MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 5 चित्रकूट में भरत Bal Ram Katha
You will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 चित्रकूट में भरत Bal Ram Katha with answers will know how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. With the help of the given MCQs questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. You will learn about the different types of questions that can be formed from a particular concept.
Chapter 5 चित्रकूट में भरत Bal Ram Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will encourage to learn more topics and make the learning more fun. MCQ Questions are easier to answer if you prepare well for them and can get better at the exams.
Chapter 5 चित्रकूट में भरत Bal Ram Katha MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. भरत को किससे अपने पिता के देहांत का पता चला था ?
(a) महर्षि वशिष्ठ से
(b) माता कैकेयी से
(c) मंथरा से
(d) माता कौशल्या से
► (b) माता कैकेयी से
2. भरत का ननिहाल कहाँ था ?
(a) मिथिला में
(b) कौशल में
(c) केकयराज में
(d) अवधपुरी में
► (c) केकयराज में
3. भरत ने ननिहाल में क्या देखा था ?
(a) बुरा सपना
(b) दशरथ की मृत्यु
(c) दादी को
(d) माँ को
► (a) बुरा सपना
4. भरत ने किसको अपराधिनी कहा था ?
(a) माता कौशल्या को
(b) माता कैकेयी को
(c) माता सुमित्रा को
(d) मंथरा को
► (b) माता कैकेयी को
5. शत्रुघ्न किसके बाल पकड़कर भरत के सामने लाए थे ?
(a) कैकेयी के
(b) सुमित्रा के
(c) मंथरा के
(d) सुलोचना के
► (c) मंथरा के
6. शत्रुघ्न किसे मारने के लिए दौड़े ?
(a) कैकयी को
(b) सुमंत्र को
(c) मंथरा को
(d) सुमित्रा को
► (c) मंथरा को
7. भरत के साथ कौन-सी सेना गई थी ?
(a) पैदल
(b) रथ
(c) घुड़सवार
(d) चतुरंगिणी
► (d) चतुरंगिणी
8. शृंगवेरपुर में भरत का नेतृत्व किसने किया ?
(a) राम ने
(b) निषादराज गुह ने
(c) सैनिकों ने
(d) लक्ष्मण ने
► (b) निषादराज गुह ने
9. चित्रकूट पर्वत पर किसका आश्रम था ?
(a) महर्षि वशिष्ठ का
(b) महर्षि भरद्वाज का
(c) महर्षि विश्वामित्र का
(d) महर्षि वाल्मीकि का
► (b) महर्षि भरद्वाज का
10. भरत किससे लिपटकर बच्चों की तरह बिलखकर रोने लगे थे ?
(a) सुमित्रा में
(b) कौशल्या से
(c) कैकेयी से
(d) सुलोचना से
► (b) कौशल्या से
11. राज-काज चलाने के लिए भरत ने राम से क्या माँगा था ?
(a) आशीर्वाद
(b) खड़ाऊँ
(c) राम-धनुष
(d) अस्त्र-शस्त्र
► (b) खड़ाऊँ
12. राम ने पर्णकुटी कहाँ पर बनाई थी ?
(a) चित्रकूट पर्वत पर
(b) हिमालय पर
(c) सुंदर-वन में
(d) गंगा नदी के तट पर
► (a) चित्रकूट पर्वत पर
13. महर्षि वशिष्ठ का अयोध्या का राज संभालने का आग्रह किसने अस्वीकार कर दिया था ?
(a) शत्रुघ्न ने
(b) भरत ने
(c) लक्ष्मण ने
(d) माता कौशल्या ने
► (b) भरत ने
14. राम की चरण पादुकाओं को किस पर रखकर अयोध्या ले जाया गया था ?
(a) हाथी पर
(b) घोड़े पर
(c) रथ पर
(d) नाव पर
► (a) हाथी पर
15. सीता को किस देश में देखकर माताएँ दुःखी हुई ?
(a) राजसी
(b) विरांगना
(c) गृहिणी
(d) तपस्विनी
► (d) तपस्विनी
16. गंगा पार करने के लिए कितनी नाव जुटा दी गई थी ?
(a) 200 नाव
(b) 100 नाव
(c) 500 नाव
(d) 50 नाव
► (c) 500 नाव