MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 1 अवधपुरी में राम Bal Ram Katha
Here you will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 1 अवधपुरी में राम Bal Ram Katha with answers will get to familiarize with the questions appear in the exams. Through the help of MCQs questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha, you will come up with a plan that works. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.
Chapter 1 अवधपुरी में राम Bal Ram Katha Hindi MCQ Questions with answers online test can give you extra practice when it comes time to write a final exam. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.
Chapter 1 अवधपुरी में राम Bal Ram Katha MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. अवध किस नदी के तट पर स्थित था ?
(a) गंगा नदी
(b) सरयू नदी
(c) घाघरा नदी
(d) यमुना नदी
► (b) सरयू नदी
2. राजा दशरथ किस महाराज के पुत्र थे?
(a) राजा हर्षवर्धन
(b) राजा चंद्रपाल
(c) राजा अज
(d) राजा कृष्णदेवराय
► (c) राजा अज
3. वन में जाने की सूचना सबसे पहले कौन-सी माता को दी गई ?
(a) सुमित्रा
(b) सुलोचना
(c) कैकेयी
(d) कौशल्या
► (d) कौशल्या
4. राजा दशरथ की कितनी रानियाँ थी?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह
► (a) तीन
5. अयोध्या किस राज्य की राजधानी थी ?
(a) मिथिला
(b) कौशल
(c) विदेह
(d) केकसराज
► (b) कौशल
6. महाराजा दशरथ के कुल-गुरु का क्या नाम था ?
(a) महर्षि विश्वामित्र
(b) महर्षि वाल्मीकि
(c) महर्षि वशिष्ठ
(d) महर्षि सूर्यवंशी
► (c) महर्षि वशिष्ठ
7. संतान की प्राप्ति के लिए महाराजा दशरथ ने कौन-सा यज्ञ करवाया ?
(a) अश्वमेघ यज
(b) पुत्रेष्टि यज्ञ
(c) पुत्र यज्ञ
(d) उपरोक्त सभी
► (b) पुत्रेष्टि यज्ञ
8. पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करवाने वाले तपस्वी का क्या नाम था ?
(a) महर्षि विश्वामित्र
(b) महर्षि वाल्मीकि
(c) शृंगऋषि
(d) महर्षि वशिष्ठ
► (c) शृंगऋषि
9. महाराजा दशरथ कैसे शासक थे ?
(a) न्यायप्रिय
(b) यशस्वी
(c) कुशलयोद्धा
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
10. यज्ञ में अंतिम आहुति किसने डाली थी ?
(a) कौशल्या
(b) कैकेयी
(c) सुमित्रा
(d) राजा दशरथ
► (d) राजा दशरथ
11. महर्षि विश्वामित्र राम को लेने क्यों आए थे?
(a) अपने पास रखने के लिए
(b) राम को शिक्षा देने के लिए
(c) अपने अनुष्ठान को पूरा करने के लिए
(d) किसी अन्य कार्य के लिए
► (c) अपने अनुष्ठान को पूरा करने के लिए
12. रानी सुमित्रा के पुत्रों के नाम बताओ ?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) शत्रुध्न
(d) लक्ष्मण और शत्रुघ्न दोनों
► (d) लक्ष्मण और शत्रुघ्न दोनों
13. महर्षि विश्वामित्र का यज्ञ कितने दिन में संपन्न हुआ था ?
(a) एक दिन
(b) पाँच दिन
(c) बीस दिन
(d) दस दिन
► (d) दस दिन
14. खेलकूद में लक्ष्मण प्रायः किसके साथ रहते थे ?
(a) राम
(b) मस्त
(c) शत्रुघ्न
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) राम
15. राजा दशरथ से महर्षि विश्वामित्र ने क्या आग्रह किया ?
(a) रामको वन भेजा जाए
(b) लक्ष्मण को वन भेजा जाए
(c) राम और लक्ष्मण को वन भेजा जाए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) लक्ष्मण को वन भेजा जाए