MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 चाँद से थोड़ी सी गप्पें Vasant

Here you will get MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 चाँद से थोड़ी सी गप्पें Vasant with answers will align students in right direction and think with more clarity. MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant are easier to answer if you prepare well for them and can get better at the board exams. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

Chapter 4 चाँद से थोड़ी सी गप्पें  Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 चाँद से थोड़ी सी गप्पें Vasant

Chapter 4 चाँद से थोड़ी सी गप्पें Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. चाँद ने क्या पहना हुआ है ?
(a) कपड़े
(b) वायु
(c) आकाश
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) आकाश

2. 'चाँद से थोड़ी सी-गप्पें' के कवि का क्या नाम है ?
(a) रघुवीर सहाय
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) केदारनाथ अग्रवाल
(d) शमशेर बहादुर सिंह
► (d) शमशेर बहादुर सिंह

3. लड़की को चाँद कैसा नजर आता है ?
(a) गोल नजर आता है
(b) तिरछा नजर आता है
(c) सीधा नजर आता है
(d) उपरोक्त सभी
► (b) तिरछा नजर आता है

4. किसका मर्ज ठीक होने में नहीं आता
(a) सूर्य का
(b) पीपल का
(c) लोगों का
(d) चाँद का
► (d) चाँद का

5. कवि के अनुसार चाँद कैसा नजर आता है ?
(a) गोल
(b) आधा
(c) तिरछा
(d) पूरा
► (a) गोल

6. 'सिम्त' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) दिशा
(b) मुस्कान
(c) तनिक
(d) थोड़ा
► (a) दिशा

7. आपको बीमारी है, इस पंक्ति के अनुसार बीमारी किसको है?
(a) कवि को
(b) छात्रों को
(c) चाँद को
(d) आकाश को
► (c) चाँद को

8. प्रस्तुत कविता में किसकी कल्पनाओं का वर्णन किया गया है ?
(a) कवि की
(b) बालिका की
(c) स्त्री की
(d) बड़े लड़के की
► (b) बालिका की

9. बालिका के अनुसार चाँद ने बालिका को निरा क्या समझा है ?
(a) चालाक
(b) बुद्धू
(c) स्वस्थ
(d) बीमार
► (b) बुद्धू

10. चाँद अपनी पोशाक को कहाँ फैलाए हुए है ?
(a) लड़की के घर पर
(b) चारों दिशाओं में
(c) भारतवर्ष में
(d) संपूर्ण विश्व में
► (b) चारों दिशाओं में

11. कवि ने गोरा-चिट्टा किसे कहा है ?
(a) चाँद को
(b) स्वयं को
(c) सूर्य को
(d) आकाश को
► (a) चाँद को

12. चाँद को क्या बीमारी है ?
(a) तपेदिक की
(b) पीलिया की
(c) घटने-बढ़ने की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) घटने-बढ़ने की

13. बालिका के अनुसार कौन घटता-बढ़ता रहता है ?
(a) सूर्य
(b) तास
(c) चाँद
(d) पृथ्वी
► (c) चाँद

14. किस तिथि को चाँद गोल-मटोल (पूर्ण) दिखाई देता है ?
(a) अष्टमी को
(b) तृतीय को
(c) पूर्णिमा को
(d) द्वितीय को
► (c) पूर्णिमा को

15. चाँद का वस्त्र किससे जड़ा हुआ है ?
(a) तारों से
(b) मोतियों से
(c) फूलों से
(d) बेलों से
► (a) तारों से
Previous Post Next Post