोज से
9. 'चहुँ' शब्द का अर्थ क्या है ?
(a) चारों ओर
(b) दो ओर
(c) तीन ओर
(d) उपरोक्त सभी
► (a) चारों ओर
10. पहले आदमी किस से बने हुए औजार इस्तेमाल करता था ?
(a) लकड़ी से
(b) पत्थर से
(c) लोहे से
(d) तांबे से
► (b) पत्थर से
11. अक्षरों की खोज से पहले के काल को क्या कहते हैं ?
(a) वर्तमान काल
(b) भविष्य काल
(c) प्रागैतिहासिक काल
(d) उपरोक्त सभी
► (c) प्रागैतिहासिक काल
12. 'अक्षरों का महत्व' निबंध के लेखक कौन हैं ?
(a) गुणाकार मुले
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) विष्णु प्रभाकर
(d) कृष्णा सोबती
► (a) गुणाकार मुले
13. आने वाली पीढ़ी किस पीढ़ी के ज्ञान का उपयोग करती है ?
(a) पुरानी पीढ़ी के
(b) भावी पीढ़ी के
(c) मध्ययुगीन पीढ़ी का
(d) आधुनिक पीढ़ी का
► (a) पुरानी पीढ़ी के
14. अक्षरों का महत्व निबंध में वृत के चारों और किरणों की योतक रेखाएँ खींचने पर कौन सा चित्र बन जाता था?
(a) सूर्य का
(b) चाँद का
(c) पानी का
(d) उपरोक्त सभी
► (a) सूर्य का
15. आदमी ने सबसे पहले अपने भाव कैसे व्यक्त किये थे ?
(a) चित्रों के द्वारा
(b) भाव द्वारा
(c) लिखकर
(d) बोलकर
► (a) चित्रों के द्वारा
16. प्रागैतिहासिक शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(a) इतिहास के पल का काल
(b) इतिहास के पहले का काल
(c) इतिहास के बाद का काल
(d) इतिहास से अगला काल
► (b) इतिहास के पहले का काल
17. मनुष्य ने इस धरती पर कितने साल पहले जन्म लिया था ?
(a) कोई पाँच लाख साल
(b) कोई एक लाख साल
(c) कोई-दो साख साल
(d) कोई-दस लाख साल
► (a) कोई पाँच लाख साल
18. पुस्तक तथा समाचार पत्र का मूल रूप क्या है ?
(a) अक्षर
(b) अखबार
(c) कहानी
(d) घटना
► (a) अक्षर